तलाक से टूटी फिर किया खुद से प्यार, अब दूसरी शादी करेंगी वाहबिज दोराबजी: Vahbiz Dorabjee Painful Divorce
Vahbiz Dorabjee Painful Divorce

Vahbiz Dorabjee Painful Divorce: वाहबिज दोराबजी टेलीविजन इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हैं और हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपनी शादीशुदा जिंदगी में एक्ट्रेस ने कई सारी मुश्किलों का सामना किया है। पहले पति से तलाक के बाद अब एक्ट्रेस अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए मूव ऑन करना चाहती हैं। खबर आ रही है कि अब जल्द ही दूसरी शादी करने का प्लान बना रही हैं।

पर्सनल जिंदगी पर एक्ट्रेस का खुलासा

प्यार की ये कहानी फेम वाहबिज दोराबजी अपनी पर्सनल जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब हाल ही में उन्हें एक इंटरव्यू के दौरान तलाक के बाद अपनी बिखरी हुई जिंदगी और उसके बाद में फोन पर बात करते हुए देखा गया।

विवियन से हुआ था तलाक

वाहबिज दोराबजी की पहली शादी साल 2013 में विवियन डिसेना के साथ हुई थी और साल 2017 में यह अलग हो गए थे। 2021 में इन दोनों ने तलाक ले लिया जिसके बाद विवियन ने दूसरी शादी कर ली और एक्ट्रेस अभी भी सिंगल है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि तलाक के बाद उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। लेकिन अब वह नई ज़िंदगी की शुरुआत करते हुए दूसरी शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

तलाक के बाद टूट गई थी एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने बताया कि विवियन से तलाक होने के बाद में बुरी तरह से टूट गई थी। हालांकि, मुझे ही खुद को संभालना था और टूटे हुए हिस्सों को जोड़ना था। इसमें मुझे परिवार और दोस्तों ने बहुत मदद की और काम के अलावा मुझे दूसरी चीजों में व्यस्त रखा। इस दौरान मैंने खुद से प्यार करना सीखा। अब मैं अपना पैसा कमा रही हूं और खुद के पैरों पर खड़ी हुई हूं और यह मुझे बहुत कॉन्फिडेंस देता है।

दूसरी शादी करेंगी वाहबिज

एक्ट्रेस ने बताया कि एक शादी नहीं चली इसका मतलब यह नहीं है कि मैं दोबारा प्यार नहीं करूंगी। मैं दूसरी शादी जरूर करूंगी और यह तो तय है लेकिन फिलहाल इस बारे में बात करने के लिए कुछ भी नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि पॉजिटिव चीजों के बारे में सोचेंगे तो अच्छी चीजें अपने आप होने लगती है। मैं अपने प्यार को दूसरा मौका देने जा रही हूं क्योंकि मैं इसे डिजर्व करती हूं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...