Salman Khan gets emotional remembering Dharmendra screening of ikkis Rekha showers love on Amitabh grandson agastya nanda
Salman Khan gets emotional remembering Dharmendra screening of ikkis Rekha showers love on Amitabh grandson agastya nanda

Overview: इक्कीस की स्क्रीनिंग पर धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए सलमान खान

बायोग्राफिकल वॉर फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन इसकी रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग ने हर आंख को नम कर दिया।

Salman Khan gets Emotional Remembering Dharmendra: भारतीय सिनेमा के ‘ही-मैन‘ धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी विरासत और उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस‘ के रूप में उनका एक अंश हमेशा के लिए अमर होने जा रहा है। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह बायोग्राफिकल वॉर फिल्म 1 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है, लेकिन इसकी रिलीज से पहले आयोजित की गई स्पेशल स्क्रीनिंग ने हर आंख को नम कर दिया। यह शाम सिर्फ एक फिल्म का प्रदर्शन नहीं थी, बल्कि एक महान अभिनेता को दी गई अंतिम और सबसे भावुक श्रद्धांजलि थी।

स्क्रीनिंग पर हर कोई हुआ इमोशनल

देओल परिवार ने धर्मेंद्र की याद में इस खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। वहां का माहौल ऐसा था मानो वक्त ठहर गया हो। सनी देओल और बॉबी देओल के चेहरों पर अपने पिता को खोने का गम साफ झलक रहा था, लेकिन उन्होंने बड़ी हिम्मत के साथ सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान भी पहुंचे। धर्मेंद्र हमेशा सलमान को अपने बेटों की तरह मानते थे और यह रिश्ता उस शाम सलमान की खामोश उदासी में नजर आया। ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले पर फूट-फूट कर रोने वाले सलमान यहां भी अपने ‘धरम पाजी’ को याद कर बेहद भावुक दिखे।

रेखा ने लुटाया अगस्त्य नंदा पर प्यार

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा जब वहां पहुंचीं, तो उन्होंने अपनी गरिमा से सबको प्रभावित किया। पपाराजी के कैमरों ने एक बेहद मार्मिक पल कैद किया, जब रेखा ने धर्मेंद्र की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर उन्हें नमन किया। यह उस दौर के प्रति सम्मान था जिसने सिनेमा को गढ़ा था। वहीं, रेखा ने फिल्म के युवा कलाकार और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा पर भी अपना खूब प्यार लुटाया, मानो वे नई पीढ़ी को आशीर्वाद दे रही हों। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस

फिल्म ‘इक्कीस’ केवल एक युद्ध की कहानी नहीं है, बल्कि यह सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की शहादत की गाथा है। महज 21 साल की उम्र में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अरुण खेत्रपाल को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र ने एक ऐसा किरदार निभाया है जो कहानी को एक अलग रूहानी गहराई देता है। यह देखना हर फैन के लिए दुखद और गर्व भरा होगा कि स्क्रीन पर धर्मेंद्र आखिरी बार अपनी कला का जादू बिखेर रहे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म इक्कीस

1 जनवरी को जब दुनिया नए साल का जश्न मना रही होगी, तब सिनेमा प्रेमी ‘इक्कीस’ के जरिए अपने चहेते सितारे धर्मेंद्र को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख रहे होंगे। यह फिल्म वीरता, बलिदान और एक महान कलाकार के विदाई गीत जैसी है। श्रीराम राघवन ने जिस संवेदनशीलता के साथ इस कहानी को बुना है, वह धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकार के लिए एक बेहतरीन ट्रिब्यूट साबित होने वाला है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...