Overview: फरहान अख्तर की फिल्म को मिल सकता है नया सुपरस्टार चेहरा
रणवीर सिंह के डॉन 3 से बाहर होने के बाद ऋतिक रोशन का नाम सामने आना फिल्म के लिए एक बड़ा और रोमांचक मोड़ माना जा रहा है। फरहान अख्तर की निर्देशन क्षमता और ऋतिक रोशन की स्टार पावर अगर साथ आती है, तो डॉन 3 बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाल मचा सकती है।
Hrithik Roshan In Don 3: फरहान अख्तर की बहुचर्चित फिल्म डॉन 3 एक बार फिर सुर्खियों में है। पहले इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आया था, लेकिन उनके प्रोजेक्ट से बाहर होने की खबर के बाद अब मेकर्स नए लीड एक्टर की तलाश में हैं। इसी बीच इंडस्ट्री से जुड़ी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणवीर सिंह के एग्जिट के बाद डॉन 3 के लिए ऋतिक रोशन को लीड रोल के लिए देखा जा रहा है। इस खबर ने फैंस की उत्सुकता और उम्मीदें दोनों बढ़ा दी हैं।
रणवीर सिंह के बाहर होने से बदली ‘डॉन 3’ की दिशा
रणवीर सिंह के फिल्म से अलग होने के बाद डॉन 3 की कास्टिंग को लेकर कई सवाल खड़े हो गए थे। कहा जा रहा है कि डेट्स और क्रिएटिव कारणों के चलते रणवीर ने इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली। उनके जाने से फिल्म की योजना में बड़ा बदलाव आया और मेकर्स को नए सिरे से लीड एक्टर पर विचार करना पड़ा।
क्यों ऋतिक रोशन बन रहे हैं पहली पसंद
ऋतिक रोशन का नाम सामने आते ही फिल्म को लेकर चर्चाएं और तेज हो गईं। ऋतिक न सिर्फ अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं, बल्कि एक्शन और स्टाइल में भी उनका कोई मुकाबला नहीं। डॉन जैसे आइकॉनिक किरदार के लिए उनकी पर्सनैलिटी और ग्रैविटी को बिल्कुल फिट माना जा रहा है।
फरहान अख्तर और ऋतिक की संभावित जोड़ी
अगर ऋतिक रोशन डॉन 3 का हिस्सा बनते हैं, तो यह फरहान अख्तर और ऋतिक की पहली बड़ी फिल्मी साझेदारी होगी। फरहान की स्टाइलिश डायरेक्शन और ऋतिक की इंटेंस एक्टिंग का कॉम्बिनेशन दर्शकों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। इंडस्ट्री के जानकार इसे एक “पावर-पैक्ड” जोड़ी बता रहे हैं।
फैंस में बढ़ा एक्साइटमेंट
जैसे ही ऋतिक रोशन के नाम की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं देखने लायक रहीं। कई लोग मान रहे हैं कि ऋतिक इस किरदार को एक नया और रॉयल टच दे सकते हैं, जबकि कुछ फैंस शाहरुख खान से तुलना करते हुए इस रोल को निभाने की चुनौती पर चर्चा कर रहे हैं।
‘डॉन 3’ से जुड़ी अगली अपडेट का इंतजार
फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों की मानें तो बातचीत चल रही है। अगर सब कुछ सही रहा, तो जल्द ही डॉन 3 को अपना नया डॉन मिल सकता है, जिससे फिल्म की तैयारियां रफ्तार पकड़ लेंगी।
