Yellow Color Food
Yellow Color Food

Skin Care Tips: खूबसूरत भला कौन नहीं दिखना चाहता। हर लड़की खुद को सबसे खूबसूरत मानती है। ऐसे में अपनी खूबसूरती को बरकरार रखना भी बहुत ही जरूरी होता है। अगर स्किन की सही से केयर ना की जाए, तो खूबसूरत कम होने लगती है।

कई बार कुछ लोग स्किन पर ग्लो के लाने के लिए क्या-क्या नहीं करते, लेकिन इस सब के बाद भी चेहरे का निखार जस के तस नहीं होता। अगर आप भी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके थक चुकी हैं, तो आपको अपने रुटीन में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है।

यह भी देखे-बजट में क्या चीज हुई सस्ती और क्या महंगी, जानें हाइलाइट्स

नहाने के बाद स्किन पर कुछ चीजों को अप्लाई करने से आपकी स्किन गजब की खूबसूरत हो सकती है। आइए आज आपको बताते हैं ऐसी ही चीजों के बारे में जिनसे आपकी त्वचा चांद सी चमकने लगेगी।

नहाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं

Oily Skin Care
moisturizer

नहाने के बाद स्किन पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। ये आपकी स्किन में नमी को लॉक करने का काम करता है। इसके इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट बना रहती है। अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सही मॉइस्चराइजर का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है। ध्यान रहे जब आपका चेहरा थोड़ा गीला हो, तभी मॉइस्चराइजर अप्लाई करें। इससे चेहरे पर नमी बनी रहेगी।

निखार के लिए सीरम लगाएं

नहाने के तुरंत बाद सीरम लगाना आपकी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है। सीरम का इस्तेमाल स्किन का पानी सूखने के बाद ही करें। सीरम का इस्तेमाल सिर्फ चेहरे पर ही करें और ऐसा सिर्फ एक या दो बार ही करने के बाद आपकी स्किन में ग्लो दिखने लगेगा।

क्रीम का करें इस्तेमाल

face cream
face cream

नहाने के तुरंत बाद आपको चेहरे पर अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेशियल क्रीम जरूर लगानी चाहिए। जिन लोगों की स्किन ड्राई है, उन लोगों को नहाने के बाद फेशियल क्रीम जरूर लगानी चाहिए। इससे आपको त्वचा के रूखेपन से छुटकारा मिलेगा और आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहेगी।

सनस्क्रीन लगाना ना भूलें

Skin Care Tips
Skin Care Tips

स्किन पर ग्लो लाना है, तो ऐसे में नहाने के बाद सनस्क्रीन अप्लाई करना बिल्कुल ना भूलें। इससे आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से नुकसान नहीं होता। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर टैनिंग या सनबर्न भी नहीं होते। ये आपकी खूबसूरती को खराब होने से बचाता है।

टोनर लगाएं

फेस को साफ करने के बाद आपको चेहरे पर टोनर लगाना चाहिए। यह स्किन पर बची हुई गंदगी को साफ करने का काम करता है। इसके इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग नजर आती है। अगर आप बाजार का कैमिकल वाला टोनर इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो आप घर पर बना गुलाबजल, खीरे का टोनर या चावल के पानी का टोनर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।

एलोवेरा जेल लगाएं

Aloe Vera Benefits In Summer
Aloe Vera

अगर आप चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाना चाहती हैं, तो इसके लिए आपको नहाने के बाद एलोवेरा जेल लगाना चाहिए। इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। इससे आपकी स्किन अंदर से निखरती है और हेल्दी भी बनती है। इसमें मौजूद गुण आपका निखरी और बेदाग त्वचा का सपना पूरा कर सकते हैं।

आपको भी अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नहाने के बाद इन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपको जल्द बेहतरीन रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं।