इन 5 स्मार्ट तरीकों से लिविंग रूम को करें ऑर्गनाइज़
अगर आप भी अपने लिविंग रूम को अच्छे से ऑर्गनाइज़ करके ख़ास बनाना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके 5 स्मार्ट तरीके-
Living Room Decor: घर का लिविंग रूम सबसे ख़ास होता है, क्योंकि मेहमान भी सबसे पहले यहीं आकर बैठते हैं और घर के लोग भी यहीं अपना ज्यादातर समय बिताते हैं। इसलिए लिविंग रूम को आकर्षक और खूबसूरत बनाना जरूरी है। इसके लिए इसे सही तरह से ऑर्गनाइज़ करना आना चाहिए। कई बार बहुत अच्छा सामान होने के बाद भी सही तरह से व्यवस्थित नहीं होने की वजह से पूरा लुक ही खराब हो जाता है। अगर आप भी अपने लिविंग रूम को अच्छे से ऑर्गनाइज़ करके ख़ास बनाना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके 5 स्मार्ट तरीके-
Living Room Decor: वॉल को बनाएं खूबसूरत

लिविंग रूम में आते ही सबसे पहले किसी की भी नज़र कमरे की दीवार पर ही जाती है। इसलिए इसको बहुत ही अच्छे से डेकोरेट करना चाहिए। इसके लिए आप वॉल पर कोई पेंटिंग लगा सकते हैं या फिर आजकल वॉल पेपर का भी बहुत प्रचलन है। इससे वॉल का लुक भी अच्छा आता है और पुराने दागों से भी मुक्ति मिल जाती है। बार-बार पेंट करवाने की जरूरत भी नहीं होती है। फ्लॉवर प्रिंट, नेचर डिजाइन्स, जिगजैग और लाइटनिंग वाले वॉलपेपर आपके लिविंग रूम को काफी डिफरेंट लुक देंगे। चाहें तो डिज़ाइनर मिरर भी लगवा सकते हैं।
शेल्फ और कैबिनेट

लिविंग रूम को व्यवस्थित रखने के लिए जरूरी है कि इसमें अच्छी शेल्फ और कैबिनेट लगाएं। इससे सामान इधर-उधर नहीं पड़े रहेंगे। इन शेल्फ्स में बुक्स के अलावा दूसरे जरूरी सामान और डेकोरेटिव आइटम्स भी रखें, जिससे आपके घर की खूबसूरती बहुत बढ़ जाएगी। आप वॉल यूनिट भी लगा सकते हैं। इसमें टीवी के अलावा बहुत सारा सामान आ सकता है और इससे लिविंग रूम की ख़ूबसूरती भी निखरेगी।
कॉर्नर पर भी दें ध्यान
पूरे रूम के लुक की खूबसूरती में कॉर्नर का भी बहुत महत्त्व है। इसलिए इसकी अनदेखी बिलकुल ना करें। अगर कोने खाली रहते हैं, तो लुक अधूरा सा लगता है। कॉर्नर को अच्छा-सा लुक देना बहुत ही जरूरी है। इसमें एक खूबसूरत फ्लोर लैंप रख सकते हैं। रात में यह बहुत अच्छी रोशनी देगा, जिससे पूरे लिविंग रूम में चमक आ जाएगी। यह फ्लोर लैंप पूरे कमरे को बहुत ही एस्थेटिक लुक देता है। चाहें तो लिविंग रूम के कॉर्नर को स्टडी कार्नर भी बना सकते हैं। यहां एक बुक शेल्फ लगाकर किताबों को व्यवस्थित कर रख सकते हैं।
प्लांट्स से बढ़ाएं खूबसूरती

लिविंग रूम को फ्रेश और ब्राइट लुक देने के लिए इसमें अच्छे प्लांट्स जरूर रखें। ज्यादा अच्छा लुक देने के लिए फ्लावर स्टैंड रख सकते हैं। इसमें तीन-चार प्लांट्स लगाएं। इससे आपका लिविंग रूम तो खूबसूरत होगा ही, साथ ही लिविंग रूम में हरियाली भी होगी। यह आंखों और मन दोनों को ही शांति देता है।
फैमिली फोटोग्राफ्स से सजाएं

आप अपने ड्राइंग रूम की खाली दीवार को देखकर बोर हो रहे हैं और इसे आकर्षक और ख़ास बनाना चाहते हैं, तो दीवार को फैंसी लुक देने के लिए अच्छे-अच्छे फ्रेम में फोटोग्राफ लगा सकते हैं। चाहें तो अच्छे फ्रेम में आप पूरा फैमिली ट्री बना सकते हैं, जो घर आने वाले मेहमान का सबसे पहले ध्यान खींचेगा।
तो देर किस बात की, आप भी अपने लिविंग रूम को ऑर्गनाइज़ करने के लिए हमारे बताए ये 5 स्मार्ट तरीके ट्राई करिए।
