होम इंटीरियर को लेकर इन बातों का ध्यान रखें
अगर आप अपने घर को एलिगेंट और मार्डन लुक देना चाहती है, तो इस लेख में जानते हैं कि आपको अपने इंटीरियर की चेकलिस्ट में क्या शामिल करना चाहिए।
Home Interior Designs: अगर आप अपने लिए नया घर बनवा रहे है, तो आपके दिलोदिमाग में खूब सारे ख्याल आते होंगे। ख्याल नए घर के इंटीरियर के। इसमें कोई दो राय नहीं है कि घर की खूबसूरती में इंटीरियर का बहुत बड़ा हाथ होता है। केवल घर तैयार करने से ही सबकुछ नहीं होता है, जब तक कि आप सोच-समझकर नए घर के इंटीरियर के लिए चेकलिस्ट तैयार न कर लें।
हर कोई चाहता है कि उसके सपनों का घर खूबसूरत दिखे, फिर चाहे वो आपके घर का ड्राइंग रुम हो या फिर बेडरुम। आपको कहां क्या सजाना है, इस बात पर ध्यान देना होगा। अगर आप अपने घर को एलिगेंट और मार्डन लुक देना चाहती है, तो इस लेख में जानते हैं कि आपको अपने इंटीरियर की चेकलिस्ट में क्या शामिल करना चाहिए।
डिज़ाइनिंग स्पॉट्स की पहचान करें

सबसे पहले आपको यह तय करना है कि आप अपने आशियाने को कहां से सजाना शुरू करना चाहती हैं। इसके लिए आपको पहले से एक ब्लू प्रिंट तैयार करना होगा और घर के उन स्पॉट को चूज़ करना होगा, जहां आप डेकोरेट करना चाहते हैं। खास तौर पर उन जगहों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए, जहां आप ज्यादा वक्त बिताते हैं।
पहले पेंट करें 
अगर आप कमरों का पेंट बदलना चाहते हैं, तो यह काम आप सबसे पहले कर लीजिए। फर्नीचर लगाने से पहले ऐसा करना सबसे अच्छा ऑप्शन है। अगर आप बाद में पेंट करवाने की गलती करेंगे तो आपको बहुत सी चीजों को ढंकना होगा या उन्हें फिर से शिफ्ट करना होगा।
लाइट वेट स्लीक मॉडल फर्नीचर खरीदें
अब बड़े और हैवी फर्नीचर का जमाना गया। अब ज्यादातर लोग पोर्टेबल और स्लीक मॉडल का फर्नीचर घर पर रखना पसंद करते हैं। इन दिनों मार्केट में लाइटवेट फर्नीचर की एक वाइड वैरायटी मौजूद है, जो देखने में बहुत ही ज्यादा एलिगेंट लगती है, तो अपने घर के रूम और ड्राइंग रूम की साइज़ के हिसाब से फर्नीचर चुनें और अपने आशियाने को और ज्यादा खूबसूरत बनाएं।
स्पेस का सही इस्तेमाल
इंटीरियर डेकोरेशन के लिए सबसे जरूरी है इस बात पर ध्यान देना कि घर के ज्यादा से ज्यादा जगहों को कैसे इस्तेमाल किया जाए। आपको इसके लिए अपनी सुविधा का ध्यान रखना होगा और यह समझना होगा कि सारा सामान व्यवस्थित तरीके कैसे रखा जाए।
साइज़ के हिसाब से सामान लें
इंटीरियर डेकोरेशन के लिए सबसे पहले कोई भी सामान खरीदने से पहले उस सामान की साइज़ पता करना जरूरी है, ताकि वो आपके रूम में फिट आ सके। इसके लिए सबसे पहले एक छोटा सा नक्शा तैयार कर लें, ताकि फर्नीचर खरीदने के बाद उसे सेट करने में परेशानी ना हो।
लाइट्स का सही सेटअप 
इंटीरियर डेकोरेशन में सबसे महत्वपूर्ण होती है लाइट्स। इसलिए इस बात को पहले ही तय कर लें कि आपको अपने घर में कैसी लाइट्स चाहिए। उस हिसाब से लाइट्स का सेटअप करवाएं, ताकि इन्हें बाद में बदलना ना पड़े क्योंकि इनको बदलना झंझट का काम होता है।
छोटी चीज़ो से घर ना सजाएं
इंटीरियर डेकोरेशन करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा छोटे सामान घर में ना सजाएं, क्योंकि बहुत ज्यादा छोटे सामानों से कमरा बहुत भरा-भरा सा लगता है और इसका लुक खुलकर नहीं आता। बहुत ज़्यादा डेकोरेटिव पीस लगाने से अच्छा है, गिनेचुने लगाएं लेकिन यूनिक।
डार्क कलर के पर्दे ना लगाएं
विंडों पर डार्क कलर के परदे कभी ना लगाएं। इससे आपका घर अंधेरा दिखेगा और इस वजह से घर छोटा भी दिखेगा।
