The Zoya Factor Movie Review: बॉलीवुड की फैशन दीवा सोनम कूपर ( sonam kapoor ) और सउथ एक्टर दुलकर सलमान ( Dulquer salman ) की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ ( The Zoya Factor ) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ( abhishek sharma ) ने किया है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के साथ ही ये मूवी चर्चा में आ गई थी। तो आइए बिना देर किए जानते हैं फिल्म की कहानी।

कहानी

‘द जोया फैक्टर’ की कहानी की शुरूआत में मुंबई की जोया ( सोनम कपूर ) के जन्म से शुरु होती है। जैसा की ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी की शुरूआत 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में जब भारत की जीत होती है तब जोया का जन्म होता। वहीं फिल्म में सोनम के रियल चाचा यानी एक्टर संजय कपूर ने फिल्म में उनके पिता का किरदार निभाया है। मूवी में उनके पिता ( संजय कपूर ) और भाई ( सिकंदर खेर ) बेहद लकी मानते हैं। पिता इसलिए कहते हैं क्योंकि जब ज़ोया का जन्म हुआ था तब इंडिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। तो जब-जब ज़ोया भाई के साथ होती तब-तब वो गली क्रिकेट मे खूब छक्के लगाता। एक समय आता है जब क्रिकेट विश्व कप शुरु होने से पहले जोया को पूरी धूमधाम के साथ बतौर ‘लकी चार्म’ प्रमोट किया जाता है। वह जोया से जोया देवी बन जाती है।इसके बाद सिंपल दिखने वाली इस कहानी में अचानक ही ​ट्विस्ट आ जाता है। अब ऐसे में जोया की ज़िंदगी क्या करवट लेती है और वह क्या फैसला करती हैं यह जानने के लिए आपको सिनेमा घर जाना पड़ेगा।