आईशैडो इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो यहां सीखें स्टेप बाय स्टेप लगाने का तरीका
आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स देने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बेहतर तरीके से और एकदम परफेक्ट आई मेकअप कर सकते है .
Eyeshadow Steps: हर महिला को मेकअप करना बहुत ही अच्छा लगता है क्योंकि मेकअप के जरिए महिला की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। आमतौर पर पार्टी या फंक्शन में अगर मेकअप नहीं किया जाए तो कुछ अधूरा-अधूरा सा नजर आता है। मेकअप का एक हिस्सा होता है आईशैडो परंतु बहुत सारे लोग इसे स्किप भी कर देते हैं क्योंकि उन्हें आईशैडो अच्छी तरह से नहीं लगाना आता है, लेकिन आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स देने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बेहतर तरीके से और एकदम परफेक्ट आई मेकअप कर सकते है वो भी आईशैडो के जरिए, तो आइए आर्टिकल शुरू करते हैं।
Eyeshadow Steps: आईशैडो कैसे लगाते हैं जानिए स्टेप बाय स्टेप

मेकअप करना एक तरह का आर्ट होता है क्योंकि इससे आपको एक बेहतरीन लुक मिलता है और आपको एक नया आत्मविश्वास भी मिलता है। मेकअप प्रोडक्ट की तरह आईशैडो का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान होता है। केवल इसके लिए कुछ बातें ध्यान में रखनी होती हैं कि आपको बताते हैं आईशैडो कैसे लगाएं स्टेप बाय स्टेप।
स्टेप-1

आईशैडो लगाने से पहले अपनी आंखों पर प्राइमर लगाएं। ऐसा करने से आईशैडो लंबे समय तक आंखों पर टिका रहता है और यह जल्दी से फैलता भी नहीं है।
स्टेप -2

अब आप अपनी आंखों के ऊपर आईंलिड्स और नीचे लो आईलिड्पस पर कंसीलर लगाएं और फिंगर ब्रश या स्पंज की मदद से अच्छी तरह से उसे ब्लेंड करें।
स्टेप- 3

तीसरे स्टेप में फेस पाउडर लूज पाउडर या फिर ट्रांसलूसेट सेटिंग पाउडर को अप्लाई करें।
स्टेप – 4

इसके बाद अपनी आई कलर ड्रेस के कलर के अनुसार आईशैडो का चुनाव करें। अगर आपकी आंखों का कलर ब्लू है तो आईशैडो का कलर ब्लू ब्रॉन्ज़ या फिर लाइट ब्राउन कलर को सेलेक्ट करें। इससे आपकी आंखें और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।
स्टेप – 5
अब आप आंखों के बाहरी किनारे पर पहले कंसंट्रेट करें। इसके बाद किसी मीडियम कलर का शैडो ऊपरी आईलेट्स पर अप्लाई करें और उसे सेंटर तक ब्लेंड करें।
स्टेप – 6

इसके बाद आंखों के अंदरूनी किनारों पर आईशैडो का हल्का सा शेड लगाए और इसे मीडियम शेड के साथ ही ब्लेंड करें।
स्टेप-7
अब इसके बाद मेन कलर के गहरे शेड को लैश लाइन के बाहरी कोने पर लगाएं और शेप में ब्लेंड करें। अगर आप आईशैडो बाहरी किनारों से लगाते हुए अंदर की ओर ब्लेंड करेंगे तो आपकी आंखें थोड़ी सी बड़ी नजर आएंगी। इसके ऊपर आपकी शिमर ग्लिटरटर या हाइलाइटर भी लगा सकते हैं।
स्टेप -8

इसके बाद आप मेन आईशैडो कलर को छोटे से ब्रश की मदद से निचली आईलेट्स पर भी लगा सकते हैं इसके जरिए आपकी आंखें और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगी।
आईशैडो लगाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन अगर आपको आईशैडो परफेक्ट लगाना नहीं आता है तो लोग इसको नहीं लगाते हैं, लेकिन आईशैडो के जरिए आंखें बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आप इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर भी करें और लाइक भी करें।
