Overview: सामंथा रुथ प्रभु संग भीड़ में हुई बदसलूकी
हाल ही में निधि अग्रवाल को भारी भीड़ ने घेर लिया था, जिसमें से एक्ट्रेस का निकलना तक मुश्किल हो गया था। ऐसा अब सामंथा के साथ हुआ है।
Samantha Mistreated in Crowd: सितारों की चकाचौंध भरी दुनिया बाहर से जितनी हसीन दिखती है, कभी-कभी इसके पीछे का सच उतना ही डरावना होता है। हाल ही में हैदराबाद की सड़कों पर जो मंजर देखने को मिला, उसने सेलिब्रिटी सुरक्षा और फैंस की मर्यादा पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में निधि अग्रवाल को भारी भीड़ ने घेर लिया था, जिसमें से एक्ट्रेस का निकलना तक मुश्किल हो गया था। वहीं, अब ऐसा ही कुछ समांथा के साथ भी हुआ। भीड़ में एक्ट्रेस का किसी ने पल्लू खींचा।
सामंथा के साथ भीड़ में बदसलूकी
रविवार की शाम हैदराबाद के कुकाटपल्ली इलाके में अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया जब साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु एक स्टोर के उद्घाटन के लिए वहां पहुंचीं। काम खत्म कर जब सामंथा बाहर निकलीं, तो वहां पहले से मौजूद बेकाबू भीड़ ने उन्हें घेर लिया। वायरल हो रहे वीडियो को देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। सामंथा अपनी कार की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन भीड़ इस कदर उन पर टूट पड़ी कि उन्हें पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी।
एक्ट्रेस को छूने की हुई कोशिश
हैरानी और दुख की बात यह है कि इस भीड़ में मौजूद कई लोग एक्ट्रेस को छूने और उनके करीब आने की कोशिश कर रहे थे। सामंथा के चेहरे पर घबराहट साफ देखी जा सकती थी, लेकिन उन्होंने अपना संयम नहीं खोया। उनके सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक घेरा बनाया और उन्हें धक्का-मुक्की के बीच से निकालकर सुरक्षित कार तक पहुंचाया।
निधि अग्रवाल के साथ भी हुआ था दुर्व्यवहार
Scary visuals of #NidhhiAgerwal being mobbed by fans at the #TheRajaSaab song launch.
— Gulte (@GulteOfficial) December 17, 2025
A little common sense from the crowd would have made the situation better. pic.twitter.com/2kAv43zJ2Q
यह घटना इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि कुछ ही समय पहले एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ उनकी फिल्म ‘द राजा साहब’ के एक इवेंट में बिल्कुल ऐसा ही बर्ताव हुआ था। निधि को भी भीड़ ने इस कदर जकड़ लिया था कि उनके लिए अपनी कार तक पहुंचना एक जंग जीतने जैसा था। लोग उनकी निजता का सम्मान किए बिना उन पर झपट रहे थे। सामंथा के साथ हुई यह ताजा घटना निधि वाली आपबीती से भी ज्यादा डरावनी नजर आ रही है।
फैंस का फूटा भीड़ पर गुस्सा
जैसे ही सोशल मीडिया पर इन घटनाओं के वीडियो सामने आए, सामंथा के चाहने वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फैंस ने इस ‘गंवारपन’ की कड़ी निंदा की है। एक यूजर ने लिखा, “कुछ लोगों को तमीज सिखाने के लिए एक जोरदार थप्पड़ की जरूरत है,” वहीं दूसरे ने भीड़ के इस हिंसक व्यवहार को ‘शर्मनाक’ करार दिया। फैंस का मानना है कि किसी को पसंद करने का मतलब यह कतई नहीं है कि आप उसकी गरिमा और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करें।
पुलिस ने कसा शिकंजा
मामले की गंभीरता को देखते हुए हैदराबाद की केपीएचबी (KPHB) पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। पुलिस ने लुलु मॉल के प्रबंधन और इस इवेंट के आयोजकों के खिलाफ संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। प्रशासन का मानना है कि बिना उचित सुरक्षा इंतजामों के इस तरह के बड़े आयोजन करना लोगों और कलाकारों की जान को जोखिम में डालने जैसा है।
