सोनम कपूर ‘ब्‍लाइंड’ से ओटीटी पर कर रही हैं डेब्‍यू: Sonam Kapoor OTT Debut
Sonam Kapoor OTT Debut from Blind

Sonam Kapoor OTT Debut: फैशनिस्टा सोनम कपूर यूं तो किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती हैं। फिर चाहे वो अचानक से उनकी शादी की खबर हो या उनके मां बनने की खबर। हाल ही में ब्रिटेन में किंग चार्ल्‍स के कोरोनेसन में उनका स्‍पीच देना। अब जल्‍द ही सोनम एक बार फिर से पर्दे पर आने की वजह से खबरों में छाई हैं। आपको बता दें सोनम कपूर जल्‍द ही ओटीटी पर ‘ब्‍लाइंड’ मूवी से डेब्‍यू करने वाली हैं। बॉलीवुड की अन्‍य कलाकारों की तरह सोनम भी ओटीटी की तरफ रूख कर रही हैं। उनकी आने वाली फिल्‍म ‘ब्‍लाइंड’ में उनके साथ पूरब कोहली, लिलेट दुबे और विनय पाठक मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्‍म को शोम मखीजा ने ने डायरेक्‍ट किया है। सुजॉय घोष ने फिल्‍म को प्रोड्यूस किया है।

ब्‍लाइंड ऑफिसर बनीं सोनम कपूर

‘नीरजा’ में दमदार अभिनय का परिचय दे चुकी सोनम एक बार फिर महिला प्रधान मूवी में नजर आने वाली हैं। उनकी ओटीटी पर आने वाली फिल्‍म ‘ब्‍लाइंड’ में वे एक पोलीस ऑफिसर की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्‍म में वे सीरियल किलर को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आएंगी। फिल्‍म की खास बात ये हैं कि फिजिकली एबल पोलीस ऑफिसर जिसे दिखाई नहीं देता वो किलर को पकड़ने का काम कर रही हैं। सोनम इस किरदार को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। सोनम बेटे के जन्‍म के बाद इस प्रोजेक्‍ट से वापस पर्दे पर धमाकेदार वापसी की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने भी दहाड़ सीरीज में पोलिस आफिसर की भूमिका निभाई थी। ये कहा जा सकता है कि ओटीटी पर एक्‍ट्रेसेज को चैलेंजिंग किरदार निभाने के मौके मिल रहे हैं।

कोरियन फिल्‍म का रीमेक है फिल्‍म

आजकल दर्शकों को कोरियन फिल्‍में और सीरीज काफी पसंद आ रही हैं। ऐसे में इन फिल्‍मों का हिंदी रीमेक दर्शकों को उत्‍साहित कर रहा है। सोनम कपूर की आने वाली फिल्‍म ‘ब्‍लाइंड’ इसी नाम की कोरियन फिल्‍म का रीमेक है। सोनम कपूर बेटे के जन्‍म के बाद से अपनी वापसी की तैयारी कर रही हैं। इसके पहले सोनम जोया अख्‍तर की ‘द जोया फैक्‍टर’ में मुख्‍स किरदार में नजर आईं थीं। हालांकि आखिरी बार वे 2020 में ‘एके वर्सेज एके’ में कैमियो में नजर आईं थीं।

यह भी देखे-तलाक से टूटी फिर किया खुद से प्यार, अब दूसरी शादी करेंगी वाहबिज दोराबजी: Vahbiz Dorabjee Painful Divorce

कब और कहां होगी रिलीज

सोनम को इस दमदार किरदार में फैंस जल्‍द ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। ‘ब्‍लाइंड’ 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। जियो सिनेमा ने हाल ही में दर्शकों को इस साल बेहतरीन और एक सक बढकर एक कंटेंट दिखाने का अनाउंसमेंट किया था। इसके चलते ही पिछले कुछ समय में जियो सिनेमा पर बेहतरीन नई सीरीज और फिल्‍मों की स्‍ट्रीमिंग की जा रही है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...