Summary: Bollywood Stars Gen-Z Photos: जब AI ने दिग्गज सितारों को दिया नया यंग अवतार
AI से बने Gen-Z अवतार में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे सोशल मीडिया पर छा गए हैं। जहां कुछ लुक्स की जमकर तारीफ हुई, वहीं AI के खतरे पर बहस भी तेज हो गई।
AI Bollywood Gen Z Look: डिजिटल दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से मनोरंजन जगत की तस्वीर बदल रहा है। जहां एक ओर फिल्म निर्माण, वीएफएक्स और कंटेंट क्रिएशन में एआई का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर फैंस इस तकनीक से सितारों को नए-नए अवतार में पेश कर रहे हैं। हाल ही में ऐसा ही एक इस्तेमाल सामने आया, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी।
जब बॉलीवुड के लीजेंड्स दिखे Gen-Z स्टाइल में
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मौजूद Ai TOT नाम के एक अकाउंट ने बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को Gen-Z लुक में पेश किया। इस रील में अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, फिरोज खान, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, शम्मी कपूर, अमजद खान और कई अन्य महान कलाकारों को आधुनिक हेयरस्टाइल, स्टाइलिश कपड़ों और यंग फेसकट के साथ दिखाया गया। इन तस्वीरों को देखकर लोग हैरान रह गए। दशकों पहले सिल्वर स्क्रीन पर राज करने वाले सितारे आज के युवा सितारों की तरह नजर आए, मानो समय ने रिवाइंड बटन दबा दिया हो।
एक रील, कई सुपरस्टार्स
इस वायरल वीडियो में सिर्फ कुछ नहीं, बल्कि बॉलीवुड के लगभग हर दौर के दिग्गज कलाकारों को शामिल किया गया। मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, राज कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, देव आनंद, अशोक कुमार, पृथ्वीराज कपूर, शशि कपूर, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, नाना पाटेकर, जितेंद्र, संजीव कुमार से लेकर अनिल कपूर और संजय दत्त तक सबका एआई वर्जन देखने को मिला। हर कलाकार को मॉडर्न टच दिया गया, जिससे वे Gen-Z फैशन आइकॉन जैसे नजर आए।
धर्मेंद्र को लेकर क्यों शुरू हुई बहस?
जहां ज्यादातर सितारों के AI लुक को दर्शकों ने सराहा, वहीं धर्मेंद्र के Gen-Z अवतार ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। कुछ यूजर्स का कहना था कि एआई धर्मेंद्र की असली शख्सियत और करिश्मे को ठीक से कैप्चर नहीं कर पाया। वहीं कई फैंस ने यह भी कहा कि धर्मेंद्र, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर अपने समय के सबसे हैंडसम अभिनेता थे, जिनकी तुलना आज के सितारों से भी की जा सकती है।
दिलीप कुमार और फिरोज खान बने फेवरेट
इस AI प्रयोग में सबसे ज्यादा तारीफ दिलीप कुमार और फिरोज खान के लुक की हुई। कई यूजर्स ने कमेंट किया कि दिलीप कुमार का एआई अवतार बेहद नैचुरल और असली जैसा लग रहा है। वहीं फिरोज खान को देखकर लोगों ने उन्हें “अपने जमाने का रॉकस्टार” तक कह दिया। एक यूजर ने भावुक अंदाज में लिखा, “अब भगवान ऐसे खूबसूरत मर्द नहीं बनाते।”
क्रिएटिविटी बनाम खतरा: AI का दूसरा पहलू
हालांकि ऐसी AI क्रिएटिविटी दर्शकों को आकर्षित करती है, लेकिन इसके खतरे भी सामने आ चुके हैं। हाल के समय में कई सेलेब्रिटीज डीपफेक और AI मिसयूज का शिकार बने हैं। फर्जी वीडियो, नकली विज्ञापन और बिना अनुमति इस्तेमाल की गई तस्वीरों ने चिंता बढ़ा दी है।
इसी वजह से अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनिल कपूर, ऋतिक रोशन, करण जौहर, सुनील शेट्टी और अरिजीत सिंह जैसे सितारों ने अपने नाम, आवाज और चेहरे के कानूनी अधिकार सुरक्षित कराने का फैसला किया है।
भविष्य की झलक या चेतावनी?
AI द्वारा बनाए गए ये Gen-Z अवतार जहां भविष्य की संभावनाएं दिखाते हैं, वहीं यह सवाल भी खड़ा करते हैं कि क्रिएटिविटी और नैतिकता की सीमा कहां तय होनी चाहिए। तकनीक का सही इस्तेमाल मनोरंजन को नया आयाम दे सकता है, लेकिन इसके गलत प्रयोग से पहचान और सम्मान को खतरा भी हो सकता है।
