Jay Bhanushali seen with mystery girl Amid reports of divorce with Mahhi Vij Aarti Singh said be ashamed
Jay Bhanushali seen with mystery girl Amid reports of divorce with Mahhi Vij Aarti Singh said be ashamed

Overview: माही विज संग तलाक की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल संग दिखे जय भानुशाली

जय अपनी 'बिग बॉस 15' की को-कंटेस्टेंट मायशा अय्यर के साथ एक कॉन्सर्ट में नजर आए, तो डेटिंग की अटकलों का बाजार गर्म हो गया।

Jay Bhanushali with Mystery Girl: टीवी इंडस्ट्री के फेमस होस्ट और एक्टर जय भानुशाली पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब चर्चा में हैं। उनकी और पत्नी माही विज की शादीशुदा जिंदगी में कथित तौर पर दरार आने की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर खूब जोर पकड़ा था। इसी बीच, जब जय अपनी ‘बिग बॉस 15’ की को-कंटेस्टेंट मायशा अय्यर के साथ एक कॉन्सर्ट में नजर आए, तो डेटिंग की अटकलों का बाजार गर्म हो गया। इन खबरों के बीच आरती सिंह ने भी अपना रिएक्शन दिया है। 

कॉन्सर्ट में साथ दिख तो उठे सवाल

मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जय भानुशाली और मायशा अय्यर को एक कॉन्सर्ट में पारंपरिक वेशभूषा में देखा गया। मायशा ने सफेद अनारकली सूट पहना था, जबकि जय गहरे रंग की शेरवानी में थे। तलाक की अफवाहों के बीच बिग बॉस की को-कंटेस्टेंट के साथ इस तरह सार्वजनिक रूप से दिखना लोगों को अटकलें लगाने का मौका दे गया। कुछ मीडिया आउटलेट्स ने तो मायशा को ‘मिस्ट्री गर्ल’ तक बता दिया, जिससे यह मामला और भी गरमा गया।

आरती सिंह ने दिया करारा जवाब

इन सभी अफवाहों और सवालों पर विराम लगाने के लिए, जय की करीबी दोस्त और ‘बिग बॉस 13’ फेम आरती सिंह सामने आईं। आरती ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “आप लोग कुछ भी लिख देते हैं… वो उनकी राखी सिस्टर हैं… अपने फैक्टर्स की जांच कर लें।”

भाई-बहन जैसा है दोनों का रिश्ता

आरती सिंह का यह दावा बिल्कुल सही है। जय और मायशा ‘बिग बॉस 15’ के घर में मिले थे और उनकी दोस्ती काफी गहरी हो गई थी। शो खत्म होने के बाद भी यह रिश्ता कायम रहा और दोनों ने सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे को भाई-बहन का दर्जा दिया है। रक्षाबंधन के मौके पर दोनों ने राखी बांधते हुए तस्वीरें भी शेयर की थीं, जो इस बात का सबूत है कि उनका रिश्ता सिर्फ भाई-बहन का है, न कि रोमांटिक। 

तलाक की अफवाहों पर पति-पत्नी का स्टैंड

जय और माही विज की शादी 2010 में हुई थी और उनके तीन प्यारे बच्चे हैं, उनकी अपनी बेटी तारा, एक बड़ा बेटा और एक गोद ली हुई बेटी। उनकी फैमिली को इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में गिना जाता है। सोशल मीडिया पर तब अटकलें लगनी शुरू हुईं जब फैंस ने देखा कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे के बारे में पोस्ट नहीं कर रहे हैं, जिससे तलाक की अफवाहें तेजी से फैलने लगीं।

तलाक की खबरों पर माही ने दिया रिएक्शन

तलाक की इन अटकलों पर माही विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जय हमेशा उनके परिवार का एक अभिन्न अंग रहे हैं और एक बेहतरीन पिता भी हैं। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया कि माही, जय से 5 करोड़ रुपये की एलिमनी मांग रही हैं। माही ने इन बेबुनियाद दावों का भी खंडन किया। सिर्फ माही ही नहीं, बल्कि जय भानुशाली ने भी अपनी पत्नी के लिए एक इमोशनल इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करके तलाक की अफवाहों को खारिज कर दिया। 

जय भानुशाली ने किया तलाक की खबरों का खंडन

उन्होंने न केवल माही को अपना परिवार बताया, बल्कि अपनी पत्नी का खुलकर समर्थन भी किया। माही विज काफी लंबे अंतराल के बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। जय ने अपने फैंस से माही का नया शो ‘सेहर होने को है’ देखने और उन्हें शुभकामनाएं देने का आग्रह किया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उनके बीच सब कुछ ठीक है और उनके वैवाहिक जीवन में कोई दरार नहीं आई है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...