He-Man's 90th birthday is set for a grand celebration.
He-Man's 90th birthday is set for a grand celebration.

Overview: ही-मैन का 90वां बर्थडे: ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी

बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र जी की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। 8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन परिवार धूमधाम से मनाएगा। अस्पताल से घर लौटे धर्मेंद्र अब डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'इक्कीस' भी इस जश्न को 'डबल सेलिब्रेशन' बनाएगी। बॉलीवुड के कई सितारों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की सेहत में हुआ तेजी से सुधार, अस्पताल से घर लौटने के बाद अब परिवार कर रहा 90वें जन्मदिन की ग्रैंड सेलिब्रेशन की तैयारी। आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ भी इस खुशी को बनाएगी डबलl

ही-मैन की तबीयत में सुधार

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र जी की सेहत को लेकर उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में उन्हें अक्टूबर में सांस लेने में दिक्कत के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किया गया था। लेकिन, अब सूत्रों के मुताबिक, उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, धर्मेंद्र जी फिलहाल अपने जुहू वाले घर पर हैं, जहां एक स्पेशल डॉक्टर टीम उनकी पूरी देखभाल कर रही है। परिवार ने बताया है कि वे दिन-प्रतिदिन बेहतर महसूस कर रहे हैं और जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे। उनके चाहने वाले लगातार उनकी अच्छी सेहत और जल्दी रिकवरी की दुआ कर रहे हैं।

धूमधाम से मनेगा 90वां जन्मदिन परिवार ने शुरू की तैयारियां

8 दिसंबर 2025 को धर्मेंद्र जी अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए पूरा देओल परिवार अभी से तैयारियों में जुट गया है। यह जन्मदिन उनके लिए और भी खास होगा क्योंकि लंबी बीमारी के बाद यह उनकी वापसी का भी जश्न होगा। उनके फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वे स्वस्थ होकर फिर से मंच पर अपनी चिर-परिचित मुस्कान के साथ लौटें। परिवार इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।

नेशनल अवॉर्ड की खुशी भी साथ

इस बार का जन्मदिन इसलिए भी डबल खुशी लेकर आया है क्योंकि हाल ही में धर्मेंद्र जी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने खूब सराहा था। ऐसे में, एक तरफ जहां उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत का जश्न होगा, वहीं दूसरी तरफ उनके शानदार एक्टिंग करियर की इस नई अचीवमेंट को भी सेलिब्रेट किया जाएगा। परिवार के लिए यह एक इमोशनल और प्राउड मोमेंट है।

He-Man's 90th birthday is set for a grand celebration.
He-Man’s 90th birthday is set for a grand celebration.

‘इक्कीस’ फिल्म से मिलेगी एक और खुशी

इस बार का जन्मदिन सिर्फ उम्र का जश्न नहीं, बल्कि एक ‘डबल सेलिब्रेशन’ होगा। इसी साल, उनकी एक बड़ी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज़ होने वाली है, जिसमें वे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नज़र आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी, यानी जन्मदिन के ठीक बाद। ऐसे में, धर्मेंद्र जी की अच्छी सेहत और उनके शानदार करियर की इस नई उपलब्धि का जश्न एक साथ मनाया जाएगा। यह परिवार और उनके फैंस के लिए गर्व का क्षण होगा।

बॉलीवुड के दिग्गजों की दुआएं

धर्मेंद्र जी के चाहने वालों में सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े नाम भी शामिल हैं। उनकी पत्नी हेमा मालिनी लगातार उनके साथ हैं और उनके लिए प्रार्थना कर रही हैं। इसके अलावा, सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे उनके करीबी दोस्त और सहकर्मी भी धर्मेंद्र जी की जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बॉलीवुड में धर्मेंद्र जी का योगदान और उनकी लोकप्रियता इतनी जबरदस्त है कि हर कोई उन्हें फिर से पूरी तरह फिट देखना चाहता है।

धर्मेंद्र जी आज भी एक्टिव और इंस्पायरिंग

90 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस से जुड़े रहते हैं। उनकी फिटनेस और ज़िंदगी जीने का अंदाज़ आज भी बहुतों को मोटिवेट करता है। उन्होंने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दी हैं और आज भी उनका चार्म बरकरार है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...