एक समय में टीवी के फेमस कपल रह चुकें विवियन डिसेना और वाहबिज ने 2016 में एक-दूसरे को तालाक देनें का फैसला किया था। शादी के बंधन में बंधने के तीन साल बाद ही दोनों के बीच अनबन होनी शुरू हो गई थी। लेकिन फिर भी शुरूवाती तनाव में दोनों ने अलग रहकर टूटे रिश्ते को एक और मौका देने की कोशिश की थी. लेकिन 2017 में विवियन ने कंफर्म किया कि इस रिश्ते में सुधार का कोई चांस नहीं है. इसलिए कपल ने तलाक लेने का फैसला किया।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब इनके तालाक में एलिमनी का कुछ विवाद बीच में आ रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विवियन और वाहबिज के बीच एलिमनी को लेकर विवाद चल रहा है. कहा जा रहा है कि वाहबिज ने एक्टर से 2 करोड़ के गुजारे भत्ते की डिमांड की है…

वाहबिज ने नाराज होते हुए कहा- ”मैं इस तरह के रिएक्शन से हैरान हूं जैसे हम तलाक लेने वाले पहले सेलेब्रिटी कपल हो. लोग एलिमनी को लेकर इतने आश्चर्यचकित क्यों हैं?” वाहबिज का कहना है कि ये फेज उन दोनों के लिए ही कठिन है.

बकौल वाहबिज, “यह बहुत मुश्किल है. हम पहले से ही अपने जीवन में बहुत कुछ चीजों से गुजर रहे हैं. हम दोनों ने ये स्वीकार किया है कि हमारा तलाक हो रहा है और हम जीवन में आगे बढ़ रहे हैं. हम दोनों एक दूसरे पर कीचड़ नहीं उछालना चाहते हैं. इसलिए इस तरह की अफवाहें अजीब लगती हैं.”
