Summary: लेखन में चमकती धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा की प्रतिभा
धर्मेंद्र की पोती प्रेरणा गिल ने फिल्मी दुनिया से अलग साहित्य में खास पहचान बनाई है। दिल्ली में रहने वाली प्रेरणा एक लेखक और संपादक हैं, जिनकी अब तक चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें उनकी लेटेस्ट किताब “Meanwhile” शामिल है।
Who is Prerna Gill: हिंदी सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र की जब हाल ही में तबीयत खराब होने की खबर आई, तो उनके चाहने वालों के बीच चिंता की लहर दौड़ गई थी। मगर अब वह स्वस्थ हो रहे हैं और देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी बीच धर्मेंद्र के परिवार की एक और सदस्य चर्चा में हैं लेकिन फिल्मों की वजह से नहीं, बल्कि अपनी लेखनी के लिए। इनका नाम है प्रेरणा गिल, जो धर्मेन्द्र की नातिन हैं। इन्होंने एक्टिंग से नहीं बल्कि शब्दों की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल ही में प्रेरणा अपनी कविताओं की किताब की वजह से लाइमलाइट में आई हैं।
फिल्मों से दूर, साहित्य के करीब प्रेरणा गिल
जब हम धर्मेंद्र या देओल परिवार का नाम सुनते हैं, तो सबसे पहले फिल्मों का ख्याल आता है, एक ऐसा परिवार जो पीढ़ियों से सिनेमा का अहम हिस्सा रहा है। लेकिन प्रेरणा गिल ने अपने लिए एक अलग रास्ता चुना है। दिल्ली में रहने वाली प्रेरणा एक लेखक और संपादक हैं। वह धर्मेंद्र की दूसरी बेटी विजेता गिल की बेटी हैं।
प्रेरणा गिल के लेखन की शुरुआत और सफर
प्रेरणा ने अपने लेखन का सफर साल 2015 में शुरू किया था। उनके शब्दों में गहराई और संवेदनशीलता झलकती है, जैसे वे सीधे दिल से उतरकर कागज पर आए हों। अब तक उनकी चार किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं और हर किताब ने पाठकों के मन में एक अलग छाप छोड़ी है। उनकी हालिया पुस्तक “Meanwhile” जनवरी 2025 में प्रकाशित हुई है, जो एक खूबसूरत कविता संग्रह है। इसमें प्रेम, स्मृतियां, समय और जीवन के उन शांत पलों की झलक है, जिन्हें हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं।
प्रेरणा गिल का निजी जीवन
प्रेरणा धर्मेन्द्र की दूसरी बेटी विजेता देओल की बेटी हैं। विजेता और विवेक के दो बच्चे हैं, प्रेरणा गिल और बेटा साहिल गिल। प्रेरणा की मां विजेता राजकमल होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर भी हैं। दिल्ली की तेज रफ्तार जिंदगी के बीच प्रेरणा गिल का जीवन शांत है। वह अपने वकील पति पुलकित देवड़ा के साथ दिल्ली में रहती हैं। प्रेरणा सोशल मीडिया पर अक्सर अपने लेखन की झलकियां शेयर करती हैं, कभी एक कॉफी मग के साथ लिखी हुई कविता, तो कभी किसी किताब के पन्नों पर रखे उनके विचार।
प्रेरणा को मिला हर कदम पर देओल फैमिली का सपोर्ट
भले ही प्रेरणा गिल एक फ़ेमस फिल्मी परिवार से आती हैं, पर उन्होंने हमेशा यह साबित किया है कि विरासत को अपनाना और अपनी राह खुद बनाना दोनों साथ संभव हैं। प्रेरणा के मामा सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अभय देओल उन्हें सपोर्ट करते हैं। सनी, बॉबी और करण देओल प्रेरणा की किताब के लॉन्च के मौके पर पहुंचे भी थे। अभी देओल ने भी प्रेरणा गिल की किताब को प्रमोट किया। धर्मेन्द्र ने तो अपनी नातिन की किताब को लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया था।
