AI-generated videos of Na'vi Govinda's ‘cameo’ go viral after Avatar Fire and Ash release
AI-generated videos of Na'vi Govinda's ‘cameo’ go viral after Avatar Fire and Ash release

Summary: गोविंदा का नया इंटरनेट मीम हो गया वायरल

Avatar: Fire and Ash की रिलीज के बाद AI द्वारा बनाए गए फर्जी वीडियो में गोविंदा को ना’वी अवतार में दिखाया गया, जिससे सोशल मीडिया पर भ्रम और हंसी का माहौल बन गया। यह मीम गोविंदा के पुराने इंटरव्यू से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने अवतार फिल्म ठुकराने का दावा किया था।

Govinda Avatar AI Video: हॉलीवुड की फिल्म “अवतार : फायर एंड ऐश” के रिलीज होते ही इंटरनेट पर एक अजीब सा हंगामा मच गया। दरअसल के बॉलीवुड के फेवरेट एक्टर गोविंदा का नाम अचानक अवतार यूनिवर्स से जोड़ दिया गया। इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो में गोविंदा इस फिल्म में कैमियो रोल में दिख रहे हैं। शुरुआत में लोगों ने इसे सच मान लिया लेकिन जल्दी ही समझ आ गया कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के खेल से कुछ भी ज्यादा नहीं है।

AI से बने वीडियो और तस्वीरों में गोविंदा को नीले रंग के ना’वी अवतार में देखा जा सकता है। इन वीडियोज में कहीं वह डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं, तो कहीं जेक सुली के साथ दोस्ती निभाते हुए। कुछ क्लिप्स में तो थिएटर के अंदर स्क्रीन पर गोविंदा गुजराती स्टाइल जैकेट में दिखाई दे रहे थे। पहली नजर में ये वीडियो इतने सच लगे कि कई लोग सच और झूठ में फर्क ही नहीं कर पाए।

इंटरनेट यूजर्स ने भी इस AI वाले वीडियोज को हाथों हाथ लिया। एक यूजर ने बड़ी ही मासूमियत से पूछा, “यह सच है क्या?” एक अन्य ने लिखा, “इस सीन पर तो रोंगटे खड़े हो गए।” कुछ लोग तो गोविंदा के इस कथित कमबैक को सेलिब्रेट करने लगे। देखते-देखते यह मीम्स की बाढ़ बन गया, जहां हर नया वर्जन पिछले से ज्यादा मजेदार था।

सच तो यह है कि गोविंदा का “अवतार : फायर एंड ऐश” से कोई लेना-देना नहीं है। गोविंदा न तो इस फिल्म का हिस्सा हैं, न ही किसी कैमियो में नजर आए हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि फिर यह पूरा मजाक कैसे शुरू हुआ? दरअसल इस मीम की जड़ें गोविंदा के एक पुराने इंटरव्यू से जुड़ी हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जेम्स कैमरून की अवतार उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। गोविंदा ने बताया था कि फिल्म का लंबा शूट और शरीर को रंगने का आइडिया उन्हें पसंद नहीं आया। उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने तो फिल्म का टाइटल तक सुझाया था और यह भी कहा था कि इसका सीक्वल बनेगा।

गोविंदा के इस दावे पर तब भी लोगों ने भरोसा नहीं किया था। बाद में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी एक उर्फी जावेद के साथ एक पॉडकास्ट में कहा था कि उन्हें ऐसी किसी ऑफर की जानकारी नहीं है। उनके इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि गोविंदा और अवतार की कहानी सिर्फ एक कहानी ही है।

अगर अवतार फ्रेंचाइजी की बात करें, तो 2009 में रिलीज हुई इस सीरीज की पहली फिल्म ने दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़े थे। इसके बाद द वे ऑफ वॉटर और अब फायर एंड ऐश ने दर्शकों को फिर से पेंडोरा की दुनिया में खींच लिया है। भारत में भी इस फिल्म को अच्छी शुरुआत मिली है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...