Overview: नए साल पर नेटफ्लिक्स पर इन मूवी और सीरीज को देखना न भूले

यदि आपको भी नई सीरीज और मूवी का बेसब्री से इंतजार है तो नया साल आने को है और एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और मूवी नेटफिलिक्स पर रिलीज होने को है। तो ऐसे में हमारी बताई लिस्ट को जरूर अपने माइंड में रखें और इनके रीलीज होते ही इन्हे अपनी वाॅचलिस्ट में जरूर शामिल करें।

January 2026 on Netflix: नए साल पर यदि आपको सीरीज और मूवी का इंतजार है तो नेटफ्लिक्स पर आने वाले साल पर आप इन्हे देख सकते है। इनकी कहानी एकदम डिफरेंट और लेटेस्ट जिन्हे खूब पसंद किया जाएगा। नेटफ्लिक्स पर 2026 में जो फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही है उनके बारे में हम आपको यहां बता रहे है। आईए जानें इनके बारे में-

YouTube video

इमरान खान और भूमि पेडनेकर अभिनीत एक आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो प्यार और रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें हास्य और प्रासंगिक अराजकता का तड़का है, और यह इमरान खान की वापसी वाली फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर 2026 की शुरुआत में आने वाली है, हालांकि फिल्म की सटीक कहानी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह प्यार में पड़े दो अधूरे लोगों के बारे में है।

निर्देशक –मोहन राकेश

अभिनीत – इमरान खान और भूमि पेडनेकर

कहाँ देखें –Netflix

YouTube video

यह एक नई एक्शन फिल्म आ रही है, जिसमें तापसी पन्नू एक माँ के किरदार में हैं जो अपने बच्चों के साथ हुए अन्याय का बदला लेती है, यह फिल्म महाभारत की पौराणिक कथा पर आधारित है लेकिन एक आधुनिक बदले  की कहानी है, जिसमें गांधारी के किरदार को एक शक्तिशाली और एक्शन से भरपूर माँ के रूप में दिखाया गया है, जो अपने बच्चों की मौत का बदला लेने के लिए काली बनकर दुष्टों का संहार करती है, और इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.

निर्देशक –देवाशीष मखीजा

अभिनीत – तापसी पन्नू , इशवाक सिंह

कहाँ देखें –Netflix

YouTube video

अक्षय खन्ना और सनी देओल की आने वाली फिल्म इक्का एक एक्शन-क्राइम थ्रिलर है, जो 29 साल बाद बॉर्डर के बाद इन दोनों सितारों को फिर से साथ लाएगी, यह फिल्म सीधे प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है और इसमें दिया मिर्जा और संजीदा शेख भी होंगे, लेकिन इसकी कहानी और किरदारों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

निर्देशक –सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा

अभिनीत – सनी देओल , अक्षय खन्ना

कहाँ देखें –Netflix

YouTube video

इस वेब  सीरीज की पहली दो भाग (2018 और 2023) काफी लोकप्रिय हैं, जिनमें अलग-अलग निर्देशकों (जैसे अनुराग कश्यप, जोया अख्तर) द्वारा वासना और रिश्तों पर आधारित छोटी-छोटी कहानियाँ दिखाई गई हैं, और लोग लस्ट स्टोरीज 3 का इंतजार कर रहे हैं.

निर्देशक –शेखर कम्मुला

अभिनीत –नागा चैतन्य, साई पल्लवी.

कहाँ देखें –Netflix

एक नई फिल्म आ रही है जिसका नाम अस्थायी रूप है, जिसमें वह तृप्ति डिमरी के साथ हैं और यह एक कॉमेडी-ड्रामा है जो मां-बेटी के रिश्ते और समाज की रूढ़ियों पर आधारित है, जहां माधुरी एक मां और तृप्ति एक बेटी का रोल निभा रही हैं जो समलैंगिक है, और उनकी कहानी वायरल होने से शादी खतरे में पड़ जाती है, लेकिन यह फिल्म अभी फ्लोर पर है और ओटीटी पर आएगी।

निर्देशक –सुरेश त्रिवेणी

अभिनीत –वरुण धवन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित

कहाँ देखें –Netflix

YouTube video

एक आने वाली भारतीय कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी रमाकांत (राजकुमार राव) नाम के एक कंजूस आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक शादी में अपनी पत्नी सान्या मल्होत्रा के साथ एक महंगा टोस्टर तोहफे में देता है जब वह शादी टूट जाती है, तो उस टोस्टर को वापस पाने के जुनून में वह और उसकी पत्नी हत्या-मर्डर और अजीबोगरीब घटनाओं में फंस जाते हैं, जो एक अराजक और मनोरंजक सफर पर ले जाती है।

निर्देशक –विवेक दासचौधरी 

अभिनीत – राजकुमार राव , सान्या मल्होत्रा 

कहाँ देखें –Netflix

YouTube video

इस सीरीज की कहानी, नैन्सी स्प्रिंगर की किताब ष्द केस ऑफ द बिजारे बुकेट्स पर आधारित होगी, जहाँ एनोला, डॉक्टर वॉटसन के रहस्यमय ढंग से गायब होने की जाँच करती है, साथ ही उसे लंदन से दूर माल्टा  में एक और जटिल केस सुलझाना होगा, जहाँ वह अपने पेशेवर जीवन और ट्यूक्सबरी के साथ अपने रिश्ते के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करेगी, जिसमें भाई-बहन की प्रतिद्वंद्विता और रोमांच का तड़का होगा. 

