Overview: सुनीता आहूजा ने धुरंधर की तारीफ तो फैंस ने लिए मजे
सुनीता ने फिल्म 'धुरंधर' की जमकर सराहना की। उन्होंने खास तौर पर एक्टर अक्षय खन्ना की तारीफों के पुल बांधे।
Sunita Ahuja praised Dhurandhar: आदित्य धर की हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस और सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। फिल्म की शानदार कहानी और कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब इस फेहरिस्त में बॉलीवुड के ‘चीची’ यानी गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का नाम भी शामिल हो गया है। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर सुनीता आहूजा को उनके पालतू डॉगी के साथ स्पॉट किया गया, जहां पपाराजी ने उन्हें घेर लिया।
हमेशा की तरह अपने बिंदास और बेबाक अंदाज में नजर आईं सुनीता ने फिल्म ‘धुरंधर’ की जमकर सराहना की। उन्होंने खास तौर पर एक्टर अक्षय खन्ना की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि फिल्म में ‘रहमान डकैत’ के रूप में उन्होंने जो काम किया है, वह वाकई लाजवाब है। सुनीता ने उत्साह में आकर अक्षय खन्ना को अपना ‘फेवरेट’ बताया और कहा कि वह फिल्म में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। उनके अनुसार, यह अक्षय खन्ना का एक जबरदस्त कमबैक है जिसने पर्दे पर जादू बिखेर दिया है।
सुनीता ने बांधे अक्षय खन्ना की तारीफों के पुल
बातचीत के दौरान एक दिलचस्प और मजेदार पल तब आया जब सुनीता अपनी भावनाओं में इस कदर बह गईं कि उन्होंने गलती से अक्षय खन्ना की जगह अक्षय कुमार का नाम ले लिया। हालांकि, अपनी गलती का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत खुद को सुधारा और मुस्कुराते हुए ‘सॉरी’ कहा। उन्होंने आगे रणवीर सिंह का जिक्र करते हुए उन्हें भी अपना पसंदीदा बताया, लेकिन इस बार उनका पूरा ध्यान अक्षय खन्ना और ‘धुरंधर’ की सफलता पर ही टिका रहा।
सुनीता आहूजा की बातें सुनकर लोगों की छूटी हंसी
इस दौरान उनका पालतू कुत्ता भी बड़े स्टाइल में कैमरों की ओर देख रहा था, जिस पर चुटकी लेते हुए सुनीता ने मजाकिया अंदाज में कहा कि शायद यह अपने पिछले जन्म में कोई बड़ा स्टार रहा होगा। सुनीता का यह सहज और मजाकिया व्यवहार वहां मौजूद सभी लोगों को काफी पसंद आया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इंटरनेट पर वायरल हुई सुनीता की वीडियो
हालांकि, जैसे ही यह क्लिप इंटरनेट पर आई, फैंस ने सुनीता की बातों के मजे तो लिए ही, साथ ही उन्होंने उनके पति गोविंदा को लेकर भी मजेदार सवाल पूछने शुरू कर दिए। कमेंट सेक्शन में लोग अब यह पूछ रहे हैं कि अक्षय खन्ना की तरह गोविंदा का ‘महा-कमबैक’ कब देखने को मिलेगा। किसी ने हंसते हुए लिखा कि सुनीता जी अब गोविंदा जी का भी ‘अवतार’ जैसा कमबैक करवा ही दीजिए, तो किसी ने उनके द्वारा गलती से लिए गए ‘अक्षय कुमार’ के नाम पर मजे लिए।
फैंस को है गोविंदा के कमबैक का इंतजार
‘धुरंधर’ की सफलता ने न केवल सिनेमा प्रेमियों को खुश किया है, बल्कि सुनीता आहूजा के इस बयान ने इंडस्ट्री में एक बार फिर पुराने दिग्गज सितारों की वापसी की चर्चा को हवा दे दी है। फैंस अब बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब गोविंदा भी इसी तरह किसी बड़े प्रोजेक्ट के साथ पर्दे पर अपनी पुरानी चमक बिखेरेंगे।
