Political Movie 2023: बॉलीवुड में देशप्रेम और महान व्यक्तियों पर फिल्में बनती ही रहती हैं। देश में आजादी और उसके बाद हुए घटनाक्रमों पर आधारित फिल्में दर्शकों को भाती भी हैं। क्योंकि जो किस्से हम बचपन से सुनते और पढ़ते आए हैं उन्हें फिल्मों के सहारे जीने और उनसे जुड़ने का मौका सिनेमा के जरिए मिल जाता है। हाल ही में रिलीज हुई ‘गांधी गोडसे-एक युध्द’ भी दर्शकों को भा रही है। इसके पहले भी कई भारतीय राजनेताओं की रियल लाइफ पर आधारित फिल्में बन चुकी हैं। वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हों या तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर फिल्में बन चुकी हैं। कई कलाकारों ने तो इन किरदारों को पर्दे पर जैसे जीवंत ही कर दिया। एक बार फिर बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार इंदिरा गांधी, अटल बिहारी बाजपेई और वीर सावरकर के किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इन फिल्मों के जरिए अतीत उन पहलुओं को पर्दे पर उतारने की कोशिश होगी जिन्हें हमने सुना और पढ़ा है। ऐसे भी कई तथ्य सामने लाने की कोशिश होगी जिनके बारे में किसी को जानकारी न हो। बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार पंकज त्रिपाठी, कंगना रनौत और रणदीप हुड्डा इन राजनेताओं के किरदारों में नजर आएंगे। ये तीनों कलाकार अभिनय के धनी हैं देखते हैं कि इन राजनेताओं के किरदार में कौन कितना खरा उतरेगा। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड के ये सितारे आखिर किन किरदारों को निभाने वाले हैं।
Political Movie 2023: अटल बिहारी के किरदार में पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड का वो नाम जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में पंकज त्रिपाठी अटल जी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के अलग अलग पहलुओं को फिल्म में दिखाया जाएगा। एक राजनेता, एक कवि और एक प्रधानमंत्री के तौर पर उनके व्यक्तित्व और संघर्ष को पर्दे पर पेश करने की जिम्मेदारी पंकज त्रिपाठी के कंधों पर है। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है। फर्स्ट लुक को देखकर तो यही लग रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार के लिए पंकज त्रिपाठी से अच्छा विकल्प और कोई नहीं हो सकता है। मेकर्स की कोशिश है कि ‘मैं अटल हूं’ नाम से बन रही इस फिल्म को 2023 में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर रिलीज किया जा सकता है।
कंगना रनौत दिखाएंगी इंदिरा गांधी का दमदार व्यक्तित्व

‘थलाइवी’ में जयललिता का किरदार निभाने के बाद एक बार फिर बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक राजनेता का किरदार निभाने को तैयार हैं। फिल्म ‘इमरजेंसी’ में वे भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं। हम सभी ने इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़े कई विवादास्पद निर्णयों के बारे में सुना है। इनमें से ही एक था देश में इमरजेंसी लागू करना। इस फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी द्वारा देश में घोषित किये आपातकाल पर ही आधारित है। कंगना ने फिल्म में अपने लुक के साथ ही फिल्म का टीजर भी रिलीज किया है। उनका लुक पोस्टर में काफी प्रभावी नजर आ रहा है। इस फिल्म की रिलीज डेट अब तक सामने नहीं आई है लेकिन 2023 में फिल्म के रिलीज होने की संभावना है।
रणदीप हुड्डा बनेंगे वीर सावरकर

रणदीप हुड्डा अपनी बेहतरीन अदाकारी से किसी भी किरदार में जान फूंक देते हैं। ‘सरबजीत’ में पाकिस्तान के जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने जी जान लगा दी थी। उस किरदार को पर्दे पर देखकर दर्शकों की रूह कांप गई थी। एक बार फिर रणदीप हुड्डा अपनी एक्टिंग के जौहर को ऐसे किरदार के रूप में दिखाएंगे जिनके बारे में हम सबने सुना तो है लेकिन ज्यादा जानते नहीं हैं। वे वीर सावरकर की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘स्वतंत्रवीर सावरकर’ के जरिए हम सावरकर के जीवन से जुड़े अनछुए पहलुओं के बारे में जान सकेंगे। इस फिल्म को सावरकर की जयंती के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्म के बारे में रणदीप का मानना है कि “कुछ कहानियां बताई जाती हैं और कुछ कहानियां जी जाती हैं।” रणदीप इस कहानी को पर्दे पर जीने के लिए पूरी जी जान से कोशिश कर रहे हैं। वीर सावरकर की क्रांतिकारी स्वभाव को पर्दे पर उकेरने के लिए वे पूरी तैयारी के साथ किरदार निभाना चाहते हैं।
