Shark Tank India 2: आखिरकार बिजनेस की दुनिया के शार्क्स वापस लौट आये हैं। टेलीविजन के रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। जिसके बाद अब शार्क टैंक सीजन 2 भी अपनी धमाकेदार वापसी के साथ आ गया है। सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर इस शो को बहुत प्यार मिला। दरअसल इस शो में जिनके पास भी बिजनेस आइडिया होता है या जो अपना स्टार्टअप कर रहे हैं या करना चाहते हैं, वह इस शो में आकर अपने आइडियाज शेयर करते हैं और जिसका भी आइडिया शार्क को पसंद आता है,वह उसमें इन्वेस्ट करते हैं। शार्क टैंक सीजन 2 ने नये साल में दस्तक दे दी है। शो में बहुत सारे एंटरप्रेन्योर इस शो के जरिए अपने बिजनेस आइडिया लेकर आएंगे। शार्क टैंक का पहला सीजन सुपर हिट रहा और शो ने काफी ज्यादा सुर्खिया बटोरी।
Shark Tank India 2: शो में इन कंटेस्टेंट ने किया जज को इम्प्रेस
इस बार शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के पहले एपिसोड में फूलों का बिजनेस लेकर 2 लड़कियां आई जिनका आइडिया शार्क को पंसद आया और वह उनसे काफी इम्प्रेस हुए। इसके बाद दार्जिलिंग टी का बिजनेस लेकर 2 लड़के आये उनसे भी जज काफी खुश हुए। शार्क टैंक सीजन 2 में ऐसे कंटेस्टेंट भी आये जो अपना पूरा बिजनेस खो चुके थे। लेकिन फिर से खड़े हुए और आज शार्क्स के सामने हैं। शो में आगे ऐसे और भी कई बिजनेस आइडिया लेकर और भी कंटेस्टेंट आएंगे और कितने अपने बिजनेस से जजेस को इम्प्रेस कर पाते हैं यह तो शो में ही पता चलेगा। जैसा कि शो की शुरुआत में ही बताया गया था कि अब इंडिया बिजनेस की सही वेल्यू को समझेगा। इस शो के जरिए अब लोग अपने बिजनेस के बारे में और अच्छे से रिसर्च कर पाएंगे।
अश्नीर ग्रोवर को वापस बुलाने की मांग की गयी
इस बार शार्क टैंक सीजन 2 में एक और जज की एंट्री हुई है। शो में बोट कंपनी के को-फिउंडर अमन गुप्ता, लैंस कार्ड के को-फिउंडर पीयूष बंसल, शुगर की को-फिउंडर विनीता सिंह, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ नमिता थापर, शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल और कार देखो के फाउंडर अमित जैन शामिल होंगे। इस बार शो में गजल और अश्नीर ग्रोवर शामिल नहीं हो रहे हैं। पहले सीजन में सभी जजों ने करीब 67 बिजनेस 42 करोड़ का निवेश किया था। लेकिन अब सीजन 2 में कितने एंटरप्रेन्योर के बिजनेस आइडिया को उड़ान मिलती है यह तो शो में ही पता चलेगा। दर्शक अश्नीर ग्रोवर को वापस बुलाने की मांग कर रहे हैं ।
