कैसा रहा है जज अनुपम मित्तल के जीवन का सफर, यहां जानिए: Shark Tank 2 Judge
Anupam Mittal Life Journey

shaadi.com के अनुपम मित्तल के बारे में जानिए

शार्क टैंक के जजेज में से एक अनुपम मित्तल जो shaadi.com के सीईओ हैं, हम यहां उनके बारे में जानेंगे कि कैसे उन्होने अपने जीवन में बिजनेस के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की।

Shark Tank 2 Judge: भारतीय टेलिविजन की दुनिया में बिजनेस मॉडल को लेकर बनाया गया शो शार्क टैंक के पहले सीजन की उपलब्धि के बाद अब शार्क टैंक दूसरे सीजन के साथ स्क्रीन पर नज़र आने लगा है। यह एक ऐसा शो हैं जो देश के छोटे छोटे इलाकों से आए हुए नए बिजनेस मॉडल को तलाशता हैं और व्यापार को नई दिशा देता है। इस शो में देश के कोने-कोने से लोग आकर भाग लेते है और अपने बिजनेस आइडिया को देश के सामने पेश करते है।

पहले सीजन में उपलब्धि के बाद अब दूसरे सीजन का भी आगाज हो गया है। इस सीजन में भी बड़ी बड़ी कंपनियों के मालिक जज रहेंगे। इन्हीं जजों में से एक अनुपम मित्तल जो shaadi.com के सीईओ हैं, उनके बारे में जानेंगे कि कैसे उन्होने अपने जीवन में बिजनेस के क्षेत्र में सफलता प्राप्त की।

अनुपम मित्तल का जन्म 23 दिसम्बर 1974 में मुंबई में हुआ था। Shaadi.com के संस्थापक के रूप में अनुपम मित्तल को पहचान मिली थी। वे रियल स्टेट प्लैटफ़ार्म Makaan.com के संस्थापक भी हैं। इसी के साथ ही टीवी के फ़ेमस बिजनेस शो शार्क टैंक के जज भी हैं। अनुपम मित्तल ने अपनी एमबीए की पढ़ाई अमेरिका से पूरी की थी।

Shark Tank 2 Judge: ऐसे की Shaadi.com की शुरूआत

वैसे तो अनुपम बिजनेस फ़ैमिली से आते है लेकिन उनके दिमाग में Shaadi.com की स्थापना करने का ख्याल तब आया जब एक बार वो अपने पिता के साथ ऑफिस में बैठे हुए थे। एक पंडित उनकी शादी के लिए प्रस्ताव लेकर आया,  तभी उन्होने सोचा कि कैसे शादी के लिए पंडित घर घर जाकर शादी का प्रस्ताव रखता है और ये प्रक्रिया काफी मुश्किल होती है। ऐसे में क्यों न इसे आसान बनाया जाये और इस तरह अनुपम मित्तल ने 1997 में Sagai.com की स्थापना की।

उन्होने अपनी इस वेबसाइट को बेस्ट मेटरीमोनियल वैबसाइट बनाने के लिए हर तरह के प्रयास किए और एक सफल वैबसाइट बनाने में कामयाब भी हो गए। साल 1999 में उन्होने Sagai.com का नाम बदलकर  Shaadi.com रख दिया।

OLA कंपनी के भी शेयर होल्डर हैं

अनुपम मित्तल OLA कंपनी के शेयर होल्डर हैं। आज से 11 साल पहले जब OLA की शुरूआत हुई थी, कंपनी की लोकप्रियता को देखते हुए उन्होने इसमें 1 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए थे जिसके बाद से वो कंपनी के शेयर होल्डर हैं। अनुपम के पास OLA कैब्स के 2% शेयर है।

फिल्मों में भी किया निवेश

20 दिसम्बर 2021 से शुरु हुए भारतीय टीवी बिजनेस शो शार्क टैंक इंडिया में एक निवेशक और जज हैं। व्यवसाय के साथ-साथ, अनुपम ने बॉलीवुड फिल्मों में भी निवेश किया है और फिल्म फ्लेवर और 99 के निर्माता भी हैं। शार्क टैंक के पिछले सीजन के साथ साथ नए सीजन में भी अनुपम मित्तल जज के रूप में नज़र आएंगे।       

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...