The Smuggler's Web OTT Taskaree Is Ready To Release
The Smuggler's Web OTT Taskaree Is Ready To Release

Summary: इमरान हाशमी की ‘तस्करी’ 14 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

राघव जयराथ के निर्देशन में बनी यह ‘तस्करी’ 14 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इमरान हाशमी फिल्म में कस्टम अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।

Taskaree Teaser: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी एक बार फिर ओटीटी की दुनिया में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं। हाल ही में वे वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नज़र आए थे और अब नेटफ्लिक्स पर उनकी अगली क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘तस्करी’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र सामने आते ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। इस बार इमरान एक बिल्कुल अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं, जहाँ वे मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात एक सख़्त और तेज़-तर्रार कस्टम अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।

रोमांचक क्राइम थ्रिलर

टीज़र में इमरान हाशमी अर्जुन मीना नाम के कस्टम ऑफिसर के किरदार में नजर आते हैं, जो एयरपोर्ट पर सक्रिय तस्करों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। उनकी निगाहें हर सूटकेस, हर मुसाफ़िर और हर हरकत पर टिकी रहती हैं। फिल्म की दुनिया ऐसी दिखाई गई है जहाँ हर बैग में कोई रहस्य छुपा हो सकता है और हर यात्री शक के घेरे में है। यही माहौल फिल्म को एक रोमांचक क्राइम थ्रिलर बनाता है।

कहानी में छुपा है सस्पेंस और दिमागी खेल

‘तस्करी’ की कहानी तस्करी के उस नेटवर्क के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लगातार अपने तरीके बदलता रहता है। अर्जुन मीना और उनकी टीम स्मगलिंग रोकने के लिए चौबीसों घंटे मुस्तैद रहती है, लेकिन स्मगलर भी किसी से कम नहीं हैं। वे हर बार नए हथकंडे अपनाते हैं, जिससे उन्हें पकड़ना आसान नहीं होता। ऐसे में यह सिर्फ ताकत की नहीं, बल्कि दिमाग की जंग बन जाती है। फिल्म का टीज़र इसी मानसिक टकराव और तनाव को प्रभावी ढंग से दिखाता है।

अपराध की दुनिया से उठा रहे परदा  

इस क्राइम थ्रिलर का निर्देशन राघव जयराथ ने किया है। उनकी कोशिश रही है कि एयरपोर्ट की भागदौड़, वहां की सुरक्षा व्यवस्था और पर्दे के पीछे चल रहे अपराध की दुनिया को यथार्थवादी अंदाज़ में पेश किया जाए। फिल्म का टोन गंभीर है और बैकग्राउंड स्कोर भी कहानी के सस्पेंस को और गहराई देता है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

‘तस्करी’ थिएटर में नहीं, बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है। दर्शक इस फिल्म को 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकेंगे। त्योहारों के मौसम में यह फिल्म क्राइम और थ्रिल पसंद करने वाले दर्शकों के लिए खास तोहफा साबित हो सकती है।

दमदार स्टारकास्ट

इमरान हाशमी के अलावा फिल्म में कई जाने-माने चेहरे नजर आएंगे। शरद केलकर, जोया अफरोज, नंदिश संधू, अमृता खानविलकर और अनुराग सिन्हा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। सभी किरदारों को कहानी के अनुसार मजबूत और प्रभावशाली बनाया गया है।

इमरान हाशमी की आने वाली फिल्में

‘तस्करी’ के अलावा इमरान हाशमी के पास आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आवारापन 2’ 24 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वे तेलुगू एक्शन-स्पाई थ्रिलर ‘G2’ में भी नजर आएंगे, जिसका निर्देशन विनय कुमार सिरिगिनेदी कर रहे हैं। इस फिल्म में अदिवि शेष, वामिका गब्बी और मधु शालिनी भी अहम भूमिकाओं में हैं और यह 1 मई 2026 को रिलीज होगी। वहीं, ‘गनमास्टर G9’ भी उनके आगामी प्रोजेक्ट्स की सूची में शामिल है।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...