निर्देशक –फिलिप बैरेंटिनी

अभिनीत – मिली बॉबी ब्राउन

कहाँ देखें –Netflix

फिल्म प्रियदर्शन के साथ आने वाली है, जिसमें वह एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभाएंगे, जो एक थ्रिलर फिल्म होगी, और एक अन्य नई फिल्म “ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स” की तैयारी में हैं, लेकिन उनकी किसी भी अनटाइटल फिल्म की पूरी कहानी अभी सामने नहीं आई है, सिर्फ किरदार और जॉनर की जानकारी मिली है।

निर्देशक –नवदीप सिंह

अभिनीत –  सैफ अली खान, ज़ोया हुसैन, मानव विज 

कहाँ देखें –Netflix

एक हिंदी कॉमिक कहानी श्रृंखला है जो अध्यात्म और आत्म-खोज पर आधारित है, जिसमें के सिद्धांत को दर्शाया गया है, जहाँ ताश्री, नंदिनी और विजय जैसे किरदार स्वयं को खोजने की यात्रा पर निकलते हैं, और यह श्रृंखला जीवन के गहरे रहस्यों को उजागर करती है।

निर्देशक –मोहित सूरी

अभिनीत –अहान पांडे और अनीट पद्दा

कहाँ देखें –Netflix

रिलीज़ डेटटाइटलप्लेटफार्मजेनर
2026अधूरे हम अधूरे तुमनेटफ्लिक्सड्रामा
2026गांधारीनेटफ्लिक्सड्रामा
2026इक्कानेटफ्लिक्समूवी
2026लस्ट स्टोरीज 3नेटफ्लिक्सड्रामा
2026मां बहननेटफ्लिक्सड्रामा
2026टोस्टरनेटफ्लिक्सड्रामा
2026एनोला होम्स 3नेटफ्लिक्सड्रामा
2026सैफ अली खान की एक अनटाइटल नेटफ्लिक्सड्रामा
2026ताश्रीनेटफ्लिक्सड्रामा

FAQ | क्या आप जानते हैं

तापसी पन्नू प्रति फिल्म कितना चार्ज करती है?

फिल्मबीट के अनुसार, तापसी पन्नू फिल्म ‘खेल खेल में’ में ‘हरप्रीत कौर’ का किरदार निभा रही हैं और इसके लिए 1 करोड़ रुपये फीस ले रही हैं। वाणी कपूर को आखिरी बार ‘शमशेरा’ में देखा गया था। खबरों के मुताबिक, वाणी कपूर ने इस फिल्म में अपने किरदार के लिए 1.5 करोड़ रुपये लिए थे। एमी विर्क ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘बैड न्यूज’ से दर्शकों को प्रभावित किया।

क्या एनोला होम्स 3 नाम की कोई फिल्म है?

“एनोला होम्स 3” एक आगामी रहस्य-साहसिक फिल्म है और लोकप्रिय एनोला होम्स श्रृंखला की तीसरी कड़ी है । निडर युवा जासूस एनोला होम्स के किरदार में मिली बॉबी ब्राउन मुख्य भूमिका में हैं। कहानी में एनोला अपने भाई शर्लक की छाया से बाहर निकलकर रोमांचक मामलों को सुलझाने के अपने सफर को जारी रखती है।

एनोला होम्स 3 पुस्तक में क्या होता है?

जब डॉ. वॉटसन गायब हो जाते हैं और उनके घर पर मृत्यु का प्रतीक एक रहस्यमय गुलदस्ता पहुंचता है, तो शर्लक की छोटी बहन एनोला को अपने भाइयों से छिपते हुए मामले की जांच करनी होगी ।

लस्ट स्टोरीज 3 में अभिनेत्री कौन है?

विक्रम आदित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स की ‘लस्ट स्टोरीज’ एंथोलॉजी की तीसरी कड़ी में भारत की दो बेहतरीन अभिनेत्रियों, कोंकणा सेनशर्मा और राधिका आप्टे की प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा।

क्या लस्ट स्टोरीज एक अच्छी फिल्म है?

महिलाओं और परिपक्व दर्शकों के लिए बनी रिश्तों पर आधारित एक अच्छी कॉफी मूवी, जिसे वे एक बार देखकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं । शायद इन्हें इस तरह बनाया गया है कि हम इनमें से किसी किरदार से खुद को जोड़ सकें और उनके जरिए अपनी भावनाओं को महसूस कर सकें। या फिर ये छोटी-छोटी रिश्तों की कहानियों की किताब पढ़ने जैसा अनुभव हो सकता है।