Overview: धुरंधर के शरारत सॉन्ग से तमन्ना भाटिया को आदित्य धर ने कर दिया था रिजेक्ट
शरारत गाने की लोकप्रियता का आलम यह है कि विदेशी बाबू निक जोनस भी खुद को इस पर थिरकने से रोक नहीं पाए। पहले तमन्ना को इसमें कास्ट होना था।
Aditya Dhar rejected Tamannaah Bhatia from Dhurandhar Shararat Song: आदित्य धर के निर्देशन वाली फिल्म ‘धुरंधर‘ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर किसी सुनामी की तरह छाई हुई है। 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कमाई के मामले में भी झंडे गाड़ दिए हैं। फिल्म अब 550 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा रही है और खास बात यह है कि हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश‘ के सामने खड़े होने के बावजूद इसकी रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है।
तमन्ना भाटिया थी मेकर्स की पहली पसंद
फिल्म की कहानी और कलाकारों के अभिनय को तो सरहाया ही जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसके गानों ने अलग ही तहलका मचा रखा है। फिर चाहे वह अक्षय खन्ना का पावरफुल एंट्री सॉन्ग ‘Fa9la’ हो या फिर चार्टबस्टर गाना ‘शरारत’। ‘शरारत’ गाने की लोकप्रियता का आलम यह है कि विदेशी बाबू निक जोनस भी खुद को इस पर थिरकने से रोक नहीं पाए। सवाल ये बना हुआ है कि इस गाने में तमन्ना भाटिया को क्यों नहीं लिया गया? हालांकि, गाने के लिए मेकर्स की पहली पसंद तमन्ना भाटिया ही थीं।
तमन्ना भाटिया क्यों नहीं बनीं शरारत का हिस्सा?
इस गाने में आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा ने अपनी अदाओं से जान फूंक दी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेकर्स की पहली पसंद वे नहीं थीं? हाल ही में कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया। विजय ने बताया कि उनके दिमाग में इस गाने के लिए सबसे पहला नाम तमन्ना भाटिया का था।
जब उन्होंने निर्देशक आदित्य धर को तमन्ना का नाम सुझाया, तो आदित्य ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। आदित्य के पास इसके पीछे एक बहुत ही ठोस क्रिएटिव विजन था। विजय गांगुली के अनुसार, आदित्य नहीं चाहते थे कि यह गाना सिर्फ एक ‘आइटम नंबर’ बनकर रह जाए, जिससे फिल्म की मुख्य कहानी से दर्शकों का ध्यान भटक जाए।
आदित्य धर ने इस वजह से किया था तमन्ना भाटिया को रिजेक्ट
आदित्य धर का मानना था कि अगर स्क्रीन पर तमन्ना जैसी बड़ी स्टार होतीं, तो सारा फोकस सिर्फ उन्हीं पर सिमट जाता। इसीलिए उन्होंने जानबूझकर एक के बजाय दो एक्ट्रेसेस आयशा और क्रिस्टल को चुना, ताकि गाना कहानी का हिस्सा लगे, न कि सिर्फ एक टाइमपास मनोरंजन। यह फैसला फिल्म के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ।
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा
रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने अब तक 516.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में देशभक्ति, स्पाई एक्शन और थ्रिल का ऐसा कॉम्बिनेशन है जो दर्शकों को कुर्सी से बांधे रखता है।
फैंस को धुरंधर 2 का है इंतजार
फिल्म के पहले पार्ट ने अपनी सफलता से जो बेंचमार्क सेट किया है, उसे देखते हुए मेकर्स ने ‘धुरंधर 2’ की तैयारी भी शुरू कर दी है। फिल्म के अंत में ही इसके सीक्वल का ऐलान कर दिया गया था। 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का नाम ‘धुरंधर 2 – रिवेंज’ बताया जा रहा है। दूसरे भाग में बदले और एक्शन की यह कहानी और भी बड़े स्तर पर दिखाई जाएगी।


