A woman in grey saree against floral stairs; a couple on the stage wearing red gown and grey suit; a woman wearing brown colour net gown
Who is Zoya Afroz from Emran Hashmi's Taskaree

Summary: जोया अफरोज हैं इंटरनेट की नई सेंसेशन

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ ‘तस्करी: द स्मगलर्ज वेब’ में प्रिया के किरदार से जोया अफरोज ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में करियर शुरू करने वाली जोया मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं।

Who is Zoya Afroz: नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज “तस्करी- द स्मगलर्ज वेब” के चर्चे खूब हो रहे हैं। इसकी एक वजह जहां इमरान हाशमी और इस वेब सीरीज का प्लॉट है, तो वहीं दूसरी ओर इसमें प्रिया नामक कैरेक्टर निभाने वाली जोया अफ़रोज़ की भी खूब तारीफ हो रही है। लोगों ने जोया को नई इंटरनेट सेंसेशन बना दिया है। यह कम लोग ही जानते हैं कि जोया मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं। आइए जानते हैं जोया अफ़रोज़ के बारे में सब कुछ।

नेटफ्लिक्स पर 14 जनवरी 2026 को रिलीज हुई वेब सीरीज़ “तस्करी: द स्मगलर्ज वेब” ने जोया के करियर को नई दिशा दी है। इस सीरीज में वह ‘प्रिया’ के कैरेक्टर में नजर आ रही हैं, जिसने उन्हें रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। कहानी में उनकी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और इमरान हाशमी के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि जोया इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर एंटरटेनमेंट फील्ड तक चर्चा में बनी हुई हैं।

जोया अफरोज का जन्म 10 जनवरी 1994 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था। बहुत कम लोग जानते हैं कि जोया ने महज तीन साल की उम्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने फिल्मों, टीवी शोज और विज्ञापनों में काम किया। उन्होंने मुंबई के आर. एन. शाह हाई स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की और बाद में मीठीबाई कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। 

एक्टिंग के साथ-साथ जोया का रुझान मॉडलिंग और ब्यूटी पेजेंट्स की ओर भी रहा। सिर्फ 18 साल की उम्र में उन्होंने फेमिना मिस इंदौर 2013 का खिताब जीतकर चर्चा में आ गईं। 2021 में ग्लैमआनंद सुपरमॉडल इंडिया प्रतियोगिता में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतकर उन्होंने देश का नाम रोशन किया। इसके बाद उन्हें जापान में आयोजित मिस इंटरनेशनल 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।

जोया अफ़रोज़ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट तेजी से पॉपुलर हो रहा है। शो के प्रमोशन के दौरान वह लगातार फैंस से जुड़ी रहीं और पर्दे के पीछे की खास बातें शेयर करती नजर आईं। उनकी स्टाइल और कॉन्फिडेंस युवा दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।

जोया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म “हम साथ-साथ हैं” से पहचान बनाई थी। इस फिल्म में जोया नीलम कोठारी की बेटी के किरदार में दिखाई दी थीं। उन पर फिल्म का मशहूर गीत राधिका के डैडी’ फिल्माया गया था, जिसने उन्हें खास पहचान दिलाई। इस फिल्म के बाद जोया चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में पॉपुलर हो गई थीं। लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने 2014 में “द एक्सपोज़े” से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद “स्वीटी वेड्स एनआरआई” जैसी फिल्मों और कुछ रीजनल प्रोजेक्ट्स में भी नजर आईं। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी मौजूदगी यह साफ संकेत देती है कि वह बदलते दौर के साथ खुद को ढालने में पूरी तरह सक्षम हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...