Summary: बड़े पर्दे पर सलमान खान और गोविंदा की जोड़ी की वापसी! जानिए, 18 साल बाद किस फिल्म में आएंगे नज़र
करीब 18 साल बाद बॉलीवुड की सबसे मनोरंजक जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और मनोरंजन करने लौट रही है। सलमान खान और गोविंदा, जिन्होंने 2007 की सुपरहिट फिल्म पार्टनर में अपनी शानदार केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लिया था, अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।
Salman Khan Govinda Movie: करीब 18 साल के बाद बॉलीवुड की सबसे मनोरंजक जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर कमाल दिखाने को तैयार है! सलमान खान और गोविंदा, जिन्होंने 2007 में फिल्म पार्टनर से दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया था, अब एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों सितारों की जोड़ी ने उस दौर में बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था और अब 18 साल बाद ये जोड़ी फिर से दर्शकों के दिलों में पुराने दिनों की यादें ताजा करने आ रही है। अब फैंस के मन में सिर्फ एक ही सवाल है आखिर सलमान खान और गोविंदा की यह सुपरहिट जोड़ी किस फिल्म में नजर आएगी और दोनों कौन-से किरदार निभाने वाले हैं? चलिए जानते हैं, आखिर पूरा मामला क्या है।
सलमान-गोविंदा की वापसी पर मचा धमाल
एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और गोविंदा ने एक नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है। फिल्म फिलहाल शुरुआती स्टेज में है और इसका टाइटल तय नहीं हुआ है। हालांकि कहानी और बाकी डिटेल्स को सीक्रेट रखा गया है। वहीं, कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स पर यह दावा किया जा रहा है कि गोविंदा, सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले हैं और उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है। लेकिन अब तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की है। सलमान और गोविंदा की जोड़ी को फिर से देखने के लिए फैंस सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं। कई लोग तो पहले से ही “पार्टनर 2” को ब्लॉकबस्टर घोषित कर चुके हैं।
‘बिग बॉस’ में दिखेगी जोड़ी की झलक
आपको बता दें कि जल्द ही गोविंदा, सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में गेस्ट के रूप में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इसी एपिसोड में दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री और मस्तीभरी बातचीत देखने को मिलेगी। सलमान ने शो के दौरान यह भी इशारा दिया कि वे गोविंदा के साथ एक नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं। इस हिंट के बाद सोशल मीडिया पर “पार्टनर 2” की चर्चाएं जोरों पर हैं।
‘पार्टनर’ की यादें अब भी ताज़ा
साल 2007 में आई पार्टनर में सलमान खान और गोविंदा की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का नया रिकॉर्ड बनाया था। दोनों की शानदार कॉमिक टाइमिंग और नेचुरल केमिस्ट्री ने उन्हें बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ियों में शामिल कर दिया था। हालांकि कुछ समय बाद ऐसी खबरें आईं कि ‘पार्टनर’ में साथ काम करने के बाद सलमान खान और गोविंदा के बीच मनमुटाव हो गया था। लेकिन अब जल्द ही यह जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। इसके अलावा, कुछ दिन पहले सलमान के शो ‘बिग बॉस’ में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी पहुंची थीं।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में वे लद्दाख में फिल्म का एक हिस्सा शूट कर मुंबई लौटे हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, और इसमें सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आएंगी।
