Summary: 'शरारत' के पूरे स्टेप्स कॉपी किए
फिल्म पर बैन होने के बावजूद एक शादी समारोह में महिलाएं ‘शरारत’ गाने पर जमकर डांस करती नजर आईं। आसपास मौजूद मेहमान तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। डांस इतना सधा हुआ है कि देखने वालों को पहली नजर में लगा कि दोनों ने बाकायदा रिहर्सल की है।
Dhurandhar Popularity in Pakistan: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों सिर्फ बॉक्स ऑफिस ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रही है। फिल्म के गाने, खासकर ‘शरारत’, लोगों की जुबान और पैरों पर ऐसे चढ़े हैं कि सरहदें भी इसे रोक नहीं पा रहीं। ताजा मामला पाकिस्तान से जुड़ा है, जहां फिल्म पर बैन होने के बावजूद एक शादी समारोह में महिलाएं ‘शरारत’ गाने पर जमकर डांस करती नजर आईं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर का दावा है कि यह क्लिप पाकिस्तान की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं पूरे कॉन्फिडेंस और शानदार तालमेल के साथ डांस कर रही हैं, जबकि आसपास मौजूद मेहमान तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। डांस इतना सधा हुआ है कि देखने वालों को पहली नजर में लगा कि दोनों ने बाकायदा रिहर्सल की है।
वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “पाकिस्तान में ‘धुरंधर’ को इतना प्यार मिल रहा है कि कहीं आदित्य धर को ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ ही न दे दिया जाए।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “दोनों डांसर काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस करके आई हैं।” कुछ लोग हैरान भी दिखे और पूछ बैठे, “अरे रुको… ये फिल्म तो पाकिस्तान में बैन है न?” कई यूजर्स ने इस मौके पर म्यूजिक की ताकत की भी तारीफ की। एक कमेंट में लिखा गया, “शानदार गाना है, डांस के लिए परफेक्ट। संगीत एक ऐसी भाषा है जिसे पूरी दुनिया समझती है।” साफ है कि ‘शरारत’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक ग्लोबल फील बन चुका है।
कई देशों में बैन है फिल्म
गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ को पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों में भी रिलीज की इजाजत नहीं मिली। इसके बावजूद फिल्म ने विदेशों में ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो कम ही फिल्मों के हिस्से आता है। साल 2025 में यह फिल्म ओवरसीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है और दुनियाभर में ₹1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।
Dance on Dhurandhar Movie Song Shararat at Pakistani Wedding 😍 pic.twitter.com/Utn7kxOGo4
— Rosy (@rose_k01) January 4, 2026
100 मिलियन से ज्यादा व्यूज
‘शरारत’ गाने की बात करें तो यह अब एक म्यूजिकल सेंसेशन बन चुका है। यूट्यूब पर इस गाने का म्यूजिक वीडियो 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ पार कर चुका है। गाने में आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा नजर आती हैं। इसे संगीतकार साश्वत सचदेव ने कंपोज किया है, जबकि मधुबंती बागची और जैस्मिन सैंडलस की आवाज ने इसमें जान डाल दी है। विजय गांगुली की कोरियोग्राफी ने गाने को डांस फ्लोर का फेवरेट बना दिया। ‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त जैसे दमदार कलाकार नजर आते हैं। यह फिल्म 2025 की भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। अब फैंस बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो मार्च 2026 में रिलीज होने वाला है।
