आदित्य धर और यामी गौतम का रिलेशन है ग्रीन फ्लैग, तारीफ़ कर रहे फैंस: Yami and Aditya
Yami and Aditya Relation

Yami and Aditya: बॉलीवुड का हाॅट कपल यामी गौतम और आदित्य धर अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज से वायरल हो रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्म मेकर आदित्य धर ने 4 जून 2021 को हिमाचल प्रदेश में एक निजी समारोह में शादी की थी। इनकी लव स्टोरी उरी: दा सर्जिकल स्ट्राइक के सेट से शुरू हुई थी, जिसे आदित्य धर ने बनाया था। उसके बाद दोनों ने अपने रिलेशन को छुपा कर रखा था। सभी को 4 जून को ही ही पता चला था कि इनकी लव स्टोरी 3 साल से चल रही थी।  अब दोनों 2 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने को तैयार है, जिसकी एनाउंसमेंट आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कपल ने की थी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें आदित्य, यामी का ख्याल रखते दिख रहें है। 

Also read : किसी भी पार्टी में जाने के लिए यामी गौतम के इन लुक्स से लें आइडिया: Yami Gautam Party Looks

आर्टिकल 370 ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आदित्य को अपनी पत्नी यामी गौतम का ख्याल रखते कैप्चर किया गया। आदित्य, यामी का सीढ़ियां चढ़ते हुए हाथ थामे दिखे, वही यामी के कम्फर्ट का ध्यान रखते हुए उन्हें बैठने के लिए पिल्लों ऑफर किया, ताकि यामी बिना परेशान हुए इवेंट अटेंड कर पाए। आदित्य के इस नेचर से हर कोई उनके रिश्ते के बॉन्ड की तारीफ़ कर रहा है। बॉलीवुड सिलेब्रिटी कंगना ने भी दोनों के रिश्ते की तारीफ़ की, और बताया कि “आदित्य बहुत अच्छे इंसान हैं, और वो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं “। 

अपनी पत्नी और एक्ट्रेस यामी गौतम के बारे में बात करते हुए, आदित्य ने कहा, ‘सचमुच लगता है कि मैं बहुत लकी हूं कि मैंने उनसे शादी की क्योंकि एक इंसान के रूप में यामी सबसे अच्छे इंसानों में से एक हैं। वह रीलीजियस है, आस्तिक है, वह ऐसी व्यक्ति है जो अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार है।”

आदित्य ने आगे बताया, ‘ यामी बहुत प्रोफेशनल हैं. यदि आप इन्हें शूटिंग के लिए सुबह 6 बजे बुलाते हैं, तो वह 5:30 बजे तक वहां पहुंच जाएगी, इसके लिए वह 3:30 बजे उठेगी और तैयार हो जाएगी। साथ ही चाहे कुछ भी हो जाए, यामी हर दिन पूजा करती है। तो इस तरह आदित्य दोनों तरीके प्रोफेशनल और पर्सनल से लकी रहें है।

अपनी तारीफें सुनकर यामी बहुत इमोशनल हो गई थी। उन्होंने कहा यह बहुत स्वीट है। “अगर मैं अभी रोऊं, तो आदित्य कहेंगे कि यह प्रेग्नेंसी के हार्मोन हैं। आदित्य वाकई बहुत स्वीट है, मैं बहुत लकी हूं”। उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की सक्सेस के बाद आदित्य धर और यामी गौतम दूसरी बार प्रोफेशनली एक साथ आए। ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा बनाई आर्टिकल 370, आर्टिकल 370 के हटाने के आसपास की रियल इवेंट को दिखाएगी जो 23 फरवरी, 2024 को रिलीज होने वाली है।

यामी गौतम अभी 5 मंथ प्रेगनेंट है. इन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को लेकर कई बातें बताई। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी में किस तरह उन्होंने शूटिंग कीं। उन्होंने बताया कि ये मेंटली काफी ड्रेन करने जैसे हालात थे। लेकिन उन्हें खुशी है कि इन पलों में उनके साथ आदित्य हमेशा साथ खड़े रहे है। उन्होंने बताया कि हसबैंड के अलावा उन्हें इस प्रॉजेक्ट से जुड़े सभी लोगों से काफी सपोर्ट मिला है।