Govinda Wife Sunita Ahuja Admits Her Temper Issues
Govinda Wife Sunita Ahuja Admits Her Temper Issues

Overview: सुनीता का गुस्सा खुलासा

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने स्वीकारा कि उनका गुस्सा गोविंदा से ज्यादा है। तलाक की खबरों और अफवाहों के बीच यह बयान बड़ा खुलासा साबित हुआ।

Govinda Wife Sunita Ahuja Temper Issues: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का रिश्ता पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है। एक ओर उनके बीच तलाक की खबरें आईं, वहीं दूसरी ओर त्योहारों के मौके पर दोनों को साथ देखकर प्रशंसकों को राहत मिली। दिसंबर 2024 में खबरें आईं कि सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है, जिसमें उन्होंने क्रूरता, परित्याग और व्यभिचार का हवाला दिया। सोशल मीडिया पर भी उन्होंने अपने नाम से गोविंदा का उपनाम हटा दिया, जिससे अलगाव की अटकलें और तेज हो गईं।

इन्हीं अफवाहों के बीच गणेश चतुर्थी के अवसर पर दोनों को मुंबई स्थित अपने घर पर साथ देखा गया। घर के बाहर मौजूद पत्रकारों को उन्होंने मिठाइयां बांटीं और कैमरे के सामने पोज़ भी दिए। यह नज़ारा देखकर फैन्स को यकीन हुआ कि उनके रिश्ते में अभी भी बहुत मजबूती है और तलाक की अटकलें शायद केवल अफवाह हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान सुनीता आहूजा ने पहली बार अपने स्वभाव और रिश्ते पर खुलकर बात की। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें संभालना बेहद मुश्किल है और उनका गुस्सा गोविंदा से कहीं ज्यादा है। सुनीता आहूजा का कहना है कि अगर कोई गलती करता है तो मैं उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करती। मेरा गुस्सा गोविंदा से भी ज्यादा बुरा है। मैं बहुत जल्दी गुस्से में आ जाती हूँ, क्योंकि मैं उनका काम संभालती हूँ और उन्हें संभालना आसान नहीं है। अगर कोई आपके या आपके साथी कलाकार के साथ बदतमीज़ी करे, तो कोई भी चुप नहीं रह सकता। 

सुनीता ने इस बातचीत में यह भी बताया कि एक अभिनेता की पत्नी होना किसी चुनौती से कम नहीं। उन्होंने कहा कि स्टारडम के बीच हर पल धैर्य बनाए रखना पड़ता है और कई बार खुद को मजबूत दिखाना पड़ता है। उन्होंने खुलासा किया कि जब वे सिर्फ 15 साल की थीं, तभी उन्हें गोविंदा से पहली नज़र का प्यार हो गया था। इस रिश्ते को निभाना आसान नहीं रहा, लेकिन उनका मानना है कि मजबूती और समझदारी ही हर रिश्ते की नींव होती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर 2024 में दाखिल अर्जी के बाद अदालत ने मई 2025 में गोविंदा को पेश होने का नोटिस भेजा। जून 2025 से दोनों कोर्ट के आदेशानुसार अनिवार्य परामर्श सत्रों से गुजर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सुनीता नियमित रूप से सुनवाई में शामिल हो रही हैं, जबकि गोविंदा कई बार अनुपस्थित रहे हैं। यही वजह है कि तलाक की अफवाहें और तेज हो गईं।

इन सभी अफवाहों के बीच गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना आहूजा ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा कि उनके माता-पिता का रिश्ता टूटने वाला नहीं है। उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह झूठ करार दिया और कहा- “ये सब अफवाहें हैं। मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देती।” टीना ने यह भी कहा कि उनके पिता इस समय देश से बाहर हैं और परिवार के बारे में फैलाई जा रही कहानियों का कोई आधार नहीं है।  

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...