बॉलीवुड फैशन दीवा सोनम कपूर इन दिनों आपनी आने वाली फिल्म ‘द ज़ोया फैक्टर’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सोनम कपूर के अपोजिट साउथ फिल्मों के हिट एक्टर दुलकर सलमान लीड रोल में हैं। हाल ही में सोनम की अपकमिंग मूवी का पहला गाना ‘लकी चार्म’ रिलीज हुआ है। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। वहीं आज इस फिल्म का नया पोस्ट रिलीज हुआ है। 
सोनम कपूर ने अपनी फिल्म ‘द ज़ोया फैक्टर’ के नए पोस्ट को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही सोनम ने लिखा— You got charmed by her luck first, now are you ready to be charmed by the new love anthem!? Our new song KAASH from #TheZoyaFactor, out tomorrow@dulQuer #AbhishekSharma @Pooja__Shetty @aartims @foxstarhindi @Ad_labsFilms @Imangadbedi @sikandarkher @ZeeMusicCompany @anujachauhan। बता दें कि इसके साथ ही सोनम और दुलकर सलमान की फिल्म ‘द ज़ोया फैक्टर’ का दूसरा गाना ‘काश’ कल रिलीज होने जा रहा है। 
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक ऐसी लड़की पर बेस्ड है जो इंडियन क्रिकेट टीम के लिए गुडलक बनकर आती है। क्रिकेट टीम से लेकर हर कोई फिल्म में सोनम को अपनी जीत के लिए लकी चार्म मानते हैं। ​इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं और फॉक्स स्टार हिंदी इसे प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।