Summary: अब गलती से स्क्रॉल हुई रील भी मिलेगी फिर से — इंस्टाग्राम का नया Watch History फीचर हुआ लाइव

इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए नया “Watch History” फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब वे अपनी देखी हुई रील्स को आसानी से दोबारा देख सकेंगे।

Instagram Watch History: अगर आप भी कभी कोई दिलचस्प रील देखकर सोचते हैं कि बाद में फिर देखेंगे, लेकिन जब खोजने की बारी आती है तो वह कहीं नहीं मिलती तो आपके लिए इंस्टाग्राम का नया फीचर एक खुशखबरी है। मेटा ने आखिरकार इंस्टाग्राम पर “Watch History” नाम का फीचर लॉन्च कर दिया है, जिससे यूजर्स अब उन सभी रील्स को दोबारा देख सकेंगे जिन्हें उन्होंने पहले देखा था लेकिन सेव नहीं किया था।

क्या है “Watch History” फीचर?

इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी  ने खुद इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा कि यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है जो किसी रील को दोबारा देखने में असमर्थ रहते थे। इस फीचर की मदद से अब यूजर्स यह ट्रैक कर पाएंगे कि उन्होंने कौन सी रील कब देखी थी।

ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल

Now, you can watch your favourite reels anytime
Now, you can watch your favourite reels anytime

“Watch History” फीचर का इस्तेमाल बेहद आसान है. सबसे पहले Instagram App खोलें और अपने प्रोफाइल पर जाएं। ऊपर दाईं ओर Settings (सेटिंग्स) आइकन पर क्लिक करें। अब Your Activity सेक्शन खोलें। यहां आपको नया Watch History ऑप्शन मिलेगा। इस सेक्शन में आपको आपकी सभी देखी गई रील्स की लिस्ट दिखेगी। यूजर्स चाहें तो इन रील्स को तारीख, हफ्ते या महीने के हिसाब से फ़िल्टर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर कोई वीडियो आप हिस्ट्री से हटाना चाहते हैं तो उसे डिलीट भी किया जा सकता है।

टिकटॉक से ज्यादा एडवांस फीचर

हालांकि TikTok पर यह फीचर पहले से मौजूद है, लेकिन इंस्टाग्राम ने इसमें कई अतिरिक्त सुविधाएँ जोड़ी हैं। इंस्टाग्राम का “Watch History” न सिर्फ तारीख के आधार पर, बल्कि क्रोनोलॉजिकल (पुराने से नए) और रिवर्स क्रोनोलॉजिकल (नए से पुराने) ऑर्डर में भी रील्स को देखने की सुविधा देता है। यूजर्स चाहें तो किसी खास क्रिएटर के नाम से भी रील्स सर्च कर सकते हैं जो कि टिकटॉक में फिलहाल उपलब्ध नहीं है। यह नया सिस्टम न सिर्फ कंटेंट ढूंढना आसान बनाता है, बल्कि इसे और फ्लेक्सिबल भी बनाता है।

रील्स के लिए अन्य नए अपडेट

“Watch History” के साथ ही इंस्टाग्राम ने रील्स को और बेहतर बनाने के लिए कई नए अपडेट भी जारी किए हैं।

Reels Series: अब क्रिएटर्स अपनी रील्स को एक सीरीज के रूप में पब्लिश कर सकते हैं, जिससे दर्शक पूरे विषय को क्रमवार देख सकें।

Picture-in-Picture Mode: इस फीचर के जरिए अब आप रील्स देखते हुए अन्य ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Editing Tools: नए एडिटिंग टूल्स और फिल्टर्स से अब वीडियो क्रिएट करना पहले से ज्यादा आसान हो गया है।

इन सभी अपडेट्स से साफ है कि मेटा अब इंस्टाग्राम को टिकटॉक का मजबूत विकल्प बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इंस्टाग्राम का यह कदम न केवल यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा बल्कि यह दर्शाता है कि एआई और डेटा-ट्रैकिंग का इस्तेमाल अब मनोरंजन के साथ-साथ सुविधा बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...