Summary: इंस्टाग्राम पर माही विज की हालत का अपडेट, डॉक्टरों की जांच जारी
टीवी एक्ट्रेस माही विज को हाल ही में तेज बुखार और अधिक कमजोरी के कारण मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया है और बताया कि डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से टीवी एक्ट्रेस माही विज के तलाक की खबरें चर्चा में हैं, हालंकी खुद माही ने इन खबरों को निराधार बताया है। अब लेटेस्ट खबर के अनुसार, माही विज तेज बुखार और अधिक कमजोरी की वजह से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। माही की टीम ने इस खबर को कन्फर्म भी किया है और इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक तस्वीर भी शेयर की है। एक दिन पहले ही माही ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया था कि वह वायरल बुखार से पीड़ित हैं।
क्या हुआ माही विज को?
माही विज को वायरल बुखार हुआ है और उनकी टीम ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर करते हुए बताया कि फिलहाल डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं और वह पहले से बेहतर हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में माही अस्पताल के बिस्तर पर आराम करती हुई दिख रही हैं। यह तस्वीर देखने के बाद उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
माही विज ने खुद बताया था कि वह हैं बीमार

माही विज ने एक दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वायरल इंफेक्शन से जूझने की बात कही थी। उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ दवाइयों की तस्वीर शेयर करते हुए अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया था, जो हर कठिन समय में उनके साथ खड़ा रहा। इसके साथ उन्होंने अपने पिता की फोटो भी शेयर की थी। उन्होंने स्टोरीज में एक और वीडियो डाली है, जिसमें वह अपनी बेटी तारा के साथ हैं। तारा उन्हें किस कर रही है और ऐसा लग रहा है मानो दोनों ऑटो में बैठकर कहीं जा रहे हैं।
तलाक की अफवाहों पर माही का करारा जवाब
इसी बीच सोशल मीडिया पर माही विज और उनके पति जय भानुशाली के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यहां तक लिख दिया कि दोनों का रिश्ता टूट चुका है और माही को 5 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी मिली है। इन खबरों पर खुद माही ने अपने नए व्लॉग में नाराजगी जताते हुए साफ शब्दों में कहा, “मैंने कहीं पढ़ा कि मैंने तलाक के कागजों पर साइन कर दिए हैं, मुझे वो कागज तो दिखाइए। जब तक हम खुद कुछ न कहें, किसी को हमारे निजी जीवन में दखल देने का अधिकार नहीं है।”
माही ने आगे बताया कि इस तरह की खबरें उनके बच्चों और उनकी बूढ़ी मां पर भी असर डाल रही हैं। उनकी बेटी खुशी तक ने भी उनसे पूछा कि मम्मा, ये लोग हमारे बारे में ऐसा क्यों कह रहे हैं? माही ने लोगों से अनुरोध किया कि कृपया उनके परिवार की प्राइवसी का सम्मान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जय उनके परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे और वह एक बेहतरीन पिता और इंसान हैं।
माही विज के करियर की नई शुरुआत
इस बीच माही ने अपने करियर को भी नए सिरे से आगे बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने हाल ही में अपने नए शो ‘सहर होने को है’ की शूटिंग शुरू की है। अपने पहले शूटिंग डे पर माही ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि फिर से सेट पर लौट आई हूं। यह मेरे लिए नई शुरुआत की तरह है। मैं काम करना चाहती थी और आखिरकार वह वक्त आ गया है। आपकी नकुशा वापस आ गई है।” इस शो में वह एक टीन बेटी की मां की भूमिका में हैं। उन्होंने बताया कि पहले जब यह रोल ऑफर हुआ था, तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया था क्योंकि वह मां की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं थीं। लेकिन वक्त के साथ उनकी सोच बदली और उन्होंने इस रोल को अपना लिया।

