Summary: ‘अनफिल्टर्ड’ गौरव को देखा जा सकता है उनके यूट्यूब चैनल पर
बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद बंद हो गया था, जिससे फैंस निराश हो गए थे। अब चैनल दोबारा लाइव हो चुका है, जिसकी जानकारी गौरव ने खुद इंसतगरम पर दी है।
Gaurav Khanna YouTube Channel: बिग बॉस की जीत के बाद गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। गौरव ने अपना नया यूट्यूब चैनल भी खोला लेकिन अफसोस लॉन्च होने के कुछ ही समय यह ऑफ एयर भी हो गया। इससे गौरव के फैंस बेहद निराश हुए लेकिन अब आखिरकार यह चैनल फिर से लाइव हो गया है। गौरव ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर आकर इस बारे में जानकारी दी है।
गौरव खन्ना का नया यूट्यूब चैनल
गौरव खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी की सलाह पर की थी। बिग बॉस जीतने के बाद फैंस उन्हें और करीब से जानना चाहते थे, ऐसे में यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए उन्हें बिना किसी फिल्टर के दिखने का यह फैसला उनके फैंस को काफी पसंद आया। लेकिन चैनल के लॉन्च के 24 घंटे के भीतर ही ऑफ एयर हो जाने से गौरव के साथ उनके फैंस भी दुखी हो गए थे।
वापस आ गया यूट्यूब चैनल
गौरव ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को जानकारी दी कि उनका यूट्यूब चैनल वापस ऑन एयर ही चुका है। इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किए गए इस वीडियो में गौरव बेहद खुश नजर आए। उन्होंने फैंस से सीधे बात करते हुए बताया कि उनका यूट्यूब चैनल दोबारा लाइव हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था कि इस समस्या का निदान हो जाएगा लेकिन इसमें छुट्टियों की वजह से थोड़ा समय लग गया।
क्या कहा गौरव ने?
गौरव ने इस इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह बताया कि चैनल बंद होने के बावजूद वह व्लॉग बनाते रहे, उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने इस बीच कई वीडियोज शूट किए हैं, जिन्हें वह जल्दी हो अपने चैनल पर पोस्ट करेंगे। उन्होंने इसके लिए यूट्यूब इंडिया के लोगों को शुक्रिया भी कहा और अपने फैंस से अपील की कि वे उनके चैनल पर जाकर प्यार बरसाएं। उन्होंने यह भी वादा किया कि वहां उन्हें “अनफिल्टर्ड गौरव” देखने को मिलेगा, जैसा उन्हें पसंद हैं।
बिग बॉस का अनफिल्टर्ड गौरव बाहर भी
बिग बॉस 19 के घर के अंदर प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और अवेज़ दरबार के साथ गौरव की अच्छी दोस्ती हो गई। हालांकि, शो की रनर अप फरहाना भट्ट ने एक से ज्यादा बार उन्हें “डिजर्विंग विनर नहीं” बताया। हाल ही में एक इंटरव्यू में फरहाना ने यह भी कहा कि उन्होंने गौरव को अपनी पार्टी में बुलाया था, लेकिन न तो उन्होंने उनके मैसेज का जवाब दिया और न ही फोन उठाया।
फरहाना भट्ट के साथ गौरव का आमना-सामना
इन आरोपों के जवाब में गौरव खन्ना ने फिल्मीज्ञान से बातचीत में कहा कि उन्हें फरहाना की ओर से कोई मैसेज नहीं मिला। गौरव के मुताबिक, उनके असली नंबर पर किसी तरह का कोई संदेश नहीं आया था, सिर्फ एक मिस्ड कॉल जरूर थी। उन्होंने आगे बताया कि जिस दिन यह कॉल आई थी, उस दिन वह आकांक्षा के साथ थे, क्योंकि उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई थी। ऐसे में उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना और बाकी जरूरी चीजों में पूरा दिन निकल गया। इसी वजह से उन्हें इस बारे में पता नहीं चल पाया। उन्होंने पूरे सम्मान के साथ फरहाना को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

