Summary: Mahhi Vij की ज़िंदगी में फिर बड़ा मोड़! पूजा सेरेमनी ने नए घर की उड़ाई अफवाहें
Mahhi Vij ने हाल ही में एक पूजा सेरेमनी के साथ अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत का संकेत दिया, जिससे उनके नए घर को लेकर अटकलें तेज़ हो गईं। तलाक के बाद एक्ट्रेस सुकून और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ती नज़र आ रही हैं।
Mahhi Vij New Home: टीवी की मशहूर अभिनेत्री माही विज इन दिनों अपनी ज़िंदगी के एक नए दौर की वजह से सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह एक पवित्र पूजा सेरेमनी करती नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही यह चर्चा तेज़ हो गई कि क्या माही विज ने तलाक के बाद नया घर लिया है और अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत की है?
तलाक के बाद ज़िंदगी में बड़ा बदलाव
पिछले कुछ महीनों से माही विज की ज़िंदगी लगातार बदलावों से गुजर रही है। एक ओर उन्होंने करीब 10 साल बाद टीवी पर वापसी कर अपने करियर का नया चैप्टर शुरू किया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने निजी जीवन में भी एक बड़ा फैसला लिया। माही और उनके पूर्व पति जय भानुशाली ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया, जिसने फैंस को चौंका दिया। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर पब्लिक ड्रामा नहीं किया और शालीनता के साथ इस बदलाव को स्वीकार किया।
पूजा सेरेमनी ने बढ़ाई अटकलें
हाल ही में माही विज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उन्होंने “न्यू बिगनिंग” लिखा था। इन तस्वीरों में वह अपने माता-पिता और बेटी तारा के साथ पूजा करती दिखाई दीं। पूजा जिस घर में हो रही थी, वह पूरी तरह से नया और अनफर्निश्ड लग रहा था, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जाने लगा कि अभिनेत्री ने नया घर खरीदा है।

हालांकि माही ने खुद इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन नई शुरुआत’ का संकेत उनके फैंस के बीच इस चर्चा को और मज़बूत कर रहा है कि वह तलाक के बाद अपने नए आशियाने में कदम रख चुकी हैं।

ट्रोल्स और अफवाहों पर भी देती हैं करारा जवाब
माही विज को एक मज़बूत और बेबाक शख्सियत के तौर पर जाना जाता है। वह ट्रोल्स या बेबुनियाद अफवाहों को नज़रअंदाज़ करने के बजाय अक्सर उन्हें करारा जवाब देती हैं। हाल ही में जब उनके दोस्त नदीम नाज़ के लिए किए गए बर्थडे पोस्ट के बाद उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाए जाने लगे, तो माही ने साफ़ शब्दों में इन अफवाहों को खारिज किया और झूठी कहानियाँ गढ़ने वालों पर तंज कसा।
बच्चों की परवरिश पर नहीं पड़ा असर
माही और जय भानुशाली भले ही पति-पत्नी के रूप में अलग हो गए हों, लेकिन को-पैरेंटिंग में दोनों पूरी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं। दोनों अपने तीन बच्चों तारा, खुशी और राजवीर की परवरिश साथ मिलकर कर रहे हैं। माही ने साफ किया है कि उनके अलग होने का असर बच्चों की ज़िंदगी या सुरक्षा पर नहीं पड़ा है।
तलाक पर माही विज का खुलासा
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए माही विज ने पहली बार खुलकर अपने तलाक पर बात की। उन्होंने कहा, “हाँ, मैं और जय अलग हो चुके हैं। हम तलाकशुदा हैं, लेकिन अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों शांत स्वभाव के लोग हैं। हमें ड्रामा, झगड़े या नकारात्मकता पसंद नहीं है। आपसी सहमति से हमने तय किया कि अलग रास्तों पर चलना बेहतर है।” उन्होंने आगे यह भी साफ किया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि बच्चे बेसहारा हो गए हों। जय का परिवार आज भी मेरे बेहद करीब है।
