Old Tv Actresses: बड़े और छोटे पर्दे पर वैसे तो हम हर रोज कोई नया चेहरा लॉन्च होते और सीनियर एक्ट्रेस को शो से अलविदा कहते हुए देखते रहते हैं। कोई अपनी खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीता है तो किसी की एक्टिंग सालों तक लोगों को याद रहती है। आज हम आपको टेलीविजन इंडस्ट्री की कुछ ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में जानकारी देते हैं जिन्होंने एक समय पर लोगों के दिलों पर जमकर राज किया। बात चाहे जूही परमार की करी जाए या फिर मंदिरा बेदी की यह कुछ ऐसी आक्रोश है जिन्होंने दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी है और अब जब यह टेलीविजन इंडस्ट्री से दूर है उसके बावजूद भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। आपको बताते हैं कि आखिर का एक्ट्रेस अपना जीवन किस तरह बिता रही हैं।
जूही परमार
टीवी के कुमकुम यानी जूही परमार ने सालों तक दर्शकों के दिल पर राज किया है। इस सीरियल से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली थी और हर कोई उन्हें कुमकुम के नाम से पहचानने लगा था। हालांकि इस सीरियल के बाद एक्ट्रेस में और भी कई शो में काम किया लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिल सकी जो उन्हें कुमकुम के दौरान मिली थी। एक्ट्रेस लंबे समय से छोटे पर्दे पर नहीं नजर आई हैं और साल 2009 में उन्होंने सचिन शॉप के साथ शादी की थी और उनकी एक बेटी भी है। साल तक साथ रहने के बाद यह कपल अलग हो गया और अब एड्रेस अपनी बेटी के साथ अकेले अपनी जिंदगी गुजार रही हैं।
मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी की उम्र भले ही 51 साल की हो गई है लेकिन अपनी फिटनेस के जरिए आज ही उन्होंने उसको यंग बना कर रखा है और उन्हें देखकर कह पाना मुश्किल है कि उनकी इतनी ज्यादा उम्र होगी। उन्होंने अपने पहले टीवी शो शांति से घर-घर में पहचान बना ली थी और इसके बारे में कई सारे शो में काम करते हुए देखा गया और वह दिलवाले दुल्हनिया समेत कई फिल्मों में भी नजर आई। टेलीविजन फिल्मों में नाम कमाने के बाद मंदिरा ने क्रिकेट टूर्नामेंट होस्ट करने की और अपने कदम बढ़ा है और वह पहली महिला थी जिन्होंने टेलीविजन पर यह सब कुछ किया था। टूर्नामेंट से लेकर आईपीएल और विश्वकप तक वह से उतर चुकी है और हाल ही में आईपीएल सीजन 16 को भी उन्हीं ने होस्ट किया है। उनकी तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं।
सारा खान
प्रसिद्ध टेलीविजन शो विदाई में साधना का किरदार निभाने वाली सारा खान सभी की फेवरेट थी। इस शो के जरिए उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई थी इसके बाद उन्हें रियलिटी शो का हिस्सा बनते हुए भी देखा गया। हालांकि, अब वह टीवी से बहुत दूर है और बताया जाता है कि अच्छे रोल ना मिलने की वजह से वह बिजनेस पर ध्यान दे रही हैं।
पारुल चौहान
बिदाई सीरियल में साधना के किरदार के साथ रागिनी का किरदार निभाने वाली पारुल चौहान को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था। इसके बाद उन्हें कई बड़े शो में काम करते हुए देखा गया और वह कई सालों तक यह रिश्ता क्या कहलाता है का भी हिस्सा रही। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 से उन्होंने अपनी मर्जी के मुताबिक इंडस्ट्री से दूरी बना ली क्योंकि वह अपनी मैरिड लाइफ में बिजी हो गई थी।
स्मिता बंसल
ग्लैमर और चमक-धमक की दुनिया में स्मिता बंसल ने अपने सादगी भरे के किरदार से दर्शकों के दिल पर राज किया है। वैसे तो उन्हें कई टीवी सीरियल में काम करते हुए देखा गया है और वह एमएक्स प्लेयर पर आई वेब सीरीज रूहानियत का भी हिस्सा रह चुकी है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान जिस किरदार से मिली थी वह थी बालिका वधू में बनी सुमित्रा का जिसमें उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। लंबे समय उन्हें किसी टीवी शो में नहीं देखा गया है और जानकारी के मुताबिक हो जयपुर में अपनी एक्टिंग अकादमी चला रही हैं।
पूनम नरूला
शरारत और कसौटी ज़िंदगी जैसे शो से पूनम नरूला को रातों-रात पहचान मिली थी और वह टेलीविजन की सुपरस्टार बन गई थी। इसके बाद उन्हें मानो या ना मानो, कुटुंब, कुसुम, कहानी घर घर की में भी देखा गया. 2010 में उन्हें आखरी बार मीठी छुरी नंबर वन में देखा गया था इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली और बताया जाता है कि वह वेडिंग प्लानर बन गई हैं सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
श्रुति सेठ
एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत 2001 से कर दी थी लेकिन उन्हें असली पहचान 2003 में आए सीरियल शरारत से मिली और 2007 तक वह घर-घर का फेमस चेहरा बन चुकी थी। साल 2006 में उन्हें फिल्म फना से बॉलीवुड देखने मिला और इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में काम करते हुए देखा गया। एक्ट्रेस को डेली सोप का हिस्सा बनना शुरू से ही पसंद नहीं था और वह लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं आखिरी बार उन्हें साल 2010 में टीवी, बीवी और मैं में देखा गया था।
अदिति मलिक
अदिति मलिक टेलीविजन इंडस्ट्री की बहुत चर्चित एक्ट्रेस रही हैं और उन्होंने अपने हस्बैंड मोहित मलिक के साथ कई टीवी शो में काम किया है। हालांकि, इन दोनों ने शादी के बाद बहुत मुश्किल समय भी देखा और एक समय ऐसा आया जब इनके पास काम नहीं था लेकिन फिर भी यह दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहे।
जिंदगी में आई सिचुएशन को देखते हुए अदिति ने एक डिसीजन लिया और उन्होंने एक रेस्टोरेंट खोलने का फैसला किया जो असल में उनका पैशन भी था। यही सोचकर उन्होंने एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया और आज वह एक बिजनेसवूमेन होने के साथ मां भी हैं।
सिंपल कौल
सिंपल एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपना जलवा दिखाया है। 2001 में उन्होंने कुटुंब से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें शरारत, रात होने को है, बा बहू और बेबी, तीन बहुरानियां समेत कई सीरियल में देखा गया है। साल 2009 में उन्हें फिल्म टॉम, डिक और हैरी रॉक अगेन में देखा गया था और साल 2022 में वो शो जिद्दी दिल माने ना में नजर आई थी।
ईवा ग्रोवर
ईवा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्हें टीवी सीरियल के साथ बॉलीवुड की दुनिया में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते हुए देखा जा चुका है। उन्होंने आमिर खान के स्टेप ब्रदर के साथ शादी की थी और जब वह अलग होगी तब उन्होंने बताया था कि लगभग 10 साल तक वो एक एब्यूसिव मैरिज में थी। 2009 में अपने पति से अलग होकर वो एक सिंगल मदर हैं। कुछ समय तक उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बनाए रखी लेकिन साल 2022 में उन्होंने दंगल के शो जनम जनम का रिश्ता से वापसी की है।
