बॉलीवुड की ये नई हीरोइनों का साड़ी लुक
बॉलीवुड की सबसे सबसे जवान एक्ट्रेस, जिनकी फ़िल्में अभी रिलीज भी नहीं हुई हैं, उन्हें साड़ी में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. आप भी इन नई हीरोइनों का सादी लुक देख लीजिए, आपको जरूर पसंद आएगा।
Gen Z Celeb Looks: बॉलीवुड एक्ट्रेस का साड़ी पहनना कोई नई बात नहीं है लेकिन जब यही साड़ी नई जेनरेशन की एक्ट्रेस पहनती हैं तो आंखें ठहर जाती हैं। ये वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपना फ़िल्मी सफर बस शुरू किया ही है या फिर पहली फिल्म की शूटिंग खत्म की है। जब ऐसी नई एक्ट्रेस अपना साड़ी लुक शेयर करती हैं तो इनके लुक से टिप्स लेने और अजमाने का मन तो करता ही है, चलिए इनके लुक देखते हैं।
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor)
शनाया कपूर की फिल्म बेधड़क की शूटिंग चल रही है। ये उनकी पहली फिल्म है और इससे पहले ही वो काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनका साड़ी लुक आपको जरूर भाएगा, देखिए तो-
सुहाना खान (Suhana Khan)
सुहाना खान बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की बेटी हैं, लेकिन वो फिल्मों में एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी फिल्म का डायरेक्शन जोया अख्तर कर रही हैं। द आर्चीज के साथ डेब्यू करने से पहले सुहाना पॉपुलर हो चुकी हैं, उनके बहुत से साड़ी लुक देखे गए हैं। लेकिन हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लांच पर उनका काली और मस्टर्ड कलर साड़ी का लुक बेहद सुंदर था-
अलाया एफ (Alaya F)
1997 में जन्मीं अलाया एफ बॉलीवुड में लगातार अपने पैर जमा रही हैं। जवानी जानेमन से सैफ अली खान के साथ डेब्यू करने वाली अलाया हर तरह की फैशन से खुद को संवारती हैं। लेकिन जब साड़ी पहनती हैं तो गजब ढाती हैं। उनका साड़ी लुक पिछली फिल्म फ्रेडी में भी देका गया था। उनका साड़ी लुक एथनिक होने के साथ सिंपल भी है उनका लुक आप भी देखिए-
ख़ुशी कपूर (Khushi Kapoor)
ख़ुशी कपूर अभी बॉलीवुड नें दस्तक देने को पूरी तरह से तैयार हैं क्योंकि उनकी फिल्म द आर्चीज बनकर तैयार है। साल 2000 में पैदा हुईं ख़ुशी 23 साल की होने वाली हैं लेकिन उनका फैशनेबल अंदाज बेहद गजब है। उनका साड़ी लुक बेहद सिंपल होने के बाद भी स्टाइलिश है। ये दिखाता है कि मिनिमम चीजों के साथ भी स्टाइलिंग की जा सकती है। देखिए तो-
पलक तिवारी (Palak Tiwari)
किसी का भाई किसी की जान के साथ पलक तिवारी डेब्यू करने वाली हैं। ये डेब्यू काफी बड़ा है क्योंकि पलक सलमान खान के साथ डेब्यू करेंगी। पलक भी नए दौर की अभिनेत्री हैं जो फैशन में पीछे बिल्कुल नहीं हैं। उनका साड़ी लुक आपका दिल भी जीतेगा इस पीच कलर की साड़ी में ब्लाउज फोकल पॉइंट है।
