Sunny Deol with father Dharmendra
Sunny Deol with father Dharmendra

Summary: धर्मेंद्र का वो थप्पड़ जिसने बदल दी सनी देओल की ज़िंदगी — पिता-पुत्र की अनसुनी कहानी

धर्मेंद्र ने सनी देओल के बचपन का एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने बेटे को सिर्फ एक बार थप्पड़ मारा था, जब उसने पड़ोसी के घर की खिड़कियां तोड़ दी थीं।

Dharmendra and Sunny Deol: देओल परिवार अपनी सादगी और पारिवारिक मूल्यों के लिए जाना जाता है। पर्दे पर चाहे जितनी आक्रामक भूमिकाएं निभाई हों, असल ज़िंदगी में धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल का रिश्ता प्रेम, सम्मान और गहरी भावनाओं से भरा हुआ है। कुछ समय पहले धर्मेंद्र ने अपने बेटे सनी देओल के बचपन का एक ऐसा वाकया साझा किया, जिसने फैंस को मुस्कुराने के साथ-साथ भावुक भी कर दिया।

 वो एक बार जब मैंने सनी को थप्पड़ मारा…

Sunny Deol and father Dharmendra
Sunny Deol and father Dharmendra

एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जब धर्मेंद्र से उनके पिता होने के अनुभव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने हँसते हुए कहा, “एक बार मैंने सनी को थप्पड़ मारा था। वह छोटा था, मैंने उसे एक शॉटगन खिलौना लाकर दी थी। उसने उसी से पड़ोसी के घर की सारी खिड़कियाँ तोड़ दीं!”

सनी की इस शरारत ने पिता को गुस्से में ला दिया। लेकिन कुछ ही मिनटों में उन्हें अफ़सोस होने लगा। उन्होंने आगे बताया कि इस घटना के बाद जब मैं शूटिंग के लिए स्टूडियो गया, तो बार-बार घर फोन करता रहा कि सनी ठीक है या नहीं। ये दिल दुखाने वाला था और रुलाने वाला वाकया भी।

चेहरे पर दो उंगलियों के निशान रह गए थे

सनी देओल, जो खुद भी इंटरव्यू का हिस्सा थे, हँसते हुए बोले, “जब पापा ने मारा, तो चेहरे पर उनकी दो उंगलियों के निशान रह गए थे।” यह सुनकर मौजूद दर्शक ठहाके लगाने लगे।

पिता के लिए सनी का भावुक संदेश

सनी देओल हमेशा अपने पिता को अपना आदर्श मानते हैं। फादर्स डे के मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हैप्पी फादर्स डे पापा! आपकी ताकत, आपका प्यार और आपके  मार्गदर्शन से ही में इस मुक़ाम को हासिल कर पाया।  मुझे गर्व है कि मैं आपका बेटा हूँ और हमेशा आपकी राह पर चलूंगा। लव यू फॉरएवर।”

Sunny Deol and Dharmendra
Sunny Deol and Dharmendra

पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं सनी देओल

धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के बेटे सनी ने अपने पिता की देशभक्ति और जोश से भरी फिल्मों की विरासत को आगे बढ़ाया है। सनी देओल का फिल्मी सफर “बेताब” से शुरू हुआ और “गदर”, “घायल”, “बॉर्डर”, “इंडियन” जैसी फिल्मों ने उन्हें सिनेमा के सबसे शक्तिशाली अभिनेताओं में शामिल कर दिया।

उनकी आने वाली फिल्म “बॉर्डर 2”, निर्देशक जेपी दत्ता के निर्देशन में बन रही है, जो 1997 की आइकॉनिक फिल्म “बॉर्डर” का सीक्वल होगी। इस फिल्म में वे फिर से मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के रूप में नजर आएंगे — वही किरदार जिसने देश के हर नागरिक का दिल जीत लिया था।
फिल्म 22 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी, और दर्शकों को एक बार फिर वही गूंज सुनने को मिलेगी — “धरती मां के कदमों में सर झुका देंगे!”

धर्मेंद्र: पिता और दोस्त

धर्मेंद्र सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक स्नेही पिता भी रहे। उन्होंने अपने बच्चों में वही सादगी और ज़मीन से जुड़ाव कायम रखा, जिसके लिए देओल परिवार जाना जाता है।
चाहे सनी हों, बॉबी हों या उनकी बेटियाँ, सभी अपने पिता के प्रति गहरा सम्मान और भावनात्मक लगाव रखते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...