Govinda-wife-sunita-love-confession she calls herself Govinda lady luck
Govinda-wife-sunita-love-confession she calls herself Govinda lady luck

Overview: सुनीता आहूजा ने बताया खुद को पति की लेडी लक

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा के संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे वो गोविंदा के लिए 'लेडी लक' साबित हुईं। सुनीता ने बताया कि गोविंदा अपने शुरुआती दिनों में उनकी बहन के घर पर रहा करते थे। उस समय सुनीता स्कूल में पढ़ती थीं।

Sunita Ahuja Calls Herself Govinda Lady Luck: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में रिश्तों का टूटना और बनना आम बात है, लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी होती हैं जो समय की कसौटी पर खरी उतरती हैं। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की जोड़ी भी इन्हीं में से एक है। पिछले कुछ समय से इस जोड़ी के तलाक की अफवाहें चल रही थीं, लेकिन हाल ही में गणेश चतुर्थी के अवसर पर दोनों को एक साथ देखकर इन अफवाहों पर विराम लग गया। इस दौरान सुनीता ने मीडिया से खुलकर बात की और बताया कि लोगों को सुनी-सुनाई बातों पर तब तक भरोसा नहीं करना चाहिए, जब तक कि वह खुद उनसे न सुनें।

संघर्ष से शुरू हुई गोविंदा और सुनीता की प्रेम कहानी

गोविंदा और सुनीता की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 1987 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े के दो बच्चे, टीना और यशवर्धन हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने गोविंदा के संघर्ष के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे वो गोविंदा के लिए ‘लेडी लक’ साबित हुईं। सुनीता ने बताया कि गोविंदा अपने शुरुआती दिनों में उनकी बहन के घर पर रहा करते थे। उस समय सुनीता स्कूल में पढ़ती थीं। उन्होंने याद करते हुए कहा, “मेरे जीजाजी ने एक बार मुझसे कहा था कि एक लड़का आ रहा है, तुम्हें उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करनी चाहिए।” सुनीता ने सुना था कि गोविंदा को लड़कियां ज्यादा पसंद नहीं थीं, इसलिए उन्होंने इसे एक चुनौती के तौर पर लिया। उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह गोविंदा को इम्प्रेस करने में कामयाब रहीं और आखिरकार दोनों की शादी हो गई। 

जब शादी को रखना पड़ा राज

उन्होंने कहा कि शादी के बाद भी उन्होंने अपने रिश्ते को दुनिया से छिपाकर रखा था। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय गोविंदा ने बॉलीवुड में एक नए हीरो के तौर पर अपना करियर शुरू ही किया था। उस वक्त बहुत से लोगों को यह डर था कि अगर उनके फैन्स को पता चल गया कि गोविंदा शादीशुदा हैं, तो उनकी लोकप्रियता कम हो जाएगी। लेकिन सुनीता को यह बात हमेशा से बेतुकी लगती थी। उनका मानना था कि अगर किसी की किस्मत में सफलता लिखी है, तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। किस्मत और मेहनत दोनों अपना काम करती हैं।

मैं गोविंदा के लिए देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद लेकर आई

सुनीता ने कहा कि जब एक महिला किसी घर में प्रवेश करती है, तो वह देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद लेकर आती है। हालांकि, उन्होंने माना कि हर महिला ऐसा नहीं करती, कुछ तो किसी पुरुष की जिंदगी भी बर्बाद कर सकती हैं। सुनीता ने अपनी सास को श्रेय देते हुए कहा कि उनकी सास का मानना था कि सुनीता गोविंदा के लिए खुशियां लेकर आएंगी और वो बिल्कुल सही थीं। सुनीता ने बताया कि जब उनकी सगाई हुई, तब गोविंदा बी.कॉम के आखिरी साल में थे और देखते ही देखते वे सुपरस्टार बन गए।

कोई गोविंदा को मेरी तरह प्यार नहीं कर सकता 

सुनीता ने कहा कि लोग उन्हें गोविंदा की ‘लेडी लक’ कहते हैं, लेकिन वे खुद गोविंदा से यही बात कहती रहती हैं। गोविंदा को यह बात पता है, लेकिन वह इसे खुलकर स्वीकार नहीं करते। सुनीता ने भावुक होकर कहा, “कोई भी उन्हें मेरी तरह नहीं जान सकता, क्योंकि उनके लिए मेरा प्यार अंदर से आता है। कोई भी गोविंदा को मेरी तरह प्यार नहीं कर सकता।”

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...