Eyeshadow Steps
Eyeshadow Steps

आईशैडो इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो यहां सीखें स्टेप बाय स्टेप लगाने का तरीका

आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स देने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बेहतर तरीके से और एकदम परफेक्ट आई मेकअप कर सकते है .

Eyeshadow Steps: हर महिला को मेकअप करना बहुत ही अच्छा लगता है क्योंकि मेकअप के जरिए महिला की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। आमतौर पर पार्टी या फंक्शन में अगर मेकअप नहीं किया जाए तो कुछ अधूरा-अधूरा सा नजर आता है। मेकअप का एक हिस्सा होता है आईशैडो परंतु बहुत सारे लोग इसे स्किप भी कर देते हैं क्योंकि उन्हें आईशैडो अच्छी तरह से नहीं लगाना आता है, लेकिन आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स देने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बेहतर तरीके से और एकदम परफेक्ट आई मेकअप कर सकते है वो भी आईशैडो के जरिए, तो आइए आर्टिकल शुरू करते हैं।

Eyeshadow Steps: आईशैडो कैसे लगाते हैं जानिए स्टेप बाय स्टेप

Eyeshadow Steps by steps
Eyeshadow Steps by Steps

मेकअप करना एक तरह का आर्ट होता है क्योंकि इससे आपको एक बेहतरीन लुक मिलता है और आपको एक नया आत्मविश्वास भी मिलता है। मेकअप प्रोडक्ट की तरह आईशैडो का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान होता है। केवल इसके लिए कुछ बातें ध्यान में रखनी होती हैं कि आपको बताते हैं आईशैडो कैसे लगाएं स्टेप बाय स्टेप।

स्टेप-1

Eyeshadow Steps by steps
Blink your eyes before applying eyeshadow.

आईशैडो लगाने से पहले अपनी आंखों पर प्राइमर लगाएं। ऐसा करने से आईशैडो लंबे समय तक आंखों पर टिका रहता है और यह जल्दी से फैलता भी नहीं है।

स्टेप -2

Tips for Eyeshadow Steps
Use Concealer

अब आप अपनी आंखों के ऊपर आईंलिड्स और नीचे लो आईलिड्पस पर कंसीलर लगाएं और फिंगर ब्रश या स्पंज की मदद से अच्छी तरह से उसे ब्लेंड करें।

स्टेप- 3

Eyeshadow Steps f Powder
Use Face loose Powder

तीसरे स्टेप में फेस पाउडर लूज पाउडर या फिर ट्रांसलूसेट सेटिंग पाउडर को अप्लाई करें।

स्टेप – 4

Eyeshadow Steps and Colours
Choose Eyeshadow according to dress

इसके बाद अपनी आई कलर ड्रेस के कलर के अनुसार आईशैडो का चुनाव करें। अगर आपकी आंखों का कलर ब्लू है तो आईशैडो का कलर ब्लू ब्रॉन्ज़ या फिर लाइट ब्राउन कलर को सेलेक्ट करें। इससे आपकी आंखें और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।

स्टेप – 5

अब आप आंखों के बाहरी किनारे पर पहले कंसंट्रेट करें। इसके बाद किसी मीडियम कलर का शैडो ऊपरी आईलेट्स पर अप्लाई करें और उसे सेंटर तक ब्लेंड करें।

स्टेप – 6

Lighter shade Eyeshadow Steps
Apply a lighter shade of eyeshadow

इसके बाद आंखों के अंदरूनी किनारों पर आईशैडो का हल्का सा शेड लगाए और इसे मीडियम शेड के साथ ही ब्लेंड करें।

स्टेप-7

अब इसके बाद मेन कलर के गहरे शेड को लैश लाइन के बाहरी कोने पर लगाएं और शेप में ब्लेंड करें। अगर आप आईशैडो बाहरी किनारों से लगाते हुए अंदर की ओर ब्लेंड करेंगे तो आपकी आंखें थोड़ी सी बड़ी नजर आएंगी। इसके ऊपर आपकी शिमर ग्लिटरटर या हाइलाइटर भी लगा सकते हैं।

स्टेप -8

Eyeshadow Steps
Eyeshadow Steps by Steps

इसके बाद आप मेन आईशैडो कलर को छोटे से ब्रश की मदद से निचली आईलेट्स पर भी लगा सकते हैं इसके जरिए आपकी आंखें और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगी।

आईशैडो लगाना हर किसी को पसंद होता है लेकिन अगर आपको आईशैडो परफेक्ट लगाना नहीं आता है तो लोग इसको नहीं लगाते हैं, लेकिन आईशैडो के जरिए आंखें बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आती हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। आप इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर भी करें और लाइक भी करें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...