आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी के इन लुक्स को वैलेंटाइन डे पर करें ट्राई: Celebrity Valentine's Day Outfits
आज हम आपको आलिया और कियारा के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जो वैलेंटाइन डे के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
Outfits for Valentine’s Day: बॉलीवुड में आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। ऐसे में इस बार आप भी किसी वैलेंटाइन डे पार्टी में जाने के लिए इन अभिनेत्रियों के लुक्स से प्रेरणा ले सकती हैं। आज हम आपको आलिया और कियारा के कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बताने वाले हैं, जो वैलेंटाइन डे के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
Also read: महिलाएं डेनिम जैकेट को इन तरीकों से करें स्टाइल, हर कोई करेगा तारीफ
फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस
वैलेंटाइन डे पार्टी के लिए फ्लोरल प्रिंटेड कपड़ों से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है। आजकल वैसे भी फ्लोरल प्रिंटेड कपड़ों का चलन है। आप भी आलिया की तरह फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट ड्रेस पहनकर बिल्कुल ग्लैमरस लग सकती हैं। आप लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए अपने बालों को खुला रखें और हाई हील्स पेयर करें।
को-ऑर्ड सेट
फोटो में कियारा ने स्ट्रैपलेस क्रॉप टॉप के साथ मिडी स्कर्ट पहना हैं। उनपर साइड स्लिट ड्रेस पर बहुत ही प्यारी लग रही हैं। लुक को कियारा ने गोल्डन ब्रेसलेट और एक अल्फाबेट चेन से कंप्लीट किया हैं। आप चाहे तो स्कर्ट की जगह जींस भी पेयर कर सकती हैं। अगर मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड बेस के साथ शाइनी मेकअप किया है।
शिमरी आउटफिट
अगर आप रात में पार्टी या डेट पर जाने वाली है, तो आलिया की तरह ब्लैक या अन्य रंग की कोई शिमरी ड्रेस पहन सकती है। ये बेहतर विकल्प है। आलिया की तरह ऐसी ड्रेस को आप ब्लैक कलर के ही कोट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्मोकी आई और न्यूड मेकअप आपके लुक को पूरा करेगी।
जंपसूट
आप चाहे तो पार्टी के लिए सेक्विन स्टाइल जंपसूट पहन सकती हैं। फोटो में कियारा ने ब्लू कलर का सेक्विन जंपसूट पहना है और डीप प्लंजिंग नेकलाइन उनके लुक को बोल्ड बना रही हैं। कियारा ने लुक को मिनिमल मेकअप और वेट हेयर से कंप्लीट किया हैं। आप ऐसे जंपसूट के साथ स्मोकी आई मेकअप कर सकती हैं।
डेनिम जीन्स और ओवरसाइज शर्ट
अगर आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ कोई एडवेंचर्स ऐक्टिविटी करने वाली है, तो आप आलिया भट्ट की तरह ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट और डेनिम जींस या फिर शॉर्ट्स पहन सकती हैं। यह काफी कूल लुक है। आप चाहे तो एक्सपेरिमेंट करते हुए ऑफ वाइट टी शर्ट या टाइ-डाई टी शर्ट भी पहन सकती हैं।
लेदर आउटफिट
ब्लू कॉर्सेट टॉप और ब्लैक लेदर पैंट पार्टी के लिए परफेक्ट है। कियारा ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए स्मोकी आई मेकअप किया है। इस आउटफिट के साथ कियारा ने बालों को वेवी टच दिया है। आप भी ये लुक न्यूड मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं।
