- आपने हाल ही में नया घर लिया है?
- या पुराने को ही नया लुक देना चाहती हैं?
- पर पैसे एक बड़ी परेशानी हैं?
- बजट कम है आपका?
कोई परेशानी नहीं कम पैसों में घर को सजाने का काम किया जा सकता है। वो भी आसानी से। इसके लिए आपको बड़े एमाउंट की जरूरत नहीं है बल्कि थोड़ी सूझ-बूझ आपको एक सुंदर घर की मालकिन बना देगी और जेब भी ज्यादा हल्की नहीं होगी। क्या करना होगा इसके लिए जान लीजिए हमारे किफायती इंटीरियर टिप्स में-

वॉलपेपर करेंगे कमाल-
जी हां, वॉलपेपर पूरे घर का लुक अचानक से बदलने का काम बखूबी करते हैं। इनकी कीमत भी बहुत कम से शुरू होती है। इसलिए जेब पर ये भारी पड़ेंगे ये तो हो नहीं सकता है। आप इन्हें घर के रंग से कॉन्ट्रास्ट रंग में खरीद सकती हैं। इसके अलावा ब्राइट कलर के वॉलपेपर खरीदना भी सही निर्णय हो सकता है। ये बहुत कम ये तकरीबन 50 रुपए प्रति स्क्वायर फीट में मिल जाएगा।
प्लांटर्स देंगे ऑक्सिजन और ब्यूटी भी-
प्लांटर्स एक ऐसी चीज हैं जो आंखों को सुकून देती ही हैं। इसलिए इनसे घर को सजाना हमेशा अच्छा रहता है। आप तरह-तरह से इनको घर के इंटीरियर में इस्तेमाल कर सकती हैं। हैंगिंग स्टाइल में इन्हें टांगिए या फिर कॉर्नर टेबल पर रखिए ये अच्छे लगेंगे ही। ये बहुत महंगे नहीं आते हैं। इसके लिए पॉट भी अगर आप चाहें तो घर पर ही बना सकती हैं। जैसे नारियल का खोल या फिर कोई पुराना बॉक्स। इन सबमें ही प्लांट लगाए जा सकते हैं। इनको आप घर के बाहर से लेकर घर के अंदर तक कहीं भी लगा सकती हैं। ड्रॉइंग रूम, बेड रूम हर जगह पर इन प्लांटर्स को आसानी से लगाया जा सकता है।
पुराने फर्नीचर का नया रूप-
पुराने फर्नीचर के लिए आप यही सोचती हैं कि इनका क्या काम। अब इनसे इंटीरियर तो किया नहीं जा सकता है। इसलिए आप इन्हें हटा देती हैं? आप ऐसा सोचती हैं तो कम पैसों में बेहतर इंटीरियर को पाना आपके लिए आसान नहीं होगा। आप पुराने फर्नीचर को नया रूप देकर इंटीरियर को बिलकुल अलग दिखा सकती हैं। इसके लिए आपको पुराने फर्नीचर के कवर बदलने से लेकर जगह बदलने तक कई काम किए जा सकते हैं।
बाथरूम में लाइट बदलेगी लुक-
बाथरूम का लुक बदलने की भी आपने सोचती है तो इसके लिए भी आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत बिलकुल नहीं है बल्कि सिर्फ लाइट और शीशे से काम चल जाएगा। इसके लिए आप बाजर से मिरर लाइए और कुछ लाइट लैंप भी। इनको आप अपनी क्रिएटिविटी से सजा भी सकती हैं। फिर लाइट की प्लेसिंग मिरर के आसपास कीजिए जब-जब लाइट जलेगी तब-तब पूरा बाथरूम जगमगा उठेगा।
इंटीरियर संबंधी टिप्स कैसे लगे?अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com
ये भी पढ़ें-
घर पर पेडीक्योर करने के भी होते हैं फायदे,इन्हें पहचान लीजिए
