अनुपम मित्तल से लेकर अशनीर ग्रोवर तक, जानिए इनके पास है कौन-सी डिग्री: Shark Tank India Judge
Shark Tank India Judge's Degree

शो के शार्क के पास कौन सी डिग्री है यहां जानिए

आपके एक सवाल आया होगा कि शाो के जजेस ने आखिर उन्होंने पढ़ाई क्या की है। उनके पास डिग्री कौन सी है? तो चलिए इस लेख में आपको बताते हैं कि किस शार्क के पास कौन-सी डिग्री है।

Shark Tank India Judge: शार्क टैंक इंडिया टेलीविजन पर सबसे चर्चित शो में से एक बन गया है। शार्क टैंक इंडिया का पहला सीजन काफी हिट रहा था। अब इस साल जनवरी में शुरू हुआ इस शो का सीजन 2 भी लोगों का दिल जीत रहा है। रियलिटी शो में एंटरप्रेन्योर्स शार्क की टीम के सामने अपने व्यवसाय मॉडल पेश करते हैं और उचित निवेश पाते हैं। शो के पहले और दूसरे सीजन में कई बड़े दिग्गज इस शो का हिस्सा रहे हैं। लेंसकार्ट के पीयूष बंसल, शादी डॉट कॉम के अनुपम मित्तल से लेकर शो के पहले सीजन को जज कर चुके भारत पे के अशनीर ग्रोवर जैसे शख्सियतों के खुद के करियर की एक यात्रा रही है जो कि काफी प्रेरणादायक है।

इन सभी दिग्गजों को देखकर मन में तो आपके एक सवाल आया होगा कि आखिर उन्होंने पढ़ाई क्या की है। उनके पास डिग्री कौन सी है? तो चलिए इस लेख में आपको बताते हैं कि किस शार्क के पास कौन-सी डिग्री है।

Shark Tank India Judge: अनुपम मित्तल

हम सभी ने शादी की वेबसाइट Shaadi.com के बारे में तो सुना ही होगा। शादी.कॉम और पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की। उसके बाद उन्होंने बोस्टन कॉलेज,यूएसए से ऑपरेशंस एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट में एमबीए किया है।

अमन गुप्ता

अमन गुप्ता बोट के को-फाउंडर और सीएमओ हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.कॉम में स्नातक की डिग्री ली। इसके साथ ही उन्होंने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री भी ली। अमन ने सीए की परीक्षा पास की है और फाइनेंस और स्ट्रैटेजी में एमबीए भी किया है।

विनीता सिंह

शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनीता सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की है। इसके बाद विनीता ने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और आईआईएम अहमदाबाद से पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री ली।

नमिता थापर

नमिता थापर एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पुणे में पूरी की। नमिता ने आईसीएआई से चार्टर्ड एकाउंटेंट की डिग्री पूरी की है और उन्होंने ड्यूक के फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री भी हासिल की है।

अश्नीर ग्रोवर

भारत पे के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक रहे अश्नीर ग्रोवर ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री ली है। बाद में उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया।

पीयूष बंसल

लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल ने मैकगिल यूनिवर्सिटी, कनाडा से ग्रेजुएशन किया है। भारत लौटने के बाद पीयूष ने आईआईएम बैंगलोर से एंटरप्रेन्योरशिप में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की है।

ग़ज़ल अलघ

मामाअर्थ के सह-संस्थापक और प्रमुख ग़ज़ल अलघ ने अपनी स्कूली शिक्षा गुड़गांव में पूरी की। उसके बाद उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से स्नातक किया और बाद में ग़ज़ल कला में गहन पाठ्यक्रमों के लिए न्यूयॉर्क कला अकादमी चली गई।

Leave a comment