साड़ी के साथ अपने बालों इन हेयर पिन डिज़ाइन को करे ट्राई, मिलेगा ट्रेंडी लुक
हम साड़ी के साथ ज्वेलरी, मेकअप और फुटवियर पर तो अधिक ध्यान देते है।लेकिन, हेयरस्टाइल पर हमारा ध्यान नहीं रहता हैं। जबकि, हमें कपड़ों के साथ अपने हेयर स्टाइल पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
Hair Pin Designs: साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसके साथ हम कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं और कई बार वह एक्सपेरिमेंट हमारी खूबसूरती को बढ़ाता भी है। साड़ी को आम दिनों तो कभी खास मौकों पर पहना जा सकता है। बशर्ते आपको अच्छी तरह पता हो कि इसे कैसे पहनना है और इसे अन्य एक्सेसरीज के साथ कैसे पेयर करना है। हम साड़ी के साथ ज्वेलरी, मेकअप और फुटवियर पर तो अधिक ध्यान देते है।लेकिन, हेयरस्टाइल पर हमारा ध्यान नहीं रहता हैं। जबकि, हमें कपड़ों के साथ अपने हेयर स्टाइल पर भी ध्यान देने की जरूरत है। आज हम आपको कुछ ऐसे पिंस के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप साड़ी के साथ पेयर करके पहन सकती हैं।
गोल्डन फ्लोरल हेयर पिन

अगर आप किसी नाईट फंक्शन में जा रही हैं तो अपने किसी भी साड़ी के साथ बालों में गोल्डन फ्लोरल हेयर पिन लगा सकती हैं। इसके लिए आप बालों का बन बनाएं और पिन को बीच में लगा दें। इस पिन की खास बात यह है कि इसमें सुंदर गोल्डन कलर का पेंडेंट है, जो आपकी बालों की खूबसूरती को बढ़ाएगा।
बटरफ्लाई हेयर पिन

महिलाएं अपनी ऑर्गेंजा और नेट फैब्रिक की साड़ियों के साथ बालों को खुला रखना पसंद करती हैं। या तो वो बालों को स्ट्रेट रखती है या उसको कर्ल कर लेती हैं। अगर आप भी साड़ी के साथ अपने बालों को खुला रखना चाहती हैं, तो सामने से कुछ बाल इकट्ठा करें और पीछे से बटरफ्लाई हेयर पिन लगाएं। ये आपको बिल्कुल स्टाइलिश लुक देगा।
क्रिस्टल स्पाइरल जूड़ा पिन

स्टेनलेस स्टील से बने क्रिस्टल स्पाइरल जुड़ा को आप किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप स्टेट बालों के अलावा बन में भी ये जुड़ा पिन को लगा सकती हैं।
ट्रेडिशनल एथनिक गोल्ड प्लेटेड जूड़ा पिन

साड़ियों के साथ ट्रेडिशनल लुक वाला एथनिक जूड़ा पिन बेहद खूबसूरत लगता हैं। इसके दोनों ओर छोटी झुमकी बनी हुई है और झुमकी में पर्ल लगे हुए हैं। यह जूड़ा में लगाने के लिए बेस्ट है। महिलाएं साड़ी या लहंगे के साथ इस जुड़ा पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं। हेयरस्टाइल की बात करें तो आप भले ही बन बना रही हों या फिर चोटी आप उस पर झुमके वाले जुड़ा पिन से लेकर गोल्ड प्लेन प्लेटेड पिन भी लगा सकती हैं।
ऑफ व्हाइट फ्लावर जूड़ा पिन

अगर आप बहुत हैवी साड़ी पहन रही है, तो उसके साथ ऑफ व्हाइट जुड़ा पिन लगा सकती हैं। यह आपके लुक को बैलेंस करने का काम करेगा। इसमें आपको कई तरह के रंग मिल सकते हैं। आप चाहे तो सिंपल ऑफ व्हाइट जुड़ा पिन या फिर गुलाबी और व्हाइट मिक्स का जुड़ा पिन भी लगा सकती हैं।
फैंसी रेड जुड़ा पिन

लड़कियों के बीच लाल गुलाबी वाले जुड़ा पिन काफी फेमस हैं। आप ट्रेडीशनल और वेस्टर्न आउटफिट के साथ बालों में लाल गुलाबी जुड़ा पिन लगाकर अपने हेयरस्टाइल को स्टाइलिश बना सकती हैं। आपको मार्केट में ऐसे जुड़े पिन में कई तरह की वैरायटी भी मिलेगी।