New Home Tips
New Home Tips

नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं, तो इन 14 बातों को ध्यान ज़रूर रखें

हम में से अधिकतर लोग यह कामना करते हैं कि नए घर में हमारा प्रवेश मंगलमयी हो। लेकिन कभी-कभी हमारी छोटी से गलती की वजह से नए घर में आने के बाद काफी ज्यादा परेशानियां होनी लगती हैं।

New Home Tips: नई आशा और नए उमंग के साथ हम अपने नए घर में प्रवेश करते है, भले ही वह किराये का ही क्यों न हो। हम में से अधिकतर लोग यह कामना करते हैं कि नए घर में हमारा प्रवेश मंगलमयी हो। लेकिन कभी-कभी हमारी छोटी से गलती की वजह से नए घर में आने के बाद काफी ज्यादा परेशानियां होनी लगती हैं। ऐसे में जब भी आप नए घर में प्रवेश करें तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान ज़रूर रखें, ताकि आपको इन परेशानियों का सामना न करना पड़े। आइए जानते हैं नए घर में प्रवेश के दौरान किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

New Home Tips: गणेशजी की करें पूजा

New Home Tips and Puja
Worship Ganesh ji

हिन्दू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ऐसे में अगर आप नए घर में प्रवेश कर रहे हैं तो सर्व प्रथम भगवान गणेश की पूजा जरूर करें। भगवान गणेश शुभ-लाभ के देवता हैं, इसलिए अपने इस मंगलकारी कार्य के लिए भगवान गणेश की पूजा जरूरी है। इसके साथ ही आपको किसी योग्य पंडित की मदद से विधि-विधान से वास्तु पूजा भी कराना चाहिए। यह काफी शुभ मानी जाती है।

प्रवेश के लिए होना चाहिए एक ही द्वार

Essential checklist New Home Tips
There should be only one door to enter

वास्तु के नियमों की बात कि जाए तो घर में प्रवेश के लिए हमेशा एक ही द्वार होना चाहिए। कभी भी दो द्वार से प्रवेश करना नहीं चाहिए। अगर मुख्य द्वार उत्तर या फिर पूर्व दिशा में हो, तो यह काफी अच्छा माना जाता है।

मुख्य द्वार पर नहीं होनी चाहिए ये चीजें

Door of New Home Tips
Main Door Tips

वास्तुशास्त्र के मुताबिक, मुख्य द्वार के सामने कीचड़ से भरा गड्डा, बिजली का खंबा, बड़ा पेड़ इत्यादि नहीं होना चाहिए। इस तरह की चीजें घर में दोष को पैदा करती हैं।

बंदनवार जरूर टांगे

अगर आप नए घर में प्रवेश कर रहे हैं तो अपने मुख्य द्वार पर बंदनवार या तोरन टांगना बिल्कुल भी न भूलें। खासतौर पर आम की पत्तियों से बना बंदनवार काफी शुभ माना जाता है। हालांकि, अगर आपके आसपास आम की पत्तियां उपलब्ध नहीं है, तो आप अशोक की पत्तियों से भी बंदनवार बना सकते हैं। यह काफी शुभ होता है।

पितरों को न भूलें

New Home Tips and God
Don’t Forget God

नए घर में प्रवेश की पूजा के दौरान कभी भी अपने पितरों को न भूलें। इस दौरान पित्त के सम्मान के लिए आप उन्हें भोग लगाएं। इसके अलावा आप उनके नाम पर भोग अलग से भी रख सकते हैं। यह काफी अच्छा माना जाता है।

पहली बार किचन में बनाएं खीर

New Home Tips and food
Make kheer in the kitchen for the first time

गृह प्रवेश की पूजा के दौरान घर में सबसे पहले खीर बनाना चाहिए। खीर बनाकर भगवान को भोग जरूर लगाएं। इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में पूरे परिवार को बांटें। वास्तुशास्त्र में यह काफी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में समृद्ध बढ़ती है।

रात में घर न छोड़ें खाली

New Home Tips
Don’t leave the house empty at night

गृह प्रवेश की पूजा के बाद घर के मुखिया को रात के समय घर में ही रुकना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि पूजा वाले दिन घर को खाली या फिर बंद नहीं रखना चाहिए। यह काफी दोषपूर्ण होता है।

प्रवेश से पहले जरूर करें साफ

New Home Tips
Be sure to clean before entering

नए घर में जाले होने की संभावना काफी कम होती है, लेकिन अगर आप पहली बार घर में प्रवेश कर रहे हैं तो सबसे पहले घर के जालों को अच्छे से जरूर हटाएं। खासतौर पर घर की छत और दीवारों पर लगे जाले हटाना जरूरी होता है। इससे घर में समृद्धि आती है।

अलमारियों को साफ करना न भूलें

New Home Tips and Almirah
Don’t forget to clean the shelves

घर किराये का हो या फिर अपना, घर में प्रवेश करने से पहले अलमारियों को साफ जरूर करें। बिना साफ करें इसमें कपड़े गलती से भी न रखें। ऐसा करने से आपके कपड़े गंदे हो सकते हैं। साथ ही एलर्जी की परेशानी भी बढ़ सकती है। इसके अलावा रैक पर कपड़ों को रखने से पहले इसे अच्छी तरह जरूर कवर करें।

कोनों-कोनों की करें सफाई

लंबे समय से खाली पड़े घरों के कोनों में काफी गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में घर जब भी शिफ्ट करें, तो उसके कोनों को जरूर साफ कर लेँ। साथ ही इस दौरान घर के पंखे, खिड़की और दरवाजों की साफ-सफाई करना न भूलें। 

किचन की सफाई है जरूरी

New Home Tips for Kitchen
Kitchen Cleaning is Important

किचन घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। इसलिए इसकी सफाई बेहद जरूरी होती है। अगर आप नए घर में प्रवेश करने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने किचन की अच्छे से सफाई करें। यह घर का वह हिस्सा है, जिसमें आप घाना पकाते हैं। ऐसे में यह हिस्सा कीटाणु मुक्त होना बहुत ही जरूरी है। 

बेडरूम हो ऐसा

Bedroom for New Home Tips
Bedroom tips Credit: istock

घर में प्रवेश करने से पहले अपने बेडरूम की भी अच्छे से सफाई करें। खासतौर पर इसके खिड़की और दरवाजों की अच्छे से सफाई करें। इसके बाद कमरे के रैक और पलंग की भी सफाई करें। बेडरूम की सफाई अच्छी और गहरी नींद के लिए जरूरी होता है।

वॉशरूम भी साफ होना है जरूरी 

New Home Tips
Washroom should also be clean

अगर आप नए घर में शिफ्ट करने जा रहे हैं तो अपने वॉशरूम की सफाई करना न भूलें। बॉथरूम की सफाई हाइजीन के लिहाज काफी ज्यादा अहम माना जाता है। अगर आप अपने वॉशरूम की सफाई नहीं करते हैं, तो इससे बीमार पड़ने का खतरा रहता है। इसके लिए आप अच्छा टॉयलेट क्लीनर जरूर यूज करें। 

घर में प्रवेश से पहले वास्तु और उसकी साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना जरूरी होता है। ताकि आपको आगे किसी भी तरह की परेशानी न हों। वास्तु की अधिक जानकारी के लिए आप किसी अच्छे वास्तुशास्त्र से सलाह ले सकते हैं।