Govinda will make a comeback again shared a funny video from the film Duniyadari
Govinda will make a comeback again shared a funny video from the film Duniyadari

Overview: गोविंदा फिर से करेंगे बॉलीवुड में कमबैक

Govinda Will Make a Comeback Again: पांच साल से भी ज्यादा समय के बाद, बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम "दुनियादारी" है।

Govinda Will Make a Comeback Again: पांच साल से भी ज्यादा समय के बाद, बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म का नाम “दुनियादारी” है। गोविंदा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है।

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोविंदा ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपनी आने वाली फिल्म “दुनियादारी” के लिए डांस रिहर्सल करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “अपनी आने वाली फिल्म दुनियादारी के लिए रिहर्सल कर रहा हूं।” इस पोस्ट के बाद से उनके फैंस काफी उत्साहित हैं और उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

फिल्म दुनियादारी से करेंगी वापिसी

फिलहाल, फिल्म “दुनियादारी” की तकनीकी टीम, कलाकारों और कहानी के बारे में कोई और खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन गोविंदा के फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह इस बार क्या नया लेकर आते हैं। गोविंदा आखिरी बार 2019 में फिल्म “रंगीला राजा” में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ शक्ति कपूर, दिगांगना सूर्यवंशी और प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार थे। 

‘अवतार’ में गोविंदा को ऑफर हुआ था रोल?

हाल ही में गोविंदा ने एक ऐसा दावा किया था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा था कि हॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर जेम्स कैमरून ने उन्हें अपनी सुपरहिट फिल्म “अवतार” में मुख्य भूमिका के लिए संपर्क किया था। गोविंदा ने यह भी दावा किया था कि कैमरून ने उन्हें इस रोल के लिए काफी मोटी फीस देने की पेशकश भी की थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। 

सुनीता ने खोल दी सारी पोल

गोविंदा के इस दावे पर काफी समय से बहस चल रही थी कि यह कितना सच है। अब आखिरकार उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है। सुनीता हाल ही में इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद के यूट्यूब चैनल पर गेस्ट के तौर पर नजर आईं। उर्फी ने उनसे सीधे तौर पर पूछा कि क्या गोविंदा को वाकई ‘अवतार’ फिल्म ऑफर हुई थी। 

सुनीता को नहीं थी जानकारी

इस सवाल का जवाब देते हुए सुनीता ने जो कहा, उससे कई लोगों को हैरानी हुई। उन्होंने साफ तौर पर कहा, “अरे यार मुझे तो नहीं पता ये कब ऑफर हुआ, 40 साल तो मुझे हो गए हैं गोविंदा के साथ। वो अवतार का डायरेक्टर-प्रोड्यूसर कब आया मुझे नहीं मालूम नहीं। हुई भी है कि मुझे नहीं मालूम। मैं झूठ नहीं बोलती ना मैं किसी का साइड लूंगी। मैं झूठ का साथ नहीं देती।”

गोविंदा के बयान पर उठे सवाल

सुनीता आहूजा के इस बयान से साफ हो जाता है कि उन्हें ‘अवतार’ फिल्म के ऑफर के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह इस बात को सीधे तौर पर स्वीकार करती हैं। उनके इस बयान ने गोविंदा के ‘अवतार’ वाले दावे पर एक नया मोड़ ला दिया है। इससे यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि गोविंदा का दावा कितना सही था या यह सिर्फ एक अफवाह थी। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...