Living Room Decor

इन बेहतरीन ट्रिक के जरिए अपने लिविंग रूम को दे सकते है डिफरेंट लुक : Living room decor

आज के समय में बजट फ्रेंडली लुक बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। जिसके जरिए आप अपने लिविंग रूम को एक शानदार लुक दे सकते हैं।

Living Room Decor: लिविंग रूम की बात की जाए तो लिविंग रूम हमारे घर का एक अहम हिस्सा होता है। यहां पर सबसे ज्यादा टाइम बिताया जाता है। चाहे सुबह की चाय हो या शाम का नाश्ता हो सभी लोग लिविंग रूम में ही पीते हैं खाते हैं और अक्सर ज्यादातर समय लिविंग रूम में ही रहते हैं। ऐसे में लिविंग रूम खूबसूरत लगे यह बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

इसके लिए हमें बहुत सारा खर्चा करना पड़ता है तभी हम अपने लिविंग रूम को ही बेहतरीन लुक दे सकते हैं। लेकिन आज के समय में बजट फ्रेंडली लुक बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में है। जिसके जरिए आप अपने लिविंग रूम को एक शानदार लुक दे सकते हैं। तो चलिए ऐसे ही कुछ आपको बेहतरीन ट्रिक बताते हैं जिसके जरिए आप अपने लिविंग रूम को डिफरेंट लुक दे सकते हैं।

Also read: लिविंग रूम को नया लुक के लिए अपनाएं बजट फ्रेंडली 5 टिप्स

पौधों से सजा लिविंग रूम को

Living Room Decor
Plants in living room

आप अपने लिविंग रूम को अगर सजाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप पौधों का इस्तेमाल करते हैं तो यह हमारे लिविंग रूम को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने का काम करता है। पौधे लगाने के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आप अपनी लिविंग रूम में कॉर्नर टेबल पर फ्लावर पॉट में इनडोर प्लांट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो आर्टिफिशियल पौधे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ आप अपने रूम को सजाने के लिए छोटे-छोटे प्लांट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हर तरह के प्लांट आपको मार्केट में देखने को मिल जाते हैं।

DIY से बनाए अपने लिविंग रूम को अट्रैक्टिव

decor ideas
Diy decor ideas for living room

अगर आप अपने लिविंग रूम को खुद पेंट करके सजाते हैं तो वह और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है, क्योंकि अगर आप अपनी पेंटिंग अपनी कला को कमरे के दीवार पर करते हैं तो इसमें कुछ क्रिएटिव और नया लुक सामने आ सकता है। यह आपके साज सजावट का सामान बन सकता है। इसके जरिए आपके पैसों की बचत भी होती है और आपका लिविंग रूम काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और खूबसूरत भी लगता है। इसीलिए अगर आपको कुछ नया और कला करनी आती है तो आप इसके जरिए अपने लिविंग रूम को सजा सकते हैं।

फर्नीचर को करें अलग-अलग स्टाइल में सेट

Furniture
Furniture in living room

हम अपने लिविंग रूम को सजाने के लिए सोफा सेट टेबल या अलग-अलग फर्नीचर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको हर बार नया लुक देने के लिए अलग फर्नीचर खरीदने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। आप अपने पुराने फर्नीचर को ही नया रूप दे सकते हैं। इसके लिए अगर आप चाहे तो टेबल को पसंद के अनुसार या किसी भी थीम के आधार पर पेंट कर सकते हैं। इसके अलावा सोफे के कवर को अलग-अलग तरीके से बदल सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका लिविंग रूम का लुक बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव भी नजर आएगा।

लाइटिंग से सजाएं अपने लिविंग रूम को

Natural lighting
Natural lighting in living room

आप अपने लिविंग रूम को अगर शानदार लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए आप नेचुरल लाइट का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा कर सकते हैं। इसके लिए आप यहां की खिड़कियों में बदलाव कर सकते हैं। अगर आपकी खिड़की छोटी है तो आप उसे बड़ा बना सकते हैं। इसके अलावा आप कमरे में कुछ स्पेशल लाइटिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आपका लिविंग रूम काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आएगा और खूबसूरत भी दिखाई देगा।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...