Summary: धर्मेंद्र की बायोपिक में कौन बनेगा ही-मैन? नाम कर देगा हैरान
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे आइकॉनिक सितारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने चार्म, डायलॉग डिलीवरी और दमदार एक्शन से दर्शकों के दिलों पर दशकों तक राज किया है।
Dharmendra Biopic: धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के उन दिग्गज सितारों में से हैं जिन्होंने अपने चार्म, स्टाइल और दमदार अभिनय से दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके इस सुपरस्टार ने 1960 के दशक से लेकर आज तक अपनी खास पहचान बनाई हुई है। अब अगर धर्मेंद्र की बायोपिक की बात करें, तो उनकी पर्सनालिटी इतनी शानदार है कि कई एक्टर्स बड़े पर्दे पर उनका किरदार निभाने की ख्वाहिश रखते हैं। लेकिन जब भी इस बायोपिक की चर्चा होती है, तो सबको वह इंटरव्यू याद आता है जिसमें खुद धर्मेंद्र ने बताया था कि अगर उनके जीवन पर फिल्म बने, तो वे किसे अपने किरदार में देखना पसंद करेंगे। चलिए जानते हैं उन्होंने किस सुपरस्टार का नाम लिया था।
कौन निभाएगा धर्मेंद्र का रोल
कुछ साल पहले दिए गए एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने अपनी बायोपिक को लेकर एक ऐसा खुलासा किया था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। जब उनसे पूछा गया कि अगर उनके जीवन पर फिल्म बनाई जाए, तो वे किसे अपने किरदार में देखना चाहेंगे, तो उनका जवाब सुनकर सभी चौंक गए। फैंस को उम्मीद थी कि धर्मेंद्र अपने बेटों सनी देओल या बॉबी देओल का नाम लेंगे, लेकिन दिग्गज अभिनेता ने इसके बजाय एक अलग ही नाम लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि सलमान खान उनके रोल के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होंगे। धर्मेंद्र ने बड़े ही स्नेह के साथ कहा था, “मुझे लगता है कि सलमान बायोपिक में मेरा किरदार निभा सकते हैं। वो बहुत प्यारे हैं और उनकी कुछ आदतें मेरी जैसी हैं। आप सब सलमान और उनकी आदतों को अच्छी तरह जानते हैं।”
सलमान और धर्मेंद्र का खास रिश्ता

सलमान खान हमेशा से धर्मेंद्र को अपनी प्रेरणा मानते हैं। वह कई मौकों पर उनकी तारीफ करते नजर आए हैं। आपको बता दें कि सलमान खान ने धर्मेंद्र की वजह से ही उनकी ‘यमला पगला दीवाना’ सीरीज में कैमियो किया था। वहीं, धर्मेंद्र भी सलमान की वजह से कई बार ‘बिग बॉस’ के सेट पर नजर आ चुके हैं। जब सलमान खान ‘द कपिल शर्मा शो’ को प्रोड्यूस कर रहे थे, तब धर्मेंद्र उसमें पहले गेस्ट बनकर आए थे। इससे साफ पता चलता है कि दोनों के बीच रिश्ता कितना खास है।
धर्मेंद्र–सलमान की बॉन्डिंग पर बोले बॉबी देओल
धर्मेंद्र और सलमान खान के बीच का रिश्ता हमेशा से बेहद खास रहा है। यह सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, बल्कि दिल से जुड़ा हुआ नाता है। इस बात का जिक्र धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल ने कॉफी विद करण शो में किया था। उन्होंने कहा था, “सलमान हमेशा हमारे साथ खड़े रहे हैं। वो मेरे पापा से बहुत प्यार करते हैं और उनका रिश्ता बेहद खूबसूरत है।” बॉबी ने आगे बताया कि सलमान अपने पिता धर्मेंद्र का दिल से सम्मान करते हैं और हमारे परिवार के बहुत करीब हैं।
ईशा की शादी में भेजा था पर्सनल बॉडीगार्ड
आपको बता दें, सलमान खान न केवल धर्मेंद्र को मानते हैं, बल्कि उनकी दोनों बेटियों — ईशा और अहाना को भी बहन जैसा मानते हैं। यही वजह है कि ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उनकी शादी हुई थी, तो सलमान खान ने खुद अपने पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा को उनकी सिक्योरिटी के लिए भेजा था। इससे साफ झलकता है कि सलमान धर्मेंद्र और उनके परिवार से कैसा नजदीकी रिलेशन रखते हैं।
