Summary: आलिया भट्ट के 10 ग्लैमरस लुक्स जो आपको न्यू ईयर पार्टी में चमकाएंगे
नया साल आने वाला है और लोग अपनी न्यू ईयर पार्टी के लिए स्टाइलिश लुक तैयार कर रहे हैं। अगर आप सोच रही हैं कि इस बार क्या पहनें, तो हम आपके लिए आलिया भट्ट के 10 ट्रेंडिंग आउटफिट्स लाए हैं। इन्हें देखकर आप आसानी से अपना परफेक्ट न्यू ईयर लुक चुन सकती है।
Alia Bhatt Top 10 Looks: नए साल का जश्न अब बस कुछ ही दिन दूर है और हर कोई पार्टी के लिए अपना परफेक्ट लुक तैयार करने में लगा हुआ है। अगर आप सोच रही हैं कि इस बार कैसे स्टाइल करें, तो घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको आलिया भट्ट के 10 स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स दिखाने वाले हैं, जिन्हें देखकर आप आसानी से अपनी पार्टी आउटफिट आइडियाज क्रिएट कर सकती हैं। चलिए, देखते हैं उनके शानदार लुक्स जो हर किसी का ध्यान खींचेंगे।
हॉल्टर नेक गाउन
ब्लैक कलर की हॉल्टर नेकलाइन वाली गाउन में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट को उन्होंने डायमंड चोकर नेकपीस और स्टेडेड इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है। बालों को उन्होंने हल्की वॉल्यूम वाली बन-स्टाइल में सेट किया है और फ्रंट से कुछ लटों को बाहर छोड़कर लुक को सॉफ्ट बनाया है।
फ्लोरल गाउन
आलिया इस फ्लोरल गाउन में बेहद ग्लेमरस लग रही हैं। ऑफ-शोल्डर डिज़ाइन उनके कंधों को खूबसूरती से हाइलाइट करता है और फ्लोरल प्रिंट लुक में एक रोमांटिक टच एड कर रहा है। उन्होंने इसे डेलिकेट ईयररिंग्स और सिंपल रिंग्स के साथ एक्सेसराइज़ किया है। बालों को उन्होंने हल्की वेव्स में खुला रखा है, जिससे लुक में नेचुरल ग्रेस बनी रहती है।
स्ट्रैपी ड्रेस
आलिया इस व्हाइट स्ट्रैपी ड्रेस में बिल्कुल मॉडर्न लग रही हैं। ड्रेस की सिंपल स्लीक डिजाइन उनके लुक को क्लासिक टच देती है। उन्होंने इसे स्मोकी आई मेकअप, गोल्डन हूप्स ईयररिंग्स और स्टाइलिश बन हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है, जिससे लुक में परफेक्ट बैलेंस दिखाई दे रहा है।
विंटर लुक
आलिया इस गोल्डन ड्रेस में स्टाइल और ग्लैमर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखा रही हैं। उन्होंने इसे स्टॉकिंग्स और फर डिटेल्ड कोट के साथ मैच किया, जो लुक में विंटर वाइब के साथ एक लग्ज़री टच भी जोड़ता है। उनके मेकअप में स्मोकी आईज़ ने चेहरा और भी डिफाइन किया है, जबकि खुले नेचुरल वेव्स बालों में वे क्यूट लग रही हैं।
वेलवेट गाउन
आलिया इस रेड वेल्वेट गाउन में प्यारी लग रही हैं। वेल्वेट का रिच टेक्सचर और डीप रेड कलर लुक को लग्ज़री फील देता है। उन्होंने इसे ओपन कर्ली हेयर और गले में एमराल्ड स्टडेड डायमंड नेकलेस के साथ स्टाइल किया है, जिससे गाउन और ज्वेलरी दोनों हाइलाइट होते हैं।
ऑफ शोल्डर गाउन
आलिया इस नेवी ब्लू ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद एलीगेंट लग रही हैं। गाउन की सिल्वर एंबेलिशमेंट डिटेल्स इसे पार्टी-रेडी बनाती हैं, जबकि ऑफ-शोल्डर कट उनके कंधों और कॉलरबोन को खूबसूरती से हाइलाइट करता है। इस लुक को उन्होंने ओपन हेयर के साथ कंप्लीट किया है, और नेवी ब्लू डेंगल्स ईयररिंग्स और न्यूड हील्स के साथ इसे परफेक्ट बैलेंस दिया है।
सिक्विन ड्रेस
ब्राउन कलर के सिक्विन फुल स्लीव्स ड्रेस में आलिया भट्ट बेहद क्यूट लग रही हैं। उन्होंने इसे खुले बाल और ब्लैक हील्स के साथ स्टाइल किया है। उनके मेकअप में सॉफ्ट ग्लैम टच है, और होठों पर लाइट पिंक लिपस्टिक ने लुक को और भी फ्रेश बनाया है।
ब्लेजर लुक
आलिया का व्हाइट और ब्लैक स्ट्राइप शिमरी मिनी ड्रेस न्यू ईयर पार्टी के लिए परफेक्ट है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लेजर कैरी किया है जो विंटर वाइब दे रहा है। उन्होंने इसे ओपन हेयर और स्मोकी आई मेकअप के साथ कंप्लीट किया है, जिससे पूरा लुक सिम्पल लेकिन ग्लैमरस नजर आता है।
जंपसूट
अगर आप पार्टी में ड्रेस नहीं पहनना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की तरह डेनिम या सिंपल शिफॉन जंपसूट चुन सकती हैं। इस फोटो में आलिया ने डेनिम फुल स्लीव्स जंपसूट पहना है। उन्होंने अपने बाल ओपन रखे हैं, और मिनिमल मेकअप के साथ इसे स्टाइलिश बूट्स के साथ कंप्लीट किया है।
टू-पीस ड्रेस
इस पेस्टल कलर की बीड्स और एंबेलिशमेंट डिटेलिंग वाले टू-पिस ड्रेस में आलिया बेहद स्टनिंग लग रही हैं। आउटफिट में ऑफ-शोल्डर टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट है, जो पार्टी या स्पेशल इवेंट के लिए परफेक्ट चॉइस है। उन्होंने इसे खुले बाल और शाइनी मेकअप के साथ स्टाइल किया है।
