Three women portraits side by side
Three women portraits side by side

Summary: Shraddha Kapoor Fees: कम फिल्में, ज्यादा फीस—पिता शक्ति कपूर का बड़ा खुलासा

शक्ति कपूर ने साफ किया कि श्रद्धा कपूर कम लेकिन सोच-समझकर फिल्में चुनती हैं। फीस और लोकप्रियता के मामले में वह कई समकालीन अभिनेत्रियों से आगे हैं।

Shraddha Kapoor fees: बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहती हैं। कभी उनके काम को लेकर सवाल उठते हैं, तो कभी उनकी फीस और लोकप्रियता पर बहस छिड़ जाती है। हाल ही में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को लेकर भी ऐसी ही चर्चाएं सामने आईं, जिन पर अब खुद उनके पिता और दिग्गज अभिनेता शक्ति कपूर ने खुलकर अपनी बात रखी है।

शक्ति कपूर हाल ही में यूट्यूब पॉडकास्ट The Powerful Humans में नजर आए, जहां उन्होंने अपनी बेटी श्रद्धा कपूर के करियर, काम करने के तरीके और उनके स्वभाव पर खुलकर बात की। बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या श्रद्धा को आलिया भट्ट और अनन्या पांडे जैसे साथी कलाकारों की तुलना में कम मौके मिल रहे हैं।

इस पर शक्ति कपूर ने साफ शब्दों में कहा कि श्रद्धा को काम की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि श्रद्धा जानबूझकर साल में सिर्फ एक या दो ही फिल्में करती हैं, क्योंकि वह क्वालिटी को क्वांटिटी से ज्यादा अहमियत देती हैं।

YouTube video

शक्ति कपूर ने यह भी दावा किया कि फीस के मामले में श्रद्धा अपने कई साथी कलाकारों से आगे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धा कम फिल्में जरूर करती हैं, लेकिन हर प्रोजेक्ट के लिए वह ज्यादा फीस लेती हैं। उनका मानना है कि श्रद्धा अपने काम और लोकप्रियता की कीमत अच्छे से जानती हैं और उसी के हिसाब से फैसले लेती हैं।

काम न मिलने की अफवाहों पर हंसते हुए शक्ति कपूर ने तंज कसते हुए कहा कि यह सोचना ही गलत है कि श्रद्धा को काम नहीं मिल रहा।

बातचीत के दौरान शक्ति कपूर ने श्रद्धा के स्वभाव पर भी रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि श्रद्धा बेहद जिद्दी हैं और वही करती हैं जो उन्हें सही लगता है। उनके अनुसार श्रद्धा के कुछ अपने उसूल और नैतिकताएं हैं, जिनसे वह कभी समझौता नहीं करतीं।

शक्ति कपूर ने कहा कि पिता-बेटी के रिश्ते में कभी बहस होती है, कभी फिल्मों पर चर्चा, तो कभी साथ में छुट्टियां प्लान की जाती हैं। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि श्रद्धा की अभिनय क्षमता उन्हें बेहद पसंद है और वह एक बेहतरीन कलाकार हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर हाल ही में हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्ट्री 2’ में राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई और दर्शकों ने श्रद्धा के अभिनय को खूब सराहा।

इसके अलावा श्रद्धा ने हाल ही में एनिमेशन फिल्म Zootopia 2 के हिंदी संस्करण में किरदार जुडी हॉप्स को अपनी आवाज दी है, जिसे बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी पसंद किया।

आने वाले समय में श्रद्धा कपूर कई अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में नजर आ सकती हैं। माना जा रहा है कि वह ‘तुम्बाड’ की प्रीक्वल ‘पहाड़पिंगरा’, सुपरनैचुरल ड्रामा ‘नागिन’, और चर्चित फ्रेंचाइज़ी ‘स्ट्री 3’ व ‘भेड़िया 2’ का हिस्सा होंगी। इसके अलावा श्रद्धा को मराठी लोक कलाकार विठाबाई नारायणगांवकर के जीवन पर आधारित बायोग्राफिकल फिल्म ‘ईठा’ में भी देखा जा सकता है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...