Overview: सोशल मीडिया पर वायरल AI-एडिटेड तस्वीरों पर कंगना रनौत ने जताई नाराज़गी
AI से बदली गई तस्वीरों को लेकर कंगना रनौत ने खुलकर नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने इसे बेहद अपमानजनक बताते हुए महिला की गरिमा, सहमति और निजता का उल्लंघन कहा। कंगना की फटकार ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि तकनीक के इस दौर में नैतिकता और जिम्मेदारी कितनी जरूरी है।
Kangana Ranaut Slams AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते इस्तेमाल के बीच एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने एआई से एडिट की गई अपनी साड़ी तस्वीरों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों को लेकर कंगना ने साफ कहा कि यह न सिर्फ गलत है, बल्कि किसी की पहचान, निजता और सम्मान का खुला उल्लंघन भी है। कंगना का यह बयान एआई तकनीक के गलत इस्तेमाल पर एक बार फिर गंभीर बहस छेड़ता नजर आ रहा है।
क्या है AI से बदली तस्वीरों का पूरा मामला
हाल ही में सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की कुछ साड़ी पहने तस्वीरें वायरल हुईं, जिन्हें एआई की मदद से एडिट किया गया था। इन तस्वीरों में उनके लुक को इस तरह बदला गया कि असल और नकली के बीच फर्क करना मुश्किल हो गया। कई लोगों ने इन्हें असली मान लिया, जिससे गलतफहमी और अफवाहें फैलने लगीं।
कंगना रनौत ने जताई कड़ी नाराजगी
कंगना ने इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना इजाजत किसी की तस्वीरों को एआई से बदलना पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने इसे ‘वॉयलेटिंग’ बताते हुए कहा कि यह एक महिला की गरिमा और उसकी निजी पहचान के साथ खिलवाड़ है। कंगना के मुताबिक, तकनीक का इस्तेमाल रचनात्मकता के लिए होना चाहिए, न कि किसी की छवि बिगाड़ने के लिए।
“यह मेरी सहमति के बिना किया गया”
कंगना रनौत ने साफ कहा कि इन AI-एडिटेड तस्वीरों के लिए उनकी कोई सहमति नहीं ली गई थी। उन्होंने इसे निजता का उल्लंघन बताते हुए कहा कि तकनीक का इस्तेमाल अगर इस तरह किया जाएगा, तो यह खतरनाक साबित हो सकता है। कंगना का मानना है कि डिजिटल आज़ादी के नाम पर किसी की सीमाओं को लांघना बिल्कुल गलत है।
सोशल मीडिया और AI के गलत इस्तेमाल पर सवाल
कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऐसी तस्वीरें वायरल होने से पहले इन्हें रोका जाना चाहिए। AI का इस्तेमाल रचनात्मक और सकारात्मक कामों के लिए होना चाहिए, न कि किसी की छवि बिगाड़ने या उसे अपमानित करने के लिए।
एआई और नैतिकता पर छिड़ती बहस
कंगना की प्रतिक्रिया के बाद एआई और नैतिकता को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है। कई लोग उनके समर्थन में सामने आए हैं और तकनीक के इस्तेमाल के लिए सख्त कानूनों की मांग कर रहे हैं। यह मामला दिखाता है कि डिजिटल युग में तकनीकी प्रगति के साथ जिम्मेदारी और संवेदनशीलता भी उतनी ही जरूरी है।
