Cleaning mode on
Clean up

Summary: स्मार्ट होम क्लीनिंग, हफ्ते और महीने के लिए आसान सफाई प्लान

हर हफ्ते और महीने की यह सफाई चेकलिस्ट आपके घर को हमेशा चमकदार, स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखेगी। इस आसान क्लीनिंग शेड्यूल की मदद से आप समय बचाते हुए अपने घर का हर कोना साफ और सुंदर रख सकती हैं।

Weekly and Monthly Cleaning Checklist: हर किसी की इच्छा होती है कि उसका घर हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखे, लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में रोज़ाना सफाई के लिए समय निकालना आसान नहीं होता। ऐसे में घर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए एसबसे अच्छा तरीका है हफ्ते और महीने के लिए सफाई की चेकलिस्ट बना ली जाए  ये चेकलिस्ट आपके बेहद काम आएगी। इसकी मदद से आप घर के हर हिस्से की सफाई को व्यवस्थित तरीके से कर सकती हैं। इससे न केवल आपका घर चमकदार रहेगा बल्कि समय की बचत भी होगी।

आइए जानें कैसे घर की सफाई का एक असरदार शेड्यूल आसानी से तैयार किया जा सकता है।

Clean home for a cleaner earth
Cleaning is happiness

हफ्ते भर की  सफाई का मतलब है घर के उन हिस्सों की सफाई जो रोज़ नहीं हो पाती लेकिन इनपर नियमित ध्यान देने की ज़रूरत होती है। इससे घर में धूल-मिट्टी जमा नहीं हो पाती है और घर का वातावरण फ्रेश बना रहता है।

गैस स्टोव, स्लैब और सिंक को अच्छी तरह साफ करें।

फ्रिज के अंदर रखे पुराने खाने को निकालें और शेल्फ को हलके हाथों से पोंछें।

किचन की अलमारी और शेल्फ पर जमी धूल साफ करें।

एक्सॉस्ट फैन और माइक्रोवेव को गुनगुने पानी से पोंछें।

सोफा, पर्दे और कुशन को झाड़ें या चाहें तो इन्हें वैक्यूम करें।

सेंटर टेबल, टीवी यूनिट और डेकोरेटिव आइटम्स की सफाई करें।

फर्श को अच्छे से पोछें और कोनों में जमी धूल हटाएं।

दरवाज़ों के हैंडल और स्विच बोर्ड को अच्छी तरह से सैनिटाइज करें।

टॉयलेट सीट, वॉश बेसिन और शॉवर एरिया को अच्छे से डिसइंफेक्ट करें।

बाथरूम मिरर और टाइल्स को क्लीनर से पोंछें।

फर्श और ड्रेन में जमी गंदगी हटाएं।

तौलिये और बाथ मैट बदलें।

बिस्तर की चादर, तकिए के कवर बदलें।

बेड के नीचे और फर्नीचर के कोनों में जमी धूल साफ करें।

अलमारी को व्यवस्थित करें और बेकार चीजें निकाल दें।

कमरे में एयर फ्रेशनर या कपूर जलाएं ताकि खुशबू बनी रहे।

महीने में की जाने वाली सफाई उन जगहों के लिए जरूरी है जिन्हें बार-बार साफ करना संभव नहीं होता लेकिन गंदगी जमा होने पर ये सभी चीजें घर की सुंदरता और स्वच्छता पर असर डालती है।

फ्रिज, मिक्सर, ओवन और टोस्टर को डीप क्लीन करें।

किचन की दीवारों और टाइल्स पर जमी तेल की परत हटाएं।

स्टोरेज कंटेनर, मसाले और ग्रोसरी सेक्शन को व्यवस्थित करें।

गैस पाइप और चिमनी की सफाई करें।

परदों को धोएं और खिड़कियों के शीशे साफ करें।

फर्नीचर को पॉलिश करें ताकि चमक बनी रहे।

Polish gives shine
Shiny and bright

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की धूल हटाएं।

दीवारों और पंखों की सफाई करें।

शावर हेड और टाइल्स की डीप क्लीनिंग करें।

पाइप और नल से पानी का फ्लो चेक करें।

बाथरूम के फर्श की ग्राउट लाइन साफ करें।

पुराने साबुनदानी और ब्रश होल्डर को बदलें।

गद्दे और तकिए धूप में सुखाएं ताकि बदबू और बैक्टीरिया खत्म हो जाएँ ।

वार्डरोब की पूरी डीप क्लीनिंग करें।

पुराने कपड़ों और बेकार चीज़ों को दान करें।

दीवारों और छत पर लगे जाले हटाएं।

हर तरह की सफाई के बाद घर में नींबू या कपूर जलाकर पॉज़िटिव एनर्जी बढ़ाएं।

बच्चों के कमरे की सफाई के लिए उन्हें भी साथ में शामिल करें , इससे उनकी साफ-सफाई की आदत बनेगी।

हर हफ्ते एक “क्लटर-फ्री डे” तय करें, जब सिर्फ अनावश्यक चीज़ें हटाई जाएं।

महीने में एक बार डीप क्लीनिंग सर्विस का इस्तेमाल करना भी काफी फायदेमंद रहता है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...