Hardik Kothiya, the new judge of Shark Tank India, is a young entrepreneur who built a business worth 7,000 crore INR by the age of 31
Hardik Kothiya, the new judge of Shark Tank India, is a young entrepreneur who built a business worth 7,000 crore INR by the age of 31

Summary: कौन हैं हार्दिक कोठिया, 7,000 करोड़ के बिजनेस वाले शार्क टैंक इंडिया के नए जज

हार्दिक कोठिया शार्क टैंक इंडिया के नए जज हैं। सिर्फ 31 साल की उम्र में उन्होंने अपना बिजनेस इतना बड़ा बनाया है कि इसकी कीमत 7,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

Shark Tank New Judge Hardik Kothiyaशार्क टैंक इंडिया का पांचवा सीजन 5 जनवरी से सोनी टीवी पर ऑन एयर हो गया है। इस बार शो में पुराने जज  विराज बहल, कुणाल बहल, अमित जैन, रितेश अग्रवाल, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनिता सिंह और अनुपम मित्तल के साथ-साथ पांच नए जज भी शामिल हुए। लेकिन इस बार का सबसे चौंकाने वाला फैक्ट है नए जज की कम उम्र और बड़ी कामयाबी। सिर्फ 31 साल की उम्र में उन्होंने 8 साल के भीतर 7000 करोड़ का बिजनेस खड़ा कर दिया है। ये नए जज हैं रेज़ॉन सोलर के फाउंडर और MD हार्दिक कोठिया, जिनका नेटवर्थ पुराने और नए जजों को भी पीछे छोड़ देता है। तो चलिए जानते हैं हार्दिक कोठिया कौन है और उनकी उपलब्धियां क्या-क्या है।

हार्दिक कोठिया का जन्म 1994 में सूरत, गुजरात में एक व्यवसायी परिवार में हुआ। बचपन से ही उन्हें बिजनेस और व्यापार की समझ मिली, क्योंकि उनके परिवार में लोग कारोबार से जुड़े थे। यही कारण है कि उन्होंने छोटे उम्र से ही बिजनेस के तरीके और काम करने का तरीका समझना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। यह पढ़ाई उनके लिए बहुत मददगार साबित हुई क्योंकि इससे उन्हें अपने बिजनेस को सही डायरेक्शन में बढ़ाने में हेल्प मिली।

2017 में हार्दिक कोठिया और उनके साथी चिराग नकरानी ने मिलकर Rayzon Solar की शुरुआत की थी। शुरू में यह एक छोटी कंपनी थी, लेकिन हार्दिक की मेहनत और दूरदर्शी सोच ने इसे सिर्फ 8 साल में भारत की टॉप 5 सोलर कंपनियों में बदल दिया। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी को और मजबूत बनाने के लिए CSK और गुजरात टाइटन्स जैसी IPL टीमों के साथ पार्टनरशिप भी की है।

हार्दिक कोठिया ने अपनी कम उम्र में ही बहुत बड़ी सफलता पाई है। सिर्फ 31 साल की उम्र में उन्हें Hurun India U35 List 2025 में सबसे युवा उद्यमी के रूप में चुना गया। उनकी कुल संपत्ति लगभग 3,970 करोड़ रुपये बताई जाती है, जिससे वह Shark Tank India Season 5 के सबसे अमीर शार्क बन गए हैं।

31 साल की उम्र में हार्दिक कोठिया ने अपना नाम देश के यंगेस्ट बिलिनेयर की लिस्ट में दर्ज करा लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उनका नेटवर्थ 3,970 करोड़ रुपये है, लेकिन उनके बिजनेस की असली वैल्यू करीब 7,000 करोड़ रुपये मानी जाती है। यही वजह है कि शार्क टैंक इंडिया में अब तक का सबसे अमीर जज हार्दिक कोठिया ही हैं।

शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन 2021 में आया था और तभी से यह युवाओं और स्टार्टअप फाउंडर्स के लिए एक बड़ा मंच बन गया है। पहले सीजन में ही 700 से ज्यादा डील्स पूरी हुई थीं। अब पांचवे सीजन में शो को और बड़े स्तर पर ले जाया जा रहा है, जहां नए शार्क्स, ताजगी भरे आइडियाज और बड़ी फंडिंग देखने को मिलेगी।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